राजस्थान का एकीकरण

princely states of rajasthan

एकीकरण का समय

18 मार्च 1948 से 1 नवंबर 1956

8 वर्ष 7 माह 14 दिन का समय लगा |

राजस्थान में आजादी के समय 19 (उन्नीस) रियासते की 3 (तीन) ठिकाने और 1 (एक) केंद्र शासित प्रदेश अजमेर-मेरवाड़ा था।

एकीकरण के चरण

प्रथम चरण – मत्स्य संघ द्वितीय चरण – पूर्व राजस्थान संघ तृतीय चरण – संयुक्त राजस्थान चतुर्थ चरण – वृहत राजस्थान पंचम चरण – संयुक्त वृहत राजस्थान षष्ठम चरण – राजस्थान संघ सप्तम चरण – राजस्थान

प्रथम चरण – मत्स्य संघ 18 मार्च 1948

रियासतें एवं ठिकाने – अलवर भरतपुर धौलपुर करौली नीमराना ठिकाना

द्वितीय चरण – पूर्व राजस्थान संघ तिथि – 25 मार्च 1948 रियासतें एवं ठिकाने – टोंक (ठिकाना—लावा), बूंदी, कोटा, झालावाड़, शाहगढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा (ठिकाना—कुशलगढ़) और किशनगढ़।

Cloud Banner

तृतीय चरण – संयुक्त राजस्थान तिथि – 18 अप्रैल 1948 रियासत – उदयपुर रियासत राजधानी – उदयपुर

चतुर्थ चरण – वृहत राजस्थान

तिथि – 30 मार्च 1949 रियासतें एवं ठिकाने – संयुक्त राजस्थान में जयपुर जोधपुर जैसलमेर बीकानेर रियासतें शामिल।

Cloud Banner

तिथि – 15 मई 1949 रियासतें – वृहद राजस्थान और मत्स्य संघ

पंचम चरण – संयुक्त वृहत राजस्थान

षष्ठम चरण – राजस्थान संघ

Rajasthan

तिथि – 26 जनवरी 1950 रियासतें एवं ठिकाने – संयुक्त वृहद राजस्थान एवं सिरोही

Cloud Banner

तिथि – 1 नवम्बर 1956 अजमेर-मेरवाड़ा, आबू-देलवाड़ा व मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का सुनील टप्पा गाँव 

सप्तम चरण – राजस्थान

राजस्थान के प्रमुख किले 

Up Next