common gk question for hindi medium student frequently ask in exam

  1. नर्मदा नदी का उद्गम स्थान कहाँ है – अमरकंटक में
  2. चम्बल, केन, बेतवा किस नदी की महत्वपूर्ण सहायक नदियाँ है– यमुना नदी की
  3. प्रथम बार लोकपाल विधेयक संसद में किस वर्ष में प्रस्तुत किया गया – वर्ष 1968 में 
  4. संविधान की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिये वर्ष 2000 में बनाये गये आयोग के अध्यक्ष कौन थे –श्री एम. एन. वैंकटचलैया
  5. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ की स्थापवना कब की गयी थी –2 अक्टूबर 1958 को
  6. भारत में ‘हरित क्रान्ति’ का आगमन किस योजना के अंतर्गत हुआ – तृतीय पंचवर्षीय योजना
  7. आम की रूमानी प्रजाति कौन-सी है –ऑफ सीजन वैराइटी 
  8. जीवन रक्षक हॉर्मोन्स किस ग्रन्थि से स्रावित होते हैं –एड्रीनल से 
  9. किस गैस को हँसाने वाली गैस कहते हैं? –नाइट्रस ऑक्साइड
  10. पॉवर एल्कोहल किसे कहते हैं –बेंजीन, पेट्रोल तथा एथिल एल्कोहल के मिश्रण को 
  11. नियासिन की कमी से किस रोग की संभावनाएँ होती हैं – पैलाग्रा की
  12. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना कब हुई थी – 1905 में
  13. भारत पर आक्रमण करने वाले किस ईरानी शासक को ‘ईरान का नेपोलियन’ कहा जाता है- नादिर शाह को
  14. किस राज्य के शासक ‘नवाब वजीर’ कहलाते थे- अवध के शासक
  15. एण्डीज पवॅतमाला दक्षिण अमेरिका सबसे ऊँचा चोटी का क्या नाम है – एकांकागुआ
  16. किस गुरु ने विद्रोही मुगल राजकुमार की सहायता धन व मन से की थी- गुरु अर्जुन देव
  17. सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ- मुहम्मद शाह
  18. फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना- सैय्यद बंधु
  19. शिवाजी के समय कितना राजस्व वसूला जाता था – भू-राजस्व का 33%
  20. विट्ठल स्वामी मंदिर – कर्नाटक
  21. सबसे पुराना वाद्य यंत्र कौन सा है — वीणा
  22. मेसेटा का पठार कहाँ स्थित है –स्पेन और पुर्तगाल
  23. एलोरा की गुफाएं कहाँ स्थित है – महाराष्ट्र
  24. बीजागणित के क्षेत्र में अपने विशेष योगदान के लिए किसे जाना जाता है— भास्कर
  25. कौनसा जानवर नित्य एक ही स्थान पर मल त्यागने की प्रवृत्ति रखता है – गैंडा
  26. कौनसा जानवर खड़े-खड़े ही सो लेता है- घोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *