राजस्थान के दुर्ग MCQ
1) 18 वीं सदी में मराठो ने राजस्थान के किस हिस्से पर कब्जा कर लिया था
a) अजमेर
b) ब्यावर
c) नसीराबाद
d) करौली
Answer :-a) अजमेर
2) राजस्थान के किस राज्य के शासक को महारावल कहा जाता है
a) बांसवाड़ा
b) झालावार
c) भीलवाड़ा
d) डूंगरपुर
Answer :-d) डूंगरपुर
3) चौसा का युद्ध किनके बीच लड़ा गया
a) शेरशाह सूरी हुमायूं
b) हुमायूं राणा सांगा
c) अकबर महाराणा प्रताप
d) बाबर महाराणा सांगा
Answer :-a) शेरशाह सूरी हुमायूं
4) राजपूत राजाओं के समय कौन सा धर्म अधिक
लोकप्रिय हुआ
a) सिक्ख
b) इसाई
c) मुस्लिम
d) हिंदू
Answer :-d) हिंदू
5) बसंती नामक किले का निर्माण करवाया था
a)राणा सांगा
b) राणा कुंभा
c) राव जोधा
d) राव बिका
Answer :-b) राणा कुंभा
6) विश्व की सबसे बड़ी तोप जो पहियो पर रखी है का नाम है
a) जार तोप
b) जमजमा तोप
c) बोफोर्स तोप
d) जयबाण तोप
Answer :-d) जयबाण तोप
7) जैसलमेर का किला किस पत्थर से बना है वह है
a) पीला पत्थर
b) भूरा पत्थर
c) सेंड स्टोन पत्थर
d) लाल पत्थर
Answer :-c) सेंड स्टोन पत्थर
8) किस दुर्ग को सोनार दुर्ग कहा गया है
a) जोधपुर
b) जैसलमेर
c) जयपुर
d) बाड़मेर
Answer :-b) जैसलमेर
9) सिवाणा दुर्ग किस जिले में है
a) जोधपुर
b) बाड़मेर
c)जैसलमेर
d) चित्तौड़गढ़
Answer :-b) बाड़मेर
10) कुचामन दुर्ग किस जिले में स्थित है
a) नागौर
b) जालौर
c) बीकानेर
d) बाड़मेर
Answer :-a) नागौर
11) बाला किला में किस मुगल बादशाह ने एक रात गुजारी थी
a) अकबर
b) शाहजहां
c) जहांगीर
d) हुमायूं
Answer :-c) जहांगीर
12) दिल्ली के लाल किले का लाल पत्थर कहां से आया था
a) उदयपुर
b) धौलपुर
c) बांसवाड़ा
d) अजमेर
Answer :-b) धौलपुर
13) चील्ह का टोला किस दुर्ग को कहा जाता है
a) जयगढ़ दुर्ग
b) तारागढ़ दुर्ग
c) मेहरानगढ़ दुर्ग
d) आमेर गढ़ दुर्ग
Answer :-a) जयगढ़ दुर्ग
14) रणथंभोर के दुर्ग का पतन कब हुआ
a) 11 जुलाई 1301 ई
b) 15जुलाई 1313 ई
c) 11जून 1301 ई
d) 14 जून 1322 ई
Answer :-a) 11 जुलाई 1301 ई
15) कुंभलगढ़ दुर्ग की दीवार की लंबाई है
a) 45 किमी
b) 31 किमी
c) 36 किमी
d) 51 किमी
Answer :-c) 36 किमी
16) राजस्थान के किस किले के पास जैविक उद्यान स्थित है
a) तारागढ़
b) लोहागढ़
c) धान्वनगढ़
d) नाहरगढ़
Answer :-d) नाहरगढ़
17) अल्बर्ट हॉल कहां स्थित है
a) उदयपुर
b) जयपुर
c) झुंझुनू
d) सीकर
Answer :-b) जयपुर
18) उम्मेद भवन कहां स्थित है
a) जोधपुर
b) जैसलमेर
c) बाड़मेर
d) जयपुर
Answer :-a) जोधपुर
19) अढाई दिन का झोपड़ा कहां पर स्थित है
a) अलवर
b) अजमेर
c) ब्यावर
d) उदयपुर
Answer :-b) अजमेर
20) विजय स्तंभ पर किसकी मूर्ति बनी हुई है
a) शिव की
b) विष्णु की
c) ब्रह्मा की
d) राम की
Answer :-b) विष्णु की
राजस्थान के दुर्ग