भरतपुर & करौली

भरतपुर

  • बयाना को कब्रगाहो का शहर कहा जाता है |
  • राजस्थान में सहकारी क्षेत्र का पहला जीवाणु खाद कारखाना भरतपुर में नैफेड द्वारा लगाया गया है |
  • बयाना के किले को भीमलाट नमक प्रसिद्ध यज्ञ स्तम्भ स्थित है | भीमलाट को राजस्थान की कुतुबमीनार कहा जाता है

करौली

  • करौली की पहाडियों की तलहटी में हनुमान पुत्र मकरध्वज का मंदिर एवं गुमब्द है | यह मंदिर भारत का एक मात्र मकरध्वज का मंदिर है |
  • हरसुख विलास उद्यान – करौली में स्थित सफेद चन्दन का उद्यान |
  • कुंवर मदन सिंह – करौली राज्य में खाड़ी प्रचार , गौ सेवा और राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के वास्तविक जन्मदाता |
  • गढ़मोरानादौती तहसील में स्थित गढ़मोरा को मंदिरों की नगरी कहा जाता है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *