अपने कम्‍प्‍यूटर में पासवर्ड कैसे लगायें

how to Create a password to your computer अपने कम्‍प्‍यूटर में पासवर्ड कैसे लगायें

login - अपने कम्‍प्‍यूटर में पासवर्ड कैसे लगायें
Computer Login
विडोज को अन्‍य व्‍यक्तियों से सुरक्षित रखने के लिए पासवर्ड का प्रयोग किया जाता है पासवर्ड लगाने पर जब भी आप कम्‍प्‍यूटर को ऑन करेगे तो पहले पासवर्ड डालना होगा उसके बाद ही कम्‍प्‍यूटर पर कुछ कार्य किया जा सकेगा आईये जानते है  अपने कम्‍प्‍यूटर में पासवर्ड कैसे लगायें –
 




    1. Start बटन पर क्लिक कीजिये । 
    2. control panel को open कीजिये । 
    3. user account को खोलिये। 
    4. create a password for your account पर क्लिक कीजिये। 
    5. new password box में अपना पासवर्ड लिखिये। 
    6. confirm new password box  में उसी पासवर्ड को दोबारा लिखिये। 
    7. type a password hint में आप अपने password  के लिये कोई hint लिख सकते है यह तब काम आता है जब आप अपने password को भूल गये हो।




  1. अब create password बटन पर click कर दीजिये। 
  2. आपका computer password से सुरक्षित हो चुका है। 
खोज विवरण –
    1. windows user account
    2. user account control
    3. user account password
    4. create user account
    5. xp user account




  1. vista user account
  2. administrator
  3. user account control 




अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

1 thought on “अपने कम्‍प्‍यूटर में पासवर्ड कैसे लगायें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *