hndi grammer in hindihndi grammer in hindi

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(291) जितेन्द्रिय में कौन-सा समास है ?

(A)द्वन्द्व
(B) बहुव्रीहि
(C)तत्पुरुष
(D) द्विगु
Answer- (B)

(292) दीनानाथ में कौन-सा समास है ?

(A)कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C)द्विगु
(D) द्वन्द्व
Answer- (A)

(293) कौन-सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है ?

(A)निशिदिन
(B) त्रिभुवन
(C)पंचानन
(D) पुरुषसिंह
Answer- (C)

(294) दशमुख में कौन-सा समास है ?

(A)कर्मधारय
(B) बहुव्रीहि
(C)तत्पुरुष
(D) द्विगु
Answer- (B)

(295) विशेषण और विशेष्य के योग से कौन-सा समास बनता है ?

(A)द्विगु
(B) द्वन्द्व
(C)कर्मधारय
(D) तत्पुरुष
Answer- (C)

(296) निम्नलिखित में से एक शब्द में द्विगु समास है, उस शब्द का चयन कीजिए-

(A)आजीवन
(B) भूदान
(C)सप्ताह
(D) पुरुषसिंह
Answer- (C)

(297) किस समास के दोनों शब्दों के समानाधिकरण होने पर कर्मधारय समास होता है ?

(A)तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C)द्विगु
(D) बहुव्रीहि
Answer- (C)

(298) किसमें सही सामासिक पद है ?

(A)पुरुषधन्वी
(B) दिवारात्रि
(C)त्रिलोकी
(D) मंत्रिपरिषद
Answer- (C)

(299) द्विगु समास का उदाहरण कौन-सा है ?

(A)अन्वय
(B) दिन-रात
(C)चतुरानन
(D) त्रिभुवन
Answer- (D)

(300) इनमें से द्वन्द्व समास का उदाहरण कौन-सा है ?

(A)पीताम्बर
(B) नेत्रहीन
(C)चौराहा
(D) रुपया-पैसा
Answer- (D)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(301) अव्ययीभाव समास का एक उदाहरण ‘यथाशक्ति’ का सही विग्रह क्या होगा ?

(A)जैसी-शक्ति
(B) जितनी शक्ति
(C)शक्ति के अनुसार
(D) यथा जो शक्ति
Answer- (C)

(302) लम्बोदर में कौन-सा समास है ?

(A) द्वन्द्व
(B) द्विगु
(C)तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Answer- (D)

(303) देशप्रेम में कौन-सा समास है ?

(A) अव्ययीभाव
(B) द्विगु
(C)तत्पुरुष
(D) बहुव्रीहि
Answer- (C)

(304)नवग्रह में कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष
(B) द्वन्द्व
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि
Answer- (C)

(305)वनवास में कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्विगु
(D) बहुव्रीहि
Answer- (A)

(306)पंचवटी में कौन-सा समास है ?

(A) नञ
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D)कर्मधारय
Answer- (B)

(307)पीताम्बर में कौन-सा समास है ?

(A) बहुव्रीहि
(B) द्वन्द्व
(C) कर्मधारय
(D)द्विगु
Answer- (A)

(308)युधिष्ठिर में कौन-सा समास है ?

(A) तत्पुरुष
(B)बहुव्रीहि
(C)अलुक
(D)कर्मधारय
Answer- (B)

(309) संस्कृत के ऐसे शब्द जिसे हम ज्यों-का-त्यों प्रयोग में लाते हैं कहलाते है-

(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)विदेशज
Answer- (A)

(310) निम्नलिखित में ‘रूढ़’ शब्द कौन-सा है ?

(A)वाचनालय
(B)समतल
(C)विद्यालय
(D)पशु
Answer- (D)

Hindi Grammar

(311) शब्द रचना के आधार पर बताइये कि कौन-सा शब्द ‘योगरूढ़’ है ?

(A)पवित्र
(B)कुशल
(C)विनिमय
(D)जलज
Answer- (D)

(312) निम्नलिखित में ‘रूढ़’ शब्द कौन-सा है ?

(A)मलयज
(B)जलज
(C)पंकज
(D)वैभव
Answer- (D)

(313) परीक्षा शब्द निम्नलिखित वर्गो में से किस वर्ग में आता है ?

(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)विदेशज
Answer- (A)

(314) ‘मजिस्ट्रेट’ शब्द हैं-

(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)विदेशज
Answer- (D)

(315) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘देशज’ है ?

(A)अग्नि
(B)प्रार्थना
(C)खेत
(D)लोटा
Answer- (D)

(316) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द ‘देशज’ है ?

(A)अग्नि
(B)प्रार्थना
(C)खेत
(D)लोटा
Answer- (D)

(317) स्वतंत्र सत्ता धारण न करने वाले शब्द क्या कहलाते हैं ?

(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)

(318) निम्नलिखित में कौन यौगिक शब्द है ?

(A)लेखक
(B)पुस्तक
(C)विद्यालय
(D)योगी
Answer- (C)

(319) प्रयोग की दृष्टि से सूक्ष्म अंतर व्यक्त करने वाले शब्द क्या कहलाते है ?

(A)प्रयोगात्मक
(B)समानार्थक
(C)अनेकार्थक
(D)विपरीतार्थक
Answer- (B)

(320) यौगिक शब्द कौन-सा है ?

(A)पंकज
(B)पाठशाला
(C)दिन
(D)जलज
Answer- (B)

Hindi Grammar

(321) ‘विभावरी’ किस प्रकार का शब्द है ?

(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)संकर
Answer- (A)

(322) ‘योगरूढ़’ शब्द कौन-सा है ?

(A)पीला
(B)घुड़सवार
(C)लम्बोदर
(D)नाक
Answer- (C)

(323) नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए-

(A)पड़ोसी
(B)गोधूम
(C)बहू
(D)शहीद
Answer- (B)

(324) नीचे दिए गए विकल्पों में से तत्सम शब्द का चयन कीजिए-

(A)पड़ोसी
(B)गोधूम
(C)बहू
(D)शहीद
Answer- (B)

(325) नीचे दिए गए विकल्पों में से तद्भव शब्द का चयन कीजिए-

(A)बैंक
(B)मुँह
(C)मर्म
(D)प्रलाप
Answer- (B)

(326) जिस शब्द के कई सार्थक खण्ड हो सके, उन्हें क्या कहते हैं ?

(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)मिश्रित
Answer- (B)

(327) कौन-सा शब्द ‘देशज’ नहीं है ?

(A)ढिबरी
(B)पगड़ी
(C)ढोर
(D)पुष्कर
Answer- (D)

(328) जिन शब्दों की उत्पत्ति का पता नहीं चलता, उन्हें कहा जाता है-

(A)तत्सम
(B)तद्भव
(C)देशज
(D)विदेशज
Answer- (C)

(329) ‘वकील’ किस भाषा का शब्द है ?

(A)फारसी
(B)अरबी
(C)तुर्की
(D)पुर्तगाली
Answer- (B)

(330) ‘चाय’ किस भाषा का शब्द है ?

(A)चीनी
(B)जापानी
(C)अंग्रेजी
(D)फ्रेंच
Answer- (A)

Hindi Grammar

(331) ‘स्टेशन’ किस भाषा का शब्द है ?

(A)चीनी
(B)डच
(C) फ्रेंच
(D) अंग्रेजी
Answer- (D)

(332) ‘संकर’ शब्द का अर्थ है-

(A)तत्सम शब्द
(B)तद्भव शब्द
(C) विदेशी शब्द
(D) दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना शब्द
Answer- (D)

(333) ‘रेलगाड़ी’ शब्द है-

(A)तत्सम शब्द
(B)देशज
(C) विदेशज
(D) संकर
Answer- (D)

(334) ‘दर्शन’ का तद्भव रूप है-

(A)दर्सन
(B)दरसन
(C) दर्स
(D) दस्र्न
Answer- (B)

(335) ‘संधि’ शब्द है-

(A)तत्सम शब्द
(B)देशज
(C) विदेशज
(D) तद्भव
Answer- (A)

(336) ‘लोटा’ शब्द है-

(A)तत्सम शब्द
(B)देशज
(C) विदेशज
(D) तद्भव
Answer- (B)

(337) ‘कमल’ किस प्रकार का शब्द है ?

(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(338) ‘पाठशाला’ किस प्रकार का शब्द है ?

(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)

(339) ‘दशानन’ किस प्रकार का शब्द है ?

(A)रूढ़
(B)यौगिक
(C)योगरूढ़
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(340) निम्न में से कौन-सा शब्द तुर्की भाषा का है ?

(A)चाय
(B)रिक्शा
(C)कमरा
(D)कैंची
Answer- (D)

Hindi Grammar

(341) निम्न में तत्सम शब्द का चयन कीजिए-

(A)बारात
(B)वर्षा
(C)हाथी
(D)आँसू
Answer- (B)

(342) वस्तु, स्थान, भाव या विचार के द्योतक शब्द को क्या कहते हैं ?

(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)विशेषण
(D)विशेष्य
Answer- (A)

(343) व्युत्पत्ति के आधार पर संज्ञा के कितने भेद होते है ?

(A)3
(B)4
(C)5
(D)6
Answer- (A)

(344) स्त्रीत्व शब्द में कौन-सी संज्ञा है ?

(A)जातिवाचक संज्ञा
(B)व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C)भाववाचक संज्ञा
(D)द्रव्यवाचक संज्ञा
Answer- (C)

(345) भारतीय शब्द का बहुवचन है-

(A)भारतीयों
(B)भारतिओं
(C)भारतीयों
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(346) सूर्य शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा ?

(A)सूर्याणी
(B)सूर्या
(C)सूर्यायी
(D)सूर्यों
Answer- (B)

(347) ‘बुढ़ापा’ भी एक प्रकार का अभिशाप है- इस वाक्य में बुढ़ापा शब्द की संज्ञा बताइए-

(A)जातिवाचक संज्ञा
(B)व्यक्तिवाचक संज्ञा
(C)भाववाचक संज्ञा
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(348)निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द संज्ञा है ?

(A)क्रुद्ध
(B)क्रोध
(C)क्रोधी
(D)क्रोधित
Answer- (B)

(349) ‘आँसू’ का बहुवचन क्या होगा ?

(A)आँसू
(B)आँसूएँ
(C)आँसुओं
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(350) निम्नलिखित शब्दों में से एक शब्द पुंलिंग है, उसे बताइए

(A)बुढ़ापा
(B)जड़ता
(C)घटना
(D)दया
Answer- (A)

Hindi Grammar in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुबह 7 बजे से पहले ये 7 कार्य अवश्य करें | नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण