वर्ष ईसवी सन् 1993 में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

वर्ष ईसवी सन् 1993 में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

यह पन्ना ग्रेगोरी कलैण्डर के वर्ष ईसवी सन् 1993 का है।



जिसका समकालीन वर्ष (लगभग) विक्रमी संवत के अनुसार 2050 है और राष्ट्रीय शाके के अनुसार 1915 है।

वर्ष ईसवी सन् 1993 में घटी महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

  • 1 जनवरी – चेकोस्लोवाकिया का दो स्वतंत्र गणराज्यों- चेक एवं स्लोवाक के रूप में विभाजन।
  • 3 जनवरी – अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश एवं रूस के राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन द्वारा ‘स्टार्ट द्वितीय’ संधि पर हस्ताक्षर किया गया।
  • 20 जनवरी – बिल क्लिंटन द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार गहन।
  • 23 जनवरी – इराक ने अमेरिकी लड़ाकू विमानों पर विमानभेदी तोपों से हमले का आरोप ग़लत बताते हुए युद्धविराम का पालन करने की घोषणा की।
  • 24 जनवरी – सोमालिया में अमेरिकी सैनिकों के साथ संघर्ष में तीन व्यक्ति मारे गये और अनेक घायल हो गये।
  • 29 जनवरी – किक्रेटर विनोद कांबली का टेस्ट में पदार्पण।
  • 6 फ़रवरी – टेनिस के जाने माने खिलाड़ी आर्थर ऐश का निधन।
  • 14 फ़रवरी – कपिल देव ने 400 विकेट और 5000 रनों का रिकार्ड बनाया।
  • 19 फ़रवरी – हैतो के पास समुद्र में 1500 यात्रियों सहित एक जहाज़ डूबा।
  • 12 मार्च – मुंबई में कई बम धमाकें हुए और उनमें 300 लोग मारे गए और सैकड़ों से अधिक घायल हो गए।
  • 1 मई – श्रीलंका के राष्ट्रपति रणसिंघे प्रेमदास की बम विस्फोट में मृत्यु।
  • 13 जून – किम कैंपबेल कनाडा की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।
  • 38 वर्षों तक लगातार सत्तासीन रहने के बाद लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी जापान में सम्पन्न चुनावों में पराजित।
  • 13 अगस्त – वाशिंगटन में इजरायल एवं फिलिस्तीन के बीच शांति समझौता सम्पन्न।
  • 21 अगस्त – राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने रूसी संसद भंग किया।
  • 23 अगस्त – सन् 2000 के ऐतिहासिक ओलंपिक खेलों की मेजबानी आस्ट्रेलियाई नगर सिडनी को सौंपी गई।
  • 30 सितंबर – भारत के महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद में भूकम्प के कारण 10,000 हज़ार से अधिक लोग मारे गए एवं लाखों बेघर हो गए।
  • 15 दिसम्बर – जेनेवा में गैट (व्यापार एवं तटकर पर आम अहमति) विश्व व्यापार समझौते पर 126 देशों द्वारा हस्ताक्षर।
  • ब्रिटेन एवं आयरलैंड में ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर।
  • 16 दिसम्बर – नयी दिल्ली में ‘सभी के लिए शिक्षा’ सम्मेलन प्रारम्भ।

वर्ष ईसवी सन् 1993 में जन्मे व्यक्ति

  • 9 फ़रवरी – परिमार्जन नेगी – भारतीय ग्रैंड मास्टर खिलाड़ी हैं।

वर्ष ईसवी सन् 1993 में हुए निधन

  • 15 मई – के.एम. करिअप्पा – भारत के ‘प्रथम आर्मी कमाण्डर इन चीफ़’।
  • 5 अप्रॅल – दिव्या भारती- अभिनेत्री
  • 22 फ़रवरी – भगवत दयाल शर्मा – हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा उड़ीसा और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल।
  • 11 फ़रवरी – कमाल अमरोही, प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक
  • 17 फ़रवरी – रानी गाइदिनल्यू – भारतीय महिला स्वतंत्रता सेनानी।
  • 23 जुलाई – लक्ष्मण प्रसाद दुबे – छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक।
  • 19 अगस्त – उत्पल दत्त – हिन्दी तथा बांग्ला फ़िल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्माता।



  • 3 अगस्त – स्वामी चिन्मयानंद – भारत के प्रसिद्ध आध्यात्मिक चिंतक तथा वेदान्त दर्शन के विश्व प्रसिद्ध विद्वान।
  • 29 नवम्बर – जे. आर. डी. टाटा – आधुनिक भारत की बुनियाद रखने वाली औद्योगिक हस्तियों में जे. आर. डी. टाटा का नाम सर्वोपरि है।

अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *