पद परिचय हिंदी व्याकरण – 3

पद परिचय हिंदी व्याकरण – 3

निम्नलिखित वाक्य में रेखांकित पद का परिचय सामने दिया गया है | सही पद – परिचय के सामने “सही” और गलत पद – परिचय के सामने गलत पर निशान लगाइए –

Q.1) क्या मैं आगरा जाऊँ ? (अन्य पुरुष)

a) सही
b) गलत

Q.2) गाँधी जी अहिंसा  का पालन करते थे |(जातिवाचक संज्ञा)​

a) सही
b) गलत

Q.3) कछुआ धीरे – धीरे  चलता है | (रीतिवाचक क्रियाविशेषण)

a) सही
b) गलत

Q.4) प्रतिदिन कसरत करना  एवं  संतुलित आहार लेना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है | (समुच्चय बोधक अव्यय)

a) सही
b) गलत

Q.5) सीमा विश्वास के योग्य है | (व्यक्तिवाचक संज्ञा)

a) सही
b) गलत

Q.6) हम बग़ीचे में गए | (मध्यम पुरुषवाचक, सर्वनाम)

a) सही
b) गलत

Q.7) चोट के कारण रोहित खड़ा भी नहीं हो पा रहा | (समुच्चयबोधक अव्यय)

a) सही
b) गलत

Q.8) यह वेदांत की पुस्तक है | (सार्वनामिक विशेषण)

a) सही
b) गलत

Q.9) अर्पित पहली कक्षा में पढ़ता है | (निश्चित संख्यावाचक विशेषण)

a) सही
b) गलत

Q.10) गोलू ने उसे मारा | (अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम)

a) सही
b) गलत

Q.11) नीलम पत्र लिखती है | (व्यक्तिवाचक संज्ञा)

a) सही
b) गलत

Q.12) राम बहुत शैतान लड़का है | (गुणवाचक विशेषण)

a) सही
b) गलत

Q.13) मेघा और हम मेला देखने गए | (उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम)

a) सही
b) गलत

Q.14) हमारे विद्यालय के पीछे खेल का मैदान है | (संबंधबोधक अव्यय)

a) गलत
b) सही

Q.15) शालू और तरुण भाई – बहन हैं | (समुच्चयबोधक अव्यय)​

a) सही
b) गलत

Q.16) सभी लड़कियाँ खाती हैं जबकि रेखा बचाती है | (संबंधबोधक अव्यय)

a) सही
b) गलत

Q.17) अरे ! यह क्या हो गया ? (विस्मयादि बोधक अव्यय)

a) सही
b) गलत

Q.18) ट्रेन समय से पहले आ गई (स्थानवाचक संबंधबोधक अव्यय)

a) सही
b) गलत

Q.19) राम जोर – जोर से रो रहा है | (परिमाणवाचक क्रियाविशेषण)

a) सही
b) गलत

Q.20) क्षितिज को मिठाई  दी  |   (  सकर्मक क्रिया ,एकवचन ,स्त्रीलिंग)

a) सही
b) गलत

पद परिचय हिंदी व्याकरण – 1                  पद परिचय हिंदी व्याकरण – 2

पद परिचय हिंदी व्याकरण




अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक(Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *