परसेंटेज (Percentage) excel in hindi

परसेंटेज (Percentage)

एक्सेल में  Percentage निकालने के लिए क्या किया जाता है। आइए जानते है। 100 का एक अंश Percentage होता है । इसे निकालने के लिएअ Numerator को Denominator से भाग करके और परिणाम को 100 से गुणा किया जाता है। एक्सेल में Percentage निकालने के लिए क्या Formula लागाया जाता है-

उदाहरण के लिये एक छात्र ने परीक्षा में 700 में से 550 नंबर प्राप्त किये है। हमें छात्र द्वारा प्राप्त किये कुल नम्बरों का Excel में Percentage निकालना है।
तब उसके लिए हम सबसे पहले उस सेल पर क्लिक करेंगेजहां हमको परिणाम चाहिए। फिर  equal sign (=) लगाएंगे, उसके बाद Numerator Number  वाली Cell का Reference देंगे।  फिर slash (/) लगाएंगे उसके बाद Denominator Number वाली Cell का Reference देंगे। कुछ इस प्रकार, =C2/B2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *