दीपालपुर दुर्ग
दीपालपुर दुर्ग आधुनिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सिन्धु नदी के तट पर स्थित एक दुर्ग (क़िला) है।
- दीपालपुर मध्यकाल में विशेषकर सल्तनत काल में बाहरी आक्रमणों से बचने के लिए एक महत्त्वपूर्ण दुर्ग के रूप में प्रसिद्ध है।
- सबसे पहले मंगोल-आक्रमण के मद्देनजर बलबन ने इस दुर्ग को मज़बूत बनाया और यहाँ अफ़गान सैनिकों को नियुक्त किया था।
- ग़यासुद्दीन तुग़लक़ भी यहाँ सूबेदार के रूप में काम कर चुका था।
अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now