मेडिक्लेम कार्ड खोने पर नया कार्ड बनाने की प्रक्रिया

Process to make a new card in case of loss of Mediclaim card

मेडिक्लेम कार्ड खोने पर नया कार्ड बनाने की प्रक्रिया

प्रश्न:- NPS कार्मिक के मेडिक्लेम कार्ड ( losing a mediclaim card ) खो जाने पर नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया क्या है ?
तथा परिवार में नए सदस्य को मेडिक्लेम से कवर कराने की प्रक्रिया क्या है ?

उत्तर:- इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाए।

(1) मेडिक्लेम का रिक्त कार्ड GPF कार्यालय से प्राप्त करे।

(2) कार्ड की पूर्ति करे एवं परिवार के फोटो उस पर लगावे।

(3) कार्ड को DDO से प्रमाणित करावे।

(4) पुराना कार्ड खो गया है ( Affidavit for losing a mediclaim card ) इस आशय का शपथ पत्र बनवा कर नोटरी से प्रमाणित करावे।

(5) उसके बाद शपथ पत्र मय नया प्रमाणित कार्ड Duplicate कार्ड के आवेदन पत्र सहित GPF आफिस में जमा करावे।

(6) उसके बाद 4-5 दिन बाद नया डुप्लीकेट कार्ड GPF आफिस से प्राप्त करे।

(7) पूर्व के कार्ड में नया मेंबर ऐड करना हो तो रिक्त कार्ड ले कर नये मेम्बर को ऐड करते हुए सभी परिवार के सदस्यों का विवरण सहित उनके फोटो लगा कर DDO से प्रमाणित कर GPF आफिस में जमा करावे ।

मेडिक्लेम कार्ड खोने पर नया कार्ड बनाने की प्रक्रिया

सुबह 7 बजे से पहले ये 7 कार्य अवश्य करें | नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण