रस हिंदी व्याकरण – 1
Q.1) रस की कुल संख्या कितनी है ?
a) दस
b) बारह
c) सोलह
d) ग्यारह
Q.2) विभाव के कितने भेद होते है |
a) चार
b) पाँच
c) तीन
d) दो
Q.3) रस के अंग कितने होते हैं –
a) सात
b) चार
c) दो
d) आठ
Q.4) “अद्भुत रस” का स्थायी भाव है ?
a) स्नेह
b) निर्वेद
c) आश्चर्य
d) रति
Q.5) ईश्वर के प्रति प्रेम भाव का वर्णन किस रस में होता है –
a) भक्ति रस
b) अद्भुत रस
c) वात्सल्य रस
d) शांत रस
Q.6) “देव – विषयक रति” किस रस का स्थायी भाव है –
a) भक्ति रस
b) अद्भुत रस
c) वात्सल्य रस
d) शांत रस
Q.7) श्रृंगार रस के कितने भेद होते हैं –
a) चार
b) पाँच
c) तीन
d) दो
Q.8) “क्रोध” किस रस का स्थायी भाव है ?
a) वीर रस
b) रौद्र रस
c) वीभत्स रस
d) भयानक रस
Q.9) जहाँ घिनौने पदार्थ को देखकर ग्लानि उत्पन्न हो, वहाँ कौन-सा रस होता है ?
a) वीर रस
b) रौद्र रस
c) वीभत्स रस
d) भयानक रस
Q.10) वाणी, वेशभूषा, विकृत आकार इत्यादि के कारण मन में कौन सा भाव उत्पन्न होता है ?
a) हास्य
b) क्रोध
c) आनंद
d) उदासीनता का भाव
Q.11) आलंबन विभाव के कितने भेद होते है ?
a) चार
b) पाँच
c) तीन
d) दो
Q.12) जिस व्यक्ति के मन में स्थायी भाव उत्पन्न होता है, उसे कहते हैं –
a) आश्रय
b) विषय
Q.13) आश्रय मन में उत्पन्न होने वाले अस्थिर मनोविकारों को क्या कहते हैं ?
a) संचारी भाव
b) स्थायी भाव
c) विभाव
d) अनुभाव
Q.14) संचारी भाव की मुख्य रूप से संख्या कितनी है –
a) 35
b) 34
c) 33
d) 36
Q.15) जिस व्यक्ति या वस्तु के कारण किसी व्यक्ति में कोई स्थायी भाव जाग्रत हो जाए तो वह व्यक्ति या वस्तु उस भाव का क्या कहलाता है ?
a) विषय
b) आलंबन
c) आश्रय
Q.16) मन में आने वाले स्थायी भाव के कारण मनुष्य में कुछ शारीरिक चेष्टाएँ उत्पन्न होती हैं वे क्या कहलाती हैं –
a) संचारी भाव
b) स्थायी भाव
c) विभाव
d) अनुभाव
Q.17) काव्य से जिस आनंद की अनुभूति होती है वह क्या कहलाता है ?
a) उद्दीपन
b) विषय
c) रस
d) आश्रय
Q.18) बाद में आचार्यों कौन से दो रस जोड़े गए –
a) भक्ति रस, शांत रस
b) शांत रस, अद्भुत रस
c) वात्सल्य रस, भक्ति रस
d) भयानक रस, भक्ति रस
Q.19) “वात्सल्य रस” किस रचना के पश्चात साहित्य में स्थापित हुआ ?
a) सूरसागर
b) नागानन्द
c) उज्जवल नीर मणि
Q.20) 11 वाँ रस कौन सा है ?
a) अद्भुत रस
b) वात्सल्य रस
c) शांत रस
d) भक्ति रस
Q.21) रस सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन है ?
a) आचार्य भरतमुनि
b) भामह
c) दण्डी
d) आनंद वर्धन
Q.22) “विभावानुभाव व्याभिचारी संयोगाद रसनिष्पत्ति” सूत्र भरतमुनि ने किस कृति में दिया है ?
a) नागानन्द
b) नाट्यशास्त्र
c) भक्ति रसा अमृत सिन्धू
Q.23) ऐसे भाव जो स्थिर और प्रबल होते हैं तथा अवसर पाते ही जाग्रत हो जाते हैं क्या कहलाता हैं ?
a) संचारी भाव
b) स्थायी भाव
c) विभाव
d) अनुभाव
Q.24) “शांत रस” किस रचना के बाद साहित्य में स्थापित हुआ ?
a) सूरसागर
b) नागानन्द
c) उज्जवल नीर मणि
Q.25) स्त्री – पुरुष के प्रेम का वर्णन किस रस में होता है ?
a) करुण रस
b) शांत रस
c) वात्सल्य रस
d) श्रृंगार रस
रस हिंदी व्याकरण प्रश्न उत्तर हिंदी में
रस हिंदी व्याकरण – 2
अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक(Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now