वाच्य परिवर्तन हिंदी व्याकरण -2

वाच्य परिवर्तन हिंदी व्याकरण -2

निम्नलिखित वाक्यों का निर्देशानुसार वाच्य-परिवर्तन बताइए

Q.1) नेहा ने पानी पीया (कर्मवाच्य)

a) नेहा से पानी पीया नहीं जाता
b) नेहा द्वारा पानी पिया गया

Q.2) लड़कों के द्वारा खूब पढ़ा गया | (कर्तृवाच्य)

a) लड़कों ने खूब पढ़ा |
b) लड़कों से खूब पढ़ा नहीं जाता |

Q.3) मालिन माला बनाती है | (कर्मवाच्य)

a) मालिन से माला नहीं बनायी जाती |
b) मालिन के द्वारा माला बनाई जाती है |

Q.4) उल्लू रात को जगते हैं | (भाववाच्य)

a) उल्लू से रात को जगा जाता है |
b) उल्लू के द्वारा रात को जगा जाता है |

Q.5) मीरा द्वारा दूध पीया गया | (कर्तृवाच्य)

a) मीरा से दूध पीया जाता है |
b) मीरा ने दूध पीया |

Q.6) अब घूमें | (भाववाच्य)

a) अब हमारे द्वारा घूमा जाए |
b) अब घूमा जाए |

Q.7) रेखा बच्चों को पढ़ाती है | (कर्मवाच्य)

a) रेखा के द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाता है |
b) रेखा से पढ़ाया नहीं जाता है |

Q.8) बच्चों ने साइकिल चलाई (कर्मवाच्य)

a) बच्चों के द्वारा साइकिल चलाई गई |
b) बच्चों से साइकिल चलाई नहीं जाती है |

Q.9) मोहन के द्वारा खाना खाया जाता है | (कर्तृवाच्य)

a) मोहन से खाना खाया जाता है |
b) मोहन खाना खाता है |

Q.10) ईशा नहीं पढ़ती है | (भाववाच्य)

a) ईशा से पढ़ा नहीं जाता |
b) ईशा द्वारा पढ़ा जाता है |

वाच्य परिवर्तन हिंदी व्याकरण – 1

वाच्य परिवर्तन हिंदी व्याकरण –  3

वाच्य परिवर्तन हिंदी व्याकरण हिंदी नोट्स




अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक(Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *