Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams 11

hndi grammer in hindi

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(491) जिस तर्क का कोई जवाब न हो

(A)जोरदार
(B)तीखा
(C)सटीक
(D)अकाट्य
Answer- (D)

(492) ऐसा रोग जिसका उपचार संभव न हो

(A)अरोगी
(B)अतिरोगी
(C)विरोगी
(D)असाध्य
Answer- (D)

(493) ताजमहल …. का अदभुत नमूना है।

(A)शिल्पकला
(B)मूर्तिकला
(C)चित्रकला
(D)स्थापत्यकला
Answer- (D)

(494) उदयशंकर भट्ट हिन्दी साहित्य के प्रमुख …. है।

(A)कहानीकार
(B)निबंधकार
(C)उपन्यासकार
(D)नाटककार
Answer- (D)

(495) रवीन्द्रनाथ टैगोर का नाम सांस्कृतिक एवं ….जगत में सदा अविस्मरणीय रहेगा।

(A)दर्शन
(B)संगीत
(C)साहित्यिक
(D)चित्रकला
Answer- (C)

(496) अनथक परिश्रम और सतत….से व्यक्ति सफलता की चरम सीमा को पा लेता है।

(A)व्यवसाय
(B)अध्यवसाय
(C)समवाय
(D)संकाय
Answer- (B)

(497) केवल पुस्तकीय ज्ञान छात्रों की मौलिक प्रतिभा का….. नहीं कर सकता।

(A)अमर्ष
(B)उन्मेष
(C)पीयूष
(D)प्रत्यूष
Answer- (B)

(498) देवानन्द की काम के प्रति लगन और निष्ठा….है।

(A)दयनीय
(B)अनुकरणीय
(C)शोभनीय
(D)हास्यास्पद
Answer- (B)

(499) कमल का …. सौन्दर्य भँवरे को ही आकर्षित कर सकता है, भैंसे को नहीं।

(A)सौम्य
(B)रम्य
(C)सौरभ
(D)सुकुमार
Answer- (C)

(500) विज्ञान ने ऐश्वर्य के साधन सुलभ करा दिए है, परन्तु संवेदनशीलता दिन-प्रतिदिन ….होती जा रही है।

(A)दुर्गम
(B)दुर्लभ
(C)विलम्ब
(D)अलभ्य
Answer- (B)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(501) विश्व में … की ही प्रधानता है।

(A)ज्ञान
(B)धर्म
(C)कर्म
(D)वाणी
Answer- (C)

(502) वैज्ञानिकों ने अब जीवों में…..गुणों का समावेश करने की क्षमता प्राप्त कर ली है।

(A)आनुपातिक
(B)आनुश्राविक
(C)आनुषंगिक
(D)आनुवंशिक
Answer- (D)

(503) रामायण और महाभारत का समय…… हो गया, पर ये ग्रन्थ अभी तक नए हैं।

(A)अतीत
(B)अभिभूति
(C)आविनीत
(D)कालातीत
Answer- (D)

(504) पिता ने पुत्र के प्रणाम का उत्तर…. में दिया।

(A)अभिवादन
(B) अवनीश
(C)बख्शीश
(D)स्नेहाशीष
Answer- (D)

(505) अपने जीवन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए तुम्हें….परिश्रम करना पड़ेगा।

(A)अथाह
(B) अक्षुण्ण
(C)अथक
(D)अपार
Answer- (C)

(506) दैनिक जीवन में जो व्यक्ति ….को स्थान देता है उसकी कलात्मक रूचि का विकास होता है।

(A)शील
(B) सौन्दर्य
(C)स्वार्थ
(D)शक्ति
Answer- (B)

(507) मुगलों की सेनाओं में नर्तकियाँ रणक्षेत्र को भी विलास-भूमि में ….कर देती थी।

(A)परित्यक्त
(B) परिगणित
(C)परिणीत
(D)परिणत
Answer- (D)

(508) सभी धर्मों में….. प्रवणता को महत्व दिया गया है।

(A)आचार
(B) विचार
(C)सत्कार
(D)व्यवहार
Answer- (D)

(509) ज्यों-ज्यों व्यक्ति के अनुभवों में विस्तार होता है, उसके समक्ष नए-नए …..खुलते हैं।

(A)क्षितिज
(B) अन्तरिक्ष
(C)आवरण
(D)ध्वान्त
Answer- (A)

(510) मानव हृदय का जगत …. जगत जैसा नहीं है।

(A)प्रत्यक्ष
(B) परोक्ष
(C)अनुभूत
(D)अदृश्य
Answer- (A)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(511) कर्फ्यू लगने से सारे शहर में…. सन्नाटा छा गया।

(A)निस्तब्ध
(B) शाश्वत
(C)प्रकम्पित
(D)भयावह
Answer- (D)

(512)सरकारी कर्मचारियों को चाहिए कि वे उचित…. से आवेदन करें।

(A)विचार
(B) अधिकारी
(C)प्रकार
(D)माध्यम
Answer- (D)

(513) महात्मा बुद्ध ने लोगों को अहिंसा का ….. दिया।

(A)पाठ
(B) संदेश
(C) शिक्षा
(D)उपदेश
Answer- (D)

(514) इस…..परिस्थिति में आपकी सहायता करना कठिन है।

(A)तीक्ष्ण
(B) कठिन
(C) गंभीर
(D)विषम
Answer- (D)

(515) साहित्यकार की रचना करने की इच्छा…. कहलाती है।

(A)सर्जना
(B)मुमूर्षा
(C)मुमुक्षा
(D)सिसृक्षा
Answer- (A)

(516) गुलामी की प्रथा से…..होकर साहित्यकारों ने अनेक मर्मस्पर्शी कहानियाँ लिखी है।

(A)व्यथित
(B)उत्क्षिप्त
(C)उत्थित
(D)आह्यदित
Answer- (A)

(517) लाखा डाकू को….कराने में जनता ने सहयोग दिया।

(A)कारादंड
(B)कारावास
(C)गिरफ्तार
(D)कैद
Answer- (C)

(518) तुलसी जैसे …. महाकवि विरले ही होते हैं।

(A)अविजेय
(B)अजेय
(C)कालजयी
(D)दिग्विजयी
Answer- (B)

(519) सभ्यता की दौड़ में संवेदनशीलता जैसे मनोवेगों का साथ….छूट जाता है।

(A)स्वतः
(B)सर्वथा
(C)ही
(D)आप
Answer- (A)

(520) योग साधना में….. और शाकाहार का विशेष महत्व है।

(A)अल्पाहार
(B)फलाहार
(C)मिताहार
(D)आहार
Answer- (B)

Hindi Grammar MCQ

(521) विदूषक को देखकर दर्शकों ने …. किया।

(A)परिहास
(B)हास
(C)अतिहास
(D)अट्टहास
Answer- (D)

(522) प्रेमचन्द्र ने अपनी कहानियों द्वारा साहित्य में….पैदा कर दी।

(A)कान्ति
(B)क्रान्ति
(C)तरणी
(D)भुक्ता
Answer- (C)

(523)अतिशय ….. के क्षणों में आँसू अनायास टपक पड़ते हैं।

(A)रहस्य
(B)हर्ष
(C)उत्कर्ष
(D)संघर्ष
Answer- (B)

(524) यदि हमें आगे बढ़ना है, तो उसके लिए …. तो करने ही पड़ेंगे।

(A)प्रयास
(B)चक्कर
(C)कार्य
(D)अनुभव
Answer- (A)

(525) सरकार द्वारा नियुक्त जाँच समिति ने अपना …. जो व्यक्तियों के साक्ष्य और विस्तृत प्रश्नावली पर आधारित सर्वेक्षण है, आज प्रस्तुत कर दिया है।

(A)प्रतिवेदन
(B)अंकेक्षण
(C)परिवाद
(D)आकलन
Answer- (A)

(526) कैसी ….है कि निर्धन और धनी, निर्बल और सबल, युवक और वृद्ध सभी वर्तमान से असंतुष्ट है।

(A)दुविधा
(B)विपत्ति
(C)वेदना
(D)विडम्बना
Answer- (D)

(527) लम्बे समय से लम्बित पड़े मुकदमों को …. के लिए न्यायपालिका को विशेष प्रयत्न करना चाहिए।

(A)निपटाने
(B)निभाने
(C)पूरा करने
(D)सुलझाने
Answer- (A)

(528) जैसे-जैसे अंधेरा…..हमें आगे बढ़ने में कठिनाई होने लगी।

(A)निकलता गया
(B)चढ़ता गया
(C)फैलता गया
(D)आता गया
Answer- (C)

(529) अतः नम्र …. है कि मुझे एक सप्ताह का अवकाश प्रदान किया जाए।

(A)निवेदन
(B)आवेदन
(C)आग्रह
(D)विनय
Answer- (A)

(530) बड़े उद्देश्यों में सफलता…. हमें छोटे स्वार्थों को छोड़ना पड़ता है।

(A)हेतु
(B)कारण
(C)लिए
(D)खातिर
Answer- (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *