बैंकिंग सामान्य ज्ञान




1. भारत का पहला व्यावसायिक बैंक जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्णतः भारतीयों के पास था? – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
2. भारत का सबसे अधिक शाखाओं वाला बैंक – भारतीय स्टेट बैंक
3. पहला भारतीय बैंक, जिसका प्रारंभ पूर्णतया भारतीय पूंजी से हुआ था – पंजाब नेशनल बैंक
4. भारत में कार्यरत निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक – आईसीआईसीआई बैंक
5. जिस ऋण उत्पाद के लिए बैंकों द्वार टीजर ऋण दिए जाते हैं, वह है – आवास ऋण
6. बैंकिंग शब्दावली आई एम पी एस (IMPS) का पूर्ण विस्तार है – इंटरबैंक मोबाइल पेमेंट सर्विस
7. नाबार्ड का मुख्यालय स्थित है – मुंबई
8. भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम है – इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
9. भारतीय रुपए को नई पहचान प्राप्त हुई – 15 जुलाई, 2010 में
10. भारतीय रिजर्व बैंक जिस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए मदद करता है – एक्जिम बैंक
11. निवेश के संदर्भ में A, AA+ और AAA से तात्पर्य है – क्रेडिट रेटिंग
12. ‘CORE’ बैंकिंग सर्विसेज में CORE का पूरा नाम है – Centralized Online Realtime Exchange
13. किस समिति के आधार पर नॉबार्ड को स्थापित किया गया था – शिवरमन समिति
14. विश्व बैंक की ‘उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की’ कहा जाता है – अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
15. SLR का पूरा नाम है – Statutory Liquidity Ratio
16. IPO का पूरा नाम है – Initial Public offering
17. बैंकिंग क्षेत्र जिस क्षेत्र के अंतर्गत आता है, वह है – सेवा क्षेत्र
18. भारत का प्रथम आई.एस.ओ. प्रमाण पत्र वाला बैंक है – केनरा बैंक
19. प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोली – बैंक ऑफ इंडिया
20. वर्तमान समय में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की अध्यक्ष – अरूंधती भट्टाचार्या
21. अल्पकालिक अवधि के लिए रिजर्व बैंक द्वारा कॉमर्शियल बैंकों से जिस ब्याज दर पर नकदी प्राप्त की जाती है उसे कहते हैं – रिवर्स रेपो रेट


22. शेयर बाजार में निवेश करने के लिए खुलवाया जाने वाला अकाउंट – डी-मैट अकाउंट
23. बैंकों के चेकों के संसाधन के लिए प्रयोग किया जाता है – MICR का
24. जिस विदेशी मुद्रा में शीघ्र देशान्तरण की प्रवृत्ति होती है, उसे कहते हैं – गरम मुद्रा (Hot currency)
25. ‘मॉडवैट’ (MODVAT) का संबंध जिस कर से है, वह है – उत्पाद शुल्क
26. कापार्ट CAPART का मुख्यालय स्थित है – नई दिल्ली में
27. राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी? – छठवीं
28. विश्व बैंक का मुख्यालय स्थित है – वाशिंगटन
29. अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति-पत्र को कहा जाता है – ट्रेजरी बिल
30. शून्य आधारित बजटिंग का अर्थ है – हर वर्ष बजटिंग शून्य से आरम्भ होती है।
हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें – सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर व सरकारी नौकरी के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें