भक्ति आन्दोलन
● भक्ति आंदोलन के प्रतिपादक कौन थे— रामानुज आचार्य
● पंजाब में भक्ति आंदोलन के जनक कौन थे— गुरु नानक
● कबीर के गुरु कौन थे— रामानंद
● कबीर का जन्म कहाँ हुआ— लहरतारा (काशी)
● कबीर की मृत्यु कहाँ हुई थी— मगहर (संतकबीरनगर, उ.प्र.)
● महाराष्ट्र में भक्ति संप्रदाय किसकी शिक्षाओं द्वारा फैला— संत ज्ञानेश्वर
● भक्ति आंदोलन को दक्षिणी भारत से लाकर उत्तर भारत तक प्रचारित करने वाले कौन थे— रामानंद
● चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से जुड़े थे— गौडीय संप्रदाय
● पुष्टि मार्ग के दर्शन की स्थापना किसने की— वल्लभाचार्य
● किस संत ने ईश्वर को अपने पास अनुभव के लिए कीर्तन को अपना माध्यम बनाया— चैतन्य महाप्रभु
● अद्वैतवाद के सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया— शंकराचार्य ने
● भक्ति आंदोलन के दौरान असम में भक्ति आंदोलन को किसने चलाया— शंकर देव
● गुरु नानक का धर्मोपदेश क्या था— मानव बंधुत्व
● किस भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए चंडीदास ने योगदान दिया— बंगाली
● रामानुज के अनुयायी को क्या कहा जाता था— वैष्णव
● ‘बीजक’ के रचियता कौन है— कबीरदास
● महात्मा बुद्ध व मीराबाई के जीवन दर्शन में कौन-सी मुख्य विशेषता समान थी— संसार का दुखपूर्ण होना
● प्रसिद्ध भक्ति रस कवयित्री मीराबाई किसकी पत्नी थी— राजकुमार भोजराज
● ‘यदि संस्कृत मातृभाषा है तो क्या मेरी मातृभाषा दस्युभाषा है’ यह किसका कथन है— एकनाथ का
● भक्त तुकाराम किस मुगल सम्राट के समकालीन थे— जहाँगीर
● किस संत ने अपने भक्ति संदेशों के प्रचार के लिए हिंदी का प्रयोग किया— रामानंद
● शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे— रामदास
● ‘दास बोध’ के रचियता कौन हैं— रामदास
● गुरु नानक का जन्म कब हुआ— 1469 ई.
● गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ— तलवंडी
● सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है— गुरु नानक
● अमृतसर शहर का निर्माण किसने कराया था— गुरु रामदास
● किस धर्म गुरु को इस्लाम न अपनाने के कारण अपना शीष कटवाना पड़ा था— गुरु तेग बहादुर
● महात्मा गाँधी के प्रिय भजन ‘जो पीर पराई जाने रे’ के रचियता कौन हैं— नरसिंह मेहता
● नरसिंह मेहता कहाँ के प्रमुख संत थे— गुजरात
● ‘असम का चैतन्य’ किसे कहा जाता है— शंकद देव को
● मुगल शासक मुहम्मदशाह किस संप्रदाय की अनुयायी था— शिव नारायण का
● गुरुनानक का जन्म स्थल तलवंडी नामक स्थान अब किस नाम से विख्यात है— ननकाना साहिब
● ‘रामचरित्र मानस’ नामक ग्रंथ की रचना किसने की— तुलसीदास ने
● तुलसीदास का जन्म कहाँ हुआ— बाँदा जिले के राजापुर गाँव में
● ‘रायदासी’ संप्रदाय की स्थापना किसने की— रैदास ने
● दैरास किसके शिष्य थे— रामानंद के
● ‘निपख’ नामक आंदोलन किस धर्म गुरु ने चलाया— दादूदयाल ने
● सिखों के दसवें गुरु कौन थे— गुरु गोविंद सिंह
● धर्म दीक्षा विधि ‘पाहुल’ की स्थापना किसने की— गुरु गोविंद सिंह ने
● सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है— बैसाखी
● किस सिख गुरु ने पंजाबी भाषा के लिए गुरमुखी लिपि की शुरुआत की— गुरु रामदास ने
सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे।