इफ (IF) excel in hindi

इफ (IF)-

आपको बता दें कि एक्सेल में  इफ Function का उपयोग बहुत अधिककिया जाता है। इसका उपयोग किसी दी गयी Condition का चेक करने के लिए किया जाता है। कि वो Condition, TRUE है या FALSE।
इसका Syntax इस प्रकार है-
Syntax: =IF(logical_test, value_if_true, value_if_false)
उदाहरण के लिये एक कंपनी की ये Condition है कि यदि कोई Employee एक दिन में 20,000 से उप्पर की Sale करता है तो Commission के लिये Yes लौटाएं, अन्यथा Commission के लिए No लौटाएं। उदाहरण के लिये, =IF(B2>C2,”Yes”,”NO”)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *