Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams 16

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(681) ‘साक्षात् संकेतित’ कहते हैं-

(A)अभिधा को
(B) लक्षणा को
(C)व्यंजना को
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(682) किसे ‘शब्द की प्रथमा शक्ति’ कहा जाता है ?

(A)अभिधा को
(B) लक्षणा को
(C)व्यंजना को
(D)अलंकार को
Answer- (A)

(683) ‘बैल खड़ा है।’- इस वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘बैल’ में कौन-सी शब्द-शक्ति पायी जाती है ?

(A)अभिधा
(B) लक्षणा
(C)व्यंजना
(D)छंद
Answer- (A)

(684) लक्षणा की शर्तो की संख्या है-

(A)एक
(B) दो
(C)तीन
(D)चार
Answer- (C)

(685) निम्नलिखित में से कौन लक्षणा की शर्तो में शामिल नहीं है ?

(A)मुख्यार्थ में बाधा
(B)मुख्यार्थ एवं लक्ष्यार्थ में संबंध
(C)रूढ़ि या प्रयोजन
(D)व्यंग्यार्थ
Answer- (D)

(686)जहाँ मुख्यार्थ की बाधा होने पर रूढ़ि या प्रयोजन के कारण मुख्यार्थ से संबद्ध अन्य अर्थ लक्षित हो, वहाँ शब्द-शक्ति होती है-

(A)अभिधा
(B)लक्षणा
(C)व्यंजना
(D)तात्पर्या
Answer- (B)

(687) ”अनिल ने सुनील से कहा : तुम बैल हो।” इस वाक्य में प्रयुक्त शब्द ‘बैल’ में कौन-सी शब्द शक्ति है ?

(A)अभिधा
(B)लक्षणा
(C)व्यंजना
(D)तात्पर्या
Answer- (B)

(688) मुहावरों और लोकोक्तियों में जिस शब्द-शक्ति के जरिये अर्थ ग्रहण किया जाता है, वह है-

(A)अभिधा
(B)लक्षणा
(C)व्यंजना
(D)तात्पर्या
Answer- (B)

(689) ‘रूढ़ा’ और ‘प्रयोजनवती’ किस शब्द-शक्ति के भेद (प्रकार) है ?

(A)अभिधा
(B)लक्षणा
(C)व्यंजना
(D)तात्पर्या
Answer- (B)

(690) अभिधा और लक्षणा के असमर्थ हो जाने पर जिस शब्द-शक्ति के माध्यम से शब्द का अर्थ लिया जाता है, वह है-

(A)व्यंजना
(B)रस
(C)छंद
(D)अलंकार
Answer- (A)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(691) ‘शाब्दी’ एवं ‘आर्थी’ किस शब्द-शक्ति के भेद है ?

(A)अभिधा
(B)लक्षणा
(C)व्यंजना
(D)तात्पर्या
Answer- (C)

(692) स्थायी भावों की कुल संख्या है-

(A)9
(B)10
(C)11
(D)12
Answer- (A)

(693) शांत रस का स्थायी भाव क्या है ?

(A)जुगुप्सा
(B)क्रोध
(C)शोक
(D)निर्वेद
Answer- (D)

(694) शृंगार रस का स्थायी भाव क्या है ?

(A)उत्साह
(B)शोक
(C)हास
(D)रति
Answer- (D)

(695) विस्मय स्थायी भाव किस रस में होता है ?

(A)हास्य
(B)शांत
(C)अदभुत
(D)बीभत्स
Answer- (C)

(696) किलक अरे मैं नेह निहारूँ।
इन दाँतों पर मोती वारूँ।।
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?

(A)वीर
(B)शांत
(C)वत्सल
(D)हास
Answer- (C)

(697) अति मलीन वृषभानुकुमारी
अधोमुख रहित ऊरध नहिं चितवति ज्यों गथ हारे थकित जुआरी।
छूटे चिहुर, बदन कुम्हिलाने, ज्यों नलिनी हिमकर की मारी।।

(A)हास्य
(B)करुण
(C)विप्रलंभ श्रृंगार
(D)संयोग श्रृंगार
Answer- (C)

(698) सर्वश्रेष्ठ रस किसे माना जाता है ?

(A)रौद्र रस
(B)श्रृंगार रस
(C)करुण रस
(D)वीर रस
Answer- (B)

(699) कवि बिहारी मुख्यतः किस रस के कवि है ?

(A)करुण
(B)भक्ति
(C)श्रृंगार
(D)वीर
Answer- (C)

(700) मेरे तो गिरिधर गोपाल दुसरो न कोई।
जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई।।
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?

(A)शांत
(B)श्रृंगार
(C) करुण
(D)हास्य
Answer- (B)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(701) शोभित कर नवनीत लिए
घुटरुनि चलत रेणू तन मण्डित मुख दधि लेप किए।
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?

(A)हास्य
(B)वत्सल
(C)श्रृंगार
(D)करुण
Answer- (D)

(702) रसोत्पत्ति में आश्रम की चेष्टाएं क्या कही जाती हैं ?

(A)विभाव
(B)आलम्बन
(C) अनुभाव
(D)उद्दीपन
Answer- (C)

(703) ‘ट’, ‘ठ’, ‘ड’, ‘ढ’ वर्णों के प्रयोग का सम्बन्ध काव्य के किस गुण से है ?

(A)माधुर्य
(B)ओज
(C) प्रसाद
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)

(704) माधुर्य गुण का किस रस में प्रयोग होता है ?

(A)शांत
(B)श्रृंगार
(C) भयानक
(D)रौद्र
Answer- (B)

(705) प्रिय पति वह मेरा प्राण प्यारा कहाँ है ?
दुःख-जलनिधि-डूबी का सहारा कहाँ है ?
इन पंक्तियों में कौन-सा स्थायी भाव है ?

(A)विस्मय
(B)रति
(C)शोक
(D)क्रोध
Answer- (C)

(706) रस कितने प्रकार के होते है ?

(A)3
(B)7
(C)8
(D)9
Answer- (D)

(707) ऊधो मोहिं ब्रज बिसरत नाहीं।
हंससुता की सुन्दर कगरी और द्रुमन की छाँही।।
इन पंक्तियों में कौन-सा रस है ?

(A)श्रृंगार रस
(B)हास्य रस
(C)वीर रस
(D)करुण रस
Answer- (A)

(708) हिन्दी साहित्य का नौवाँ रस कौन-सा है ?

(A)भक्ति
(B)वत्सल
(C)शांत
(D)करुण
Answer- (C)

(709) उस काल मारे क्रोध के, तन काँपने उसका लगा। मानो हवा के जोर से, सोता हुआ सागर जगा।।
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा रस है ?

(A)वीर रस
(B)रौद्र रस
(C)अदभुत रस
(D)करुण रस
Answer- (B)

(710) ‘वाक्यं रसात्मकं काव्यम’ किसका कथन है ?

(A)विश्वनाथ
(B)राजशेखर
(C)श्री हर्ष
(D)भास
Answer- (A)

Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें भारत के राज्य , राजधानियां व जिलों की संख्या भारत में कम बजट में घूमने वाली जगह राजस्थान के प्रमुख किले एवं उनके निर्माणकर्ता जयपुर के दर्शनीय स्थल | जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल 12th chemistry Notes in Hindi | रसायन विज्ञान नोट्स हिंदी में RSCIT Notes in Hindi | RSCIT ke notes राजस्थान के संभाग हिंदी में | राजस्थान के संभाग याद करने की ट्रिक Rajasthan & India GK Tricks in Hindi भारत के पड़ोसी देशों के नाम हिंदी और इंग्लिश में Biology notes in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं और 11 वीं Rajasthan GK In Hindi | राजस्थान सामान्य ज्ञान हिंदी भाषा में