कंप्यूटर के टॉप 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Computer 100 Questions and Answers

कंप्यूटर के टॉप 100 महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q1. एमएस एक्सेल में, …………… पंक्ति और स्तम्भ का प्रतिच्छेद होता है । ?
Ans. सेल (Cell)
Q.2 कम्प्युटर के कीबोर्ड पर प्रत्येक करेक्टेर का एक ASCII मूल्य होता है जिसका पूरा नाम है ?
Ans. American Sdard Code for Information Interchange
Q.3 जब ईमेल भेजा जा रहा हो …………. संदेश की सामाग्री का वर्णन करती है।
Ans.विषय (subject)
Q.4 डिजिटल सिस्टम मे सबसे छोटा यूनिट कोनसा है?
Ans. बिट


Q.5 Internet पर computer को विशिष्ट रूप से पहचान करने मे उपयोगी है:?
Ansआईपी पता
Q.6 ईमेल सर्विस प्रोवाइडर (service provider) नहीं है?
Ans. जावास्क्रिप्ट मेल
Q.7 ………………कम्प्यूटिंग अनुप्रयोगो ओर सेवाओ को वर्चुअलाइज्ड संसाधनो का उपयोग कर एक वितरित नेटवर्क पर चलने वाले को दर्शाता है।
Ans.डिस्ट्रीब्यूटेड (Distributed)
Q.8 एक पावरपोईंट प्रस्तुति मे :- ?
Ans.मूवी क्लिप ओर ध्वनि क्लिप दोनों ही डाली जा सकती है
Q.9 …………एक खोज उपकरण है जो की internet से अपने स्वयं के परिणाम का उत्पादन करने के लिए किसी अन्य सर्च इंजिन के डाटा का उपयोग करता है।
Ans.मेटासर्च इंजिन
Q.10 विडियो को कोम्प्रेस्स (compress) करने के लिए प्रयोग होता है ?
Ans.MPEG
Q.11 …………….चित्र, एनिमेशन एवं विभिन्न टेक्स्ट स्टायलस को जोड़कर एक यूजर इंटरैक्टिव वेबपेज मे बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Ans.जावा एप्लेट
Q.12. मॉडेम से संबंधित है :
Ans. मॉड्युलेशन (Modulation) ओर डीमॉड्युलेशन (Demodulation)
Q.13 एक असेंबली (assembly) भाषा मे इस्तेमाल किया प्रतीक क्या कहलाता है?
Ans.निमोनिक्स (Mnemonics)
Q.14 यह देखने, परिवर्तन, ओर अलग अलग तरीको से डाटा का विश्लेषण करने के लिए एक डेटाबेस ऑब्जेक्ट है :
Ans.क्वेरी (Query)
Q.15 .HTML क्या बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
Ans. वेब पृष्ठ
Q.16 सेविंग की प्रक्रिया है – मेमोरी से स्टोरेज माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
Q.17 डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है – सब डाइरेक्टरी
Q.18 C.A.D. का तात्पर्य है – कंप्यूटर एडेड डिजाइन
Q.19 असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
Q.20 भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन
Q.21 उस नेटवर्क टोपोलॉजी का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश
Q.22 ओरेकल है – डाटाबेस सॉफ्टवेयर
Q.23 वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल
Q.24 विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है – ARPANET
Q.25 लिनक्स एक उदाहरण है – ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का
Q.26 पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग
Q.27 सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है – कंट्रोल यूनिट
Q.28 ALU का पूरा नाम क्या है? – Arithmetic Logic Unit
Q.29 कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
Q.30 माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप
Q.31 कम्प्यूटर एक —— मशीन है
Ans. इलेक्ट्रॉनिक


Q.32 आधुनिक कम्प्यूटर में मैमोरी की सबसे बड़ी इकाई है
Ans. गीगाबाईट (गीगाबाईट से बड़ी इकाई टेराबाईट)
Q.33 बिट व बाइट में सम्बन्ध हैं
Ans. 8 बिट की एक बाइट होती है
Q.34 200 एमबी या 720 एमबी की क्षमता वाले डिस्कों का उत्पादन सोनी कॉरपोरेशन द्वारा किया जाता है –
Ans. हाई एफ डी डिस्क
Q.35 —— जो आंकड़ा हेतु मार्ग प्रदान करता है जो प्रणालीगत अवयवों को जोड़ता है ?
Ans. सिस्टम लाइन्स
Q.36 बाइनरी नम्बर सिस्टम कितने अंकों पर आधारित है?
Ans. 2 (0 और 1)
Q.37 4 बिट से बने Code को क्या कहते हैं?
Ans. Nibble
Q.38 स्टोरेज डिवाइस की क्षमता को सामान्यत: किस में मापा जाता है –
Ans. बाइट्स
Q.39 की-बोर्ड के जिन बटनों पर तीर का निशान होता है उन्हें कहते हैं ?
Ans. एरो कीज़
Q.40 की-बोर्ड किस तरह का उपकरण (डिवाइस) हैं ?
Ans. इनपुट ( माउस, स्कैनर, लाइटपेन, माइक एवं जॉयस्टीक भी इनपुट उपकरण हैं)
Q.41 एक पोइंटिंग डिवाइस के रूप में जाना जाता है ?
Ans. माउस
Q.42 की-बोर्ड में उन कीज़ को क्या कहते हैं, जिन्हें शुरू (on) या बन्द (off) किया जा सकता है ?
Ans. टॉगल कीज (कैप्स lock , Num lock, स्क्रॉल lock )
Q.43 की बोर्ड के जिन बटनों पर 0 व 9 लिखे होते हैं, उनको —— कहते हैं ?
Ans. न्यूमैरिक
Q.44 शॉर्टकट तैयार करने के लिए फंक्शन कीज के अलावा किन कुंजियों का प्रयोग किया जाता है -?
Ans. कॉम्बिनेशन कीज
Q.45 —— एक लाइट सेंसिटिव कलम के जैसा उपकरण है ?
Ans. लाइट पेन
Q.46 लेजर प्रिंटर एक —— प्रकार का प्रिंटर है ?
Ans. नॉनइम्पेक्ट
Q.47 मॉनीटर पर नजर आने वाले आउटपुट को कहा जाता है ?
Ans.सॉफ्टकॉपी
Q.48 प्रिंटर पर आने वाली कॉपी को कहा जाता है ?
Ans. हार्डकॉपी
Q.49 डीपीआई का मतलब हैं -?
Ans.डॉट्स पर इंच (Dot per inch)
Q.50 मॉनीटर का प्राथमिक उपयोग है -?
Ans.यूजर को सूचना दिखाना
Q.51 कौन-सी युक्ति 2 GB आंकड़े संग्रहित करने हेतु प्रयोग में नही लायी जा सकता है ?
Ans. CD (Compact Disk)
Q.52 किस युक्ति का प्रयोग प्रत्यक्ष रूप से इनपुट प्रिंटड के रूप में किया जाता है ?
Ans. OCR , MICR , BCR
Q.53 कौनसी प्राइमरी मैमोरी है -?
Ans.रैम (अस्थाई मैमोरी)
Q.54 गोलाकार हिस्से का नाम क्या है, जिस पर संग्रहण माध्यम पर डेटा को लिखा जाता है ?
Ans. Track
Q.55 —– एक बदलने योग्य स्टोरेज उपकरण है जिसमें बड़ी मात्रा मे जानकारी स्टोर की जाती है ?
Ans.सुपर डिस्क
Q.56 रैम से बार बार एक्सेस की जाने वाली सूचना को स्टोर करने के लिए किसका इस्तेमाल होता है ?
Ans. कैश मैमोरी
Q.57 कौन से घटक को डेटा संग्रह में प्रयोग किया जाता है ?
Ans. मैमोरी
Q.58 कौनसा-सा डेटा संसाधन इकाई है ?
Ans.Control Unit (CU)
Q.59 —– डेटा आवश्यकताओं का अनुमान करते हुए हार्ड डिस्क के निष्पादन में सुधार करता है -?
Ans. डिस्क केचिंग
Q.60 कम्प्यूटर में डिस्क कहॉं रखी जाती है?
Ans. डिस्क ड्राइव में
Q.61 कम्प्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है ?
Ans. साउंड कार्ड
Q.62 किसको पोर्टेबल computer माना जा सकता है ?
Ans. Laptop,Notebook
Q.63 माइक्रोप्रोसेसर में दो मौलिक घटक होते हैं ?
Ans.कंट्रोल यूनिट एवं अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
Q.64 कम्प्यूटर को बनाने वाले फिजिकल कम्पोनेन्ट्स को कहते हैं -?
Ans. हार्डवेयर

Q.65 किसी भी संगणक का मस्तिष्क होता है?
Ans. CPU= Central Processing Unit
Q.66 —– को मेन बोर्ड या मदर बोर्ड भी कहा जाता है ?
Ans.System Board
Q.67 यदि आप किसी एक फाइल के विभिन्न संस्करणो को पता (टैक) करना चाहते हैं तो किस फीचर का आप प्रयोग करते हैं ?
Ans. Version
Q.68 डीवीडी किसका उदाहरण है ?
Ans.सॉलिड स्टेट स्टोरेज डिवाइस
Q.69 एक प्रकार का हैंडहेल्ड कंप्यूटर होता है?
Ans. पी. डी. ए. (Personal Digital Assistent)
Q.70 कौन-सा मैग्नेटिक टेप संग्रहण पद्धति का एक प्रकार नहीं है?
Ans. कॉम्पैक्ट डिस्क
Q.71 किसी ऑब्जेक्ट के गुण (properties) का पता लगाने हेतु माउस टेकनिक का प्रयोग है ?
Ans. Right Clicking
Q.72 कौन सी Key वर्तमान में चल रही Application के मध्य चयन करने के लिये दबाई जाती है ?
Ans. Alt+Tab
Q.73 किसी शक्तिशाली माइक्रो कम्प्यूटर में प्रयुक्त घड़ी की गति को मापने की इकाई है ?
Ans. Giga Hz (गीगा हट्र्ज)
Q.74 Blu-ray disc की धारण क्षमता के विस्तार की सीमा ———— है ?
Ans. 25GB से 50 GB
Q.75 वे Computer जो अंकों पर कार्य करते है वे ………….. कहलाते है ?
Ans. Digital Computer
Q.76 Computer का जनक कौन माना जाता है ?
Ans. चालर्स बैवेज
Q.77 प्रथम पीढ़ी के Computers आधारित थे ?
Ans.वेक्यूम ट्यूब पर
Q.78 mouse कोन सा डिवाइस है ?
Ans. इनपुट डिवाइस
Q.79 पहला भारतीय सुपर कम्प्यूटर का Example है ?
Ans. Param 8000
Q.80 USB से क्या तात्पर्य है ?
Ans. Universal Serial Bus
Q.81 Megnetic tab होती है ?
Ans. Erasable,Reusable and Durable
Q.82 File System कौन-कौन से हैं?
Ans. FAT,FAT-32 And NTFS
Q.83 Full form of FAT? (Junior Accountant Exam -2016)
Ans. File Allocation Table
Q.84 Image Format है ?
Ans. PNG,TIFF,JPEG,JPG , BMP
Q.85 Full form of NTFS ?
Ans. New Technology File System.
Q.86 Full form of PNG ?
Ans. Portable Network Graphics.
Q.87 Full form of JPG ?
Ans. Joint Photograph Group
Q 88 Full form of JPEG ?
Ans. Joint Photograph Expert Group.
Q.89 Full form of TIFF ?
Ans. Tagged Image File Format
Q.90 Full form of PDF ?
Ans. Portable Document Format .
Q.91 Full form of URL ?
Ans. Uniform Resource locator.
Q.92 Full form of LAN ?
Ans. Local Area Network
Q.93 Full form of MAN ?
Ans. Metropolitan Area network
Q.94 Full form of WAN ?
Ans. Wide Area Network
Q.95 Full form of PAN ?
Ans. Personal Area Network
Q.96 Full form of CAN ?
Ans. Campus Area Network
Q.97 Full form of BAN ?
Ans . Body Area Network
Q.98 Full form of SAN ?
Ans. Storage Area Ne

Q.99 hyperlink कमांड के लिए  शॉर्टकट कुंजी क्या क्या है

ans. Ctrl+k

Q.100 सेलेक्टेड लाइन को डबल अंडरलाइन करने के लिये किस कुंजी का  प्रयोग  किया जाता है

Ans. CTRL+SHIFT+D
100 कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर , 100 कंप्यूटर प्रश्न और उत्तर पीडीएफ , Computer 100 Questions and Answers

सुबह 7 बजे से पहले ये 7 कार्य अवश्य करें | नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण