राजस्थान के वस्त्र व आभूषण

राजस्थान के वस्त्र व आभूषण




राजस्थान के वस्त्र व आभूषण
राजस्थान के वस्त्र व आभूषण



राजस्थान के वस्त्र व आभूषण :-
मारू थ्हारा देश में निबजे तीन रत्न ।
    लो ढ़ोलो, दूजी मरवन और तीजो कसूमल रंग ।।
महिलाओं के वस्त्र –
1. ओढनियाँ – पोमचा
          2. लहरिया
          3. मोठडा
          4. चुनडी

पोमचा –

  • पोमचे का अभिप्राय कमल के फूल से है जिसे वंश वृद्धि का सूचक माना जाता है । ( कमल, केला, बांस – वंश वृ़द्ध के सूचक )
  • पोमचा दो प्रकार का होता है –
                1. लाल गुलाबी – बेटी के जन्म पर
                  2. लाल पीला – बेटे के जन्म पर
  • यह हमेशा प्रसूता के पीहर पक्ष से आता है।
  • चीड़ का पोमचा – विधवा स्त्री की ओढ़नी (रंग – मटमैला या काला )

लहरिया –

  • विशेषतः श्रावण माह में महिलाएँ लहरियां भात की ओढ़नी तथा पुरूष लहरिया भात का साफा पहनते हैं।
    लहरिया जयपुर या जोधपुर का प्रसिद्ध है।
  • सर्वश्रेष्ठ लहरिया पचरंगी लहरिया ही माना जाता है।
  •  मलिक मुहम्मद जायसी ने समुद्रलहर नामक लहरिये की प्रशंसा की है।
  • यदि रंगो की धारिया एक तरफ से हो तो लहरिया कहलाता है और यदि रंगो की धारिया दोनो तरफ से हो तो मोठडा कहलाता है।

चूनडी –
बन्धेज की ओढ़नी चूनडी कहलाती है।
  प्रमुख स्थल – जोधपुर , जयपुर व सीकर।

ताराभांत की ओढनी –
 प्रचलन – आदिवासी व जाट महिलाओें में ।

चुनरी भांत की ओढनी –
 प्रचलन – आदिवासी महिलाओं में।
             प्रकार – केरी भांत, फूल भांत व मोर भांत ।
नान्दणा –
आदिवासी महिलाओं द्वारा प्रयुक्त प्राचीनतम वस्त्र ।
कटकी –
आदिवासी कंवारी कन्याओं की ओढनी।
जामशाही साडी –
आदिवासी महिलाओं द्वारा विवाह के अवसर पर काम में ली जाने वाली साडी ।
कछाबू –
आदिवासी भील महिलाओं का घुटनो तक का घाघरा ।
पेचवर्क –
 विविध रंग के कपडे के टुकडों को आपस में जोडकर तैयार किया गया वस्त्र ।
रेनसाई –  यह लहंगे की छींट है, जिसमें काले रंग की जमीन पर लाल व भूरे रंग की बूटियाँ बनी रहती है ।
तिलका – यह मुस्लिम औरतों का पहनावा है ।
गोटा –
प्रसिद्ध – खण्डेला (सीकर)
          साडी के किनारे पर लगाई जाने वाली चमकीली पट्टी ।
           प्रकार – लप्पा, लप्पी, किरण, बांकडी ।

साडियों के विविध नाम – चोल, निचोल, पट, दुकुल, अंसुक, चीर पटोरी, चोरसो, धोरावली ।
उच्च वर्गीय महिलाओं के लिए प्रयुक्त कपड़े – छींट, चीकं, टसर, जामादानी, मसरू, किमखाब, मीर ए बादला, पारचा, ईसायची, नौरंगशाही, बाफ्ता, मोमजामा, बहादुरशाही, गंगाजली ।
डोरिया व मसूरिया साडी – कोटा की प्रसिद्ध है ।
बेल-बूटे – बगरू (जयपुर) के प्रसिद्ध ।

पुरूषों के वस्त्र

पुरूषों के वस्त्र –
सिर के वस्त्र – पाग, पगडी, फेंटा, साफा, पोतिया, पोला ।
पगडी की शैलियाँ – शिवशाही, अमरशाही, उदयशाही, खजरशाही, विजयशाही, शांहजहानी ।
बुगतरी/अचकन/अंगरखी – यह वस्त्र दो प्रकार का बना होता है, पहला कमर से ऊपर तक का वस्त्र व दूसरा घुटनों से नीचे तक का वस्त्र ।
चोगा – अंगरखी के ऊपर पहने जाने वाला वस्त्र ।
जामा – शाही अवसर पर पहनी जानें वाली शाही पोशाक ।
पटका – कमर में पहने जाने वाला वस्त्र जिसमें तलवार या कटार घुसी होती है ।
ढ़ेपाडा – आदिवासी भीलों की तंग धोत्ती ।
आतमसुख – तेज सर्दी में पुरूषों द्वारा ओढा जाने वाला वस्त्र ।



अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक(Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now


सुबह 7 बजे से पहले ये 7 कार्य अवश्य करें | नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण