कीबोर्ड शॉर्टकट Learn Text-Editing Keyboard Shortcut In Hindi
कीबोर्ड शोर्टकट से तो आप परिचित ही होंगे? अपने कंप्यूटर पर कीबोर्ड की एक से अधिक कुंजियों को एक साथ दबाने पर कंप्यूटर आपका इच्छित कार्य बिना किसी क्लिक किये कर दे, तो ऐसे कुंजियों के संयोजनको आम बोलचाल में कीबोर्ड शॉर्टकट कहा जाता है|
हम चाहे डॉक्यूमेंट बना रहे हो, या ईमेल लिख रहे हो, कहीं भी कुछ भी लिखते समय हम टेक्स्ट-एडिटिंग कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग कर अपना समय बचा सकते है|
आइये जानते है, बेहतरीन 42 टेक्स्ट-एडिटिंग कीबोर्ड शोर्ट-कट, जिनको आप आम तौर पर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, और अन्य ऑफिस सॉफ्टवेयर पर एडिटिंग करते समय उपयोग कर सकते है|
कर्सर को डॉक्यूमेंट में विभिन्न स्थान पर ले जाने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट:
- Ctrl+Left Arrow – कर्सर को पिछले अक्षर के प्रारंभ में ले जाने के लिए
- Ctrl+Right Arrow – कर्सर को अगले अक्षर के प्रारंभ में ले जाने के लिए
- Ctrl+Up Arrow – कर्सर को पैराग्राफ के प्रारंभ में ले जाने के लिए
- Ctrl+Down Arrow – कर्सर को पैराग्राफ के अंत में ले जाने के लिए
- Home – कर्सर को मौजूदा लाइन की शुरुआत में ले जाने के लिए
- End – कर्सर को मौजूदा लाइन की अंत में ले जाएँ
- Ctrl+Home – कर्सर को पाठ प्रविष्टि क्षेत्र के शीर्ष पर ले जाने के लिए
- Ctrl+End – कर्सर पाठ प्रविष्टि क्षेत्र के नीचे ले जाएँ
- Page Up (pgup) – कर्सर को एक फ्रेम ऊपर ले जाएँ
- Page Down (pgdn) – कर्सर को एक फ्रेम नीचे ले जाएँ
पूरा शब्द एक साथ डिलीट करने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट
- Ctrl+Backspace – कर्सर से आगे का पूरा शब्द डिलीट करने के लिए
- Ctrl+Delete – कर्सर के बाद का पूरा शब्द डिलीट करने के लिए
पाठ और शब्दों का चयन करने के लिए (To Select Text) कीबोर्ड शॉर्टकट
- Shift + Left Key – कर्सर से पहले वाले अक्षर के चयन के लिए
- Shift + Right Key – कर्सर के बाद वाले अक्षर के चयन के लिए
- Shift + Up Key – कर्सर से पहले पूरी लाइन के चयन के लिए
- Shift + Down Key – कर्सर के बाद की पूरी लाइन के चयन के लिए
- Shift + Ctrl + Left Key – कर्सर से पहले वाले शब्द के चयन के लिए
- Shift + Ctrl + Right Key – कर्सर से बाद वाले शब्द के चयन के लिए
- Shift + Home – कर्सर से पहले पूरी लाइन के चयन के लिए
- Shift + End – कर्सर के बाद की पूरी लाइन के चयन के लिए
- Shift+Ctrl+Home – कर्सर से पहले की पूरी सामग्री के चयन के लिए
- Shift+Ctrl+End – कर्सर से बाद की पूरी सामग्री के चयन के लिए
- Shift+Page Up – कर्सर से पहले के एक फ्रेम के चयन के लिए
- Shift + Page down – कर्सर से बाद के पुरे एक फ्रेम के चयन के लिए
- Ctrl + A – पुरे पाठ्य के चयन के लिए
एडिटिंग के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट (Editing Keyboard Shortcut)
- Ctrl + C – चुने हुए टेक्स्ट को कॉपी करें
- Ctrl+X – चुने हुए टेक्स्ट को कट करके कॉपी करने के लिए
- Ctrl+V – कॉपी किये गए टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए
- Ctrl + Z – पिछले परिवर्तन को पूर्ववत करने के लिए
- Ctrl + Y – पिछले पूर्ववत परिवर्तन को फिर से लागू करने के लिए
टेक्स्ट-फॉर्मेट के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट (Formatting Text)
- Ctrl + B – चुने हुए टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए
- Ctrl + I – चुने हुए टेक्स्ट को इटैलिक करने के लिए
- Ctrl + U – चुने हुए टेक्स्ट को अंडर लाइन करने के लिए
डॉक्यूमेंट में कुछ खोजने के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट (Searching In Text)
- Ctrl + F – कुछ खोजने के लिए टेक्स्ट लिखने के लिए
- F3 – डॉक्यूमेंट में अगले खोज परिणाम पर जाने के लिए
- Shift + F3 – डॉक्यूमेंट में पिछले खोज परिणाम पर जाने के लिए
डॉक्यूमेंट को सहेजने/ खोलने के लिए (Save & Open Document)
- Ctrl + S – वर्तमान डॉक्यूमेंट को सेव करने के लिए (Save)
- F2 – वर्तमान डॉक्यूमेंट को नए फाइल नाम के साथ सेव करने के लिए (Save as)
- Ctrl + N – नया डॉक्यूमेंट बनाने के लिए
- Ctrl + O – पहले से बने डॉक्यूमेंट को खोलने के लिए
डॉक्यूमेंट के मेनू विकल्प खोलने के लिए (Menu Options)
- Alt + F – फाइल मेनू पर जाने के लिए
- Alt + E – एडिट मेनू पर जाने के लिए
- Alt + V – व्यू मेनू पर जाने के लिए
- आम तौर पर Alt और उस मेनू के पहले अक्षर को दबाने पर वह मेनू खुल जाता है|