सिरोही & पाली

पाली

फिरोजशाह दितीय – विक्रम संवंत की 13 वीं सदी के प्रसिद्ध मुसलमान शासक  ये नसीरुद्दीन के नाम से प्रसिद्ध हुए | गजनी से मक्का जाते समय इन्होने पाली में लूटपाट की | इन्होने पाली में अपना झंडा गाड़ा था जिसे वर्तमान में बादशाह का झंडा कहा जाता है | बहियों में अंग-भंग हुए घायलों की सख्या की गिनती करते हुए इस युद्ध को लाखा-झवर की संज्ञा दी गई थी |

सिरोही

  • माउंट आबू में सेव की खेती राज्य में सर्वप्रथम आरम्भ हुई |
  • गुरुशिखर की उंचाई 1722 मी. है परन्तु इस चोटी के ऊपर दत्तात्रेऋषि का 5 मीटर ऊंचा मंदिर बना हुआ है जिसे जोड़ने के बाद गुरुशिखर की ऊंचाई 1727 मानी जाती है |
  • पूर्वी सिरोही की तीव्र ढाल वाली पहाड़ियाँ भाकर है उदयपुर की तश्तरीनुमा पहाड़ियाँ है हजो गिरवा के नाम से प्रिसद्ध है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *