BASEL 3 Norms Tier 1 Tier 2 Meaning in Hindi

BASEL क्या है? What is BASEL?

  • BASEL Switzerland के एक शहर का नाम है.
  • BASEL norms की शुरुआत 1988 में की गयी. 2004 और 2011 में इसे फिर से अपडेट किया गया. BASEL norms के अंतर्गत वे बैंकिंग नोर्म्स तय किए गए हैं जिससे बैंकों को अपने औकात से बाहर लोन देने से रोका जा सके.
  • अभी के डेट में BASEL-III norms लेटेस्ट नॉर्म है.




चलिए इसे एक बकवास उदाहरण के साथ समझते हैं जो technically पूरी तरह से गलत है.
सबसे पहले बैंक को अपने “Risk weighted assets” को कैलकुलेट करना होता है. Risk weighted assets को प्यार से RWA भी कहते हैं.
सभी दिए गए नंबर काल्पनिक है:-
लोन टाइप रिस्क फैक्टर कुल लोन का अमाउंट
होम लोन 40% 10 crores
कमर्शियल लोन 50% 30 crores
गवर्नमेंट को दिया गया लोन 10% 60 crores
कुल risk weighted assets (RWA) 100% 100 crores




  • यदि बैंक को अपना अस्तित्व बचाए रखना है तो उसके पास BASEL नोर्म्स के तहत पर्याप्त  धनराशि अपने पास रखनी होगी.  उदाहरण के लिए, यदि बैंक के पास कुल total risk weighed assets (RWA) Rs.100 crore के बराबर है तो…..
  • उसके पास total capital adequacy Rs. 10 crore होना चाहिए.
  • जिसमें से, 8 crore tier-1 में और  2 crores tier-2 में कैपिटल होना चाहिए.
tier1_tier2
कुल कैपिटल एडेक्वेसी जानने के लिए formula=
कुल कैपिटल एडेक्वेसी = [8% of RWA in T1] + [2% of RWA in T2]
CAR (Capital Adequacy Ratio) तय करने के लिए Formula=
formula cad
ऊपर के उदाहरण के अनुसार
CAR= 8+2/100=1/10

BASEL 3/BASEL III Norms के महत्त्वपूर्ण बिंदु 

  • RBI के आदेशानुसार, इसे मार्च 2018 से लागू किया जाना था.
  • मगर भारतीय बैंक इतने कम समय में इतने पैसे  का जुगाड़ करने में असक्षम दिखीं.
  • इसलिए RBI के गवर्नर रघु राम राजन ने इसके डेडलाइन को बढ़ा कर मार्च 2019 कर दिया.
  • सरकारी बैंकों को भी आशा थी  कि सरकार टैक्स से मिलने वाले पैसों से इन चीजों के लिए उन्हें पैसा देगी.
  • मगर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इसका खंडन किया और 2014 के बजट में आदेश दिया कि यदि इन सब कार्यों के लिए कैपिटल रखना है तो खुद जुगाड़ करना सीखो. पब्लिक में अपना शेयर बेचो या RBI से उधार लो.

BASEL III की निंदा

१. यह सब लफड़ा क्यों लाया गया? जब पहले से ही RBI के पास इतने सारे टूल हैं….CRR, SLR etc. अब बैंकों को हर दो सप्ते में RBI को अपने financial status के बारे में रिपोर्टिंग देनी पड़ती है.




२.  चूँकि BASEL III को US का Great Recession फिर से न हो, इसलिए लाया गया तो इसका मतलब यह नहीं की भारत में भी ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो. हमारे देश और US की इकॉनमी अलग-अलग हैं. हमारा देश आर्थिक रूप से पिछड़ा है. इतने पैसे अपने पास रखने से अच्छा है कि इन्हें गरीबों को लोन देने में प्रयोग किया जाना चाहिए.
अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now
सुबह 7 बजे से पहले ये 7 कार्य अवश्य करें | नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण