Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams 11

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(491) जिस तर्क का कोई जवाब न हो

(A)जोरदार
(B)तीखा
(C)सटीक
(D)अकाट्य
Answer- (D)

(492) ऐसा रोग जिसका उपचार संभव न हो

(A)अरोगी
(B)अतिरोगी
(C)विरोगी
(D)असाध्य
Answer- (D)

(493) ताजमहल …. का अदभुत नमूना है।

(A)शिल्पकला
(B)मूर्तिकला
(C)चित्रकला
(D)स्थापत्यकला
Answer- (D)

(494) उदयशंकर भट्ट हिन्दी साहित्य के प्रमुख …. है।

(A)कहानीकार
(B)निबंधकार
(C)उपन्यासकार
(D)नाटककार
Answer- (D)

(495) रवीन्द्रनाथ टैगोर का नाम सांस्कृतिक एवं ….जगत में सदा अविस्मरणीय रहेगा।

(A)दर्शन
(B)संगीत
(C)साहित्यिक
(D)चित्रकला
Answer- (C)

(496) अनथक परिश्रम और सतत….से व्यक्ति सफलता की चरम सीमा को पा लेता है।

(A)व्यवसाय
(B)अध्यवसाय
(C)समवाय
(D)संकाय
Answer- (B)

(497) केवल पुस्तकीय ज्ञान छात्रों की मौलिक प्रतिभा का….. नहीं कर सकता।

(A)अमर्ष
(B)उन्मेष
(C)पीयूष
(D)प्रत्यूष
Answer- (B)

(498) देवानन्द की काम के प्रति लगन और निष्ठा….है।

(A)दयनीय
(B)अनुकरणीय
(C)शोभनीय
(D)हास्यास्पद
Answer- (B)

(499) कमल का …. सौन्दर्य भँवरे को ही आकर्षित कर सकता है, भैंसे को नहीं।

(A)सौम्य
(B)रम्य
(C)सौरभ
(D)सुकुमार
Answer- (C)

(500) विज्ञान ने ऐश्वर्य के साधन सुलभ करा दिए है, परन्तु संवेदनशीलता दिन-प्रतिदिन ….होती जा रही है।

(A)दुर्गम
(B)दुर्लभ
(C)विलम्ब
(D)अलभ्य
Answer- (B)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(501) विश्व में … की ही प्रधानता है।

(A)ज्ञान
(B)धर्म
(C)कर्म
(D)वाणी
Answer- (C)

(502) वैज्ञानिकों ने अब जीवों में…..गुणों का समावेश करने की क्षमता प्राप्त कर ली है।

(A)आनुपातिक
(B)आनुश्राविक
(C)आनुषंगिक
(D)आनुवंशिक
Answer- (D)

(503) रामायण और महाभारत का समय…… हो गया, पर ये ग्रन्थ अभी तक नए हैं।

(A)अतीत
(B)अभिभूति
(C)आविनीत
(D)कालातीत
Answer- (D)

(504) पिता ने पुत्र के प्रणाम का उत्तर…. में दिया।

(A)अभिवादन
(B) अवनीश
(C)बख्शीश
(D)स्नेहाशीष
Answer- (D)

(505) अपने जीवन के उद्देश्य की पूर्ति के लिए तुम्हें….परिश्रम करना पड़ेगा।

(A)अथाह
(B) अक्षुण्ण
(C)अथक
(D)अपार
Answer- (C)

(506) दैनिक जीवन में जो व्यक्ति ….को स्थान देता है उसकी कलात्मक रूचि का विकास होता है।

(A)शील
(B) सौन्दर्य
(C)स्वार्थ
(D)शक्ति
Answer- (B)

(507) मुगलों की सेनाओं में नर्तकियाँ रणक्षेत्र को भी विलास-भूमि में ….कर देती थी।

(A)परित्यक्त
(B) परिगणित
(C)परिणीत
(D)परिणत
Answer- (D)

(508) सभी धर्मों में….. प्रवणता को महत्व दिया गया है।

(A)आचार
(B) विचार
(C)सत्कार
(D)व्यवहार
Answer- (D)

(509) ज्यों-ज्यों व्यक्ति के अनुभवों में विस्तार होता है, उसके समक्ष नए-नए …..खुलते हैं।

(A)क्षितिज
(B) अन्तरिक्ष
(C)आवरण
(D)ध्वान्त
Answer- (A)

(510) मानव हृदय का जगत …. जगत जैसा नहीं है।

(A)प्रत्यक्ष
(B) परोक्ष
(C)अनुभूत
(D)अदृश्य
Answer- (A)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(511) कर्फ्यू लगने से सारे शहर में…. सन्नाटा छा गया।

(A)निस्तब्ध
(B) शाश्वत
(C)प्रकम्पित
(D)भयावह
Answer- (D)

(512)सरकारी कर्मचारियों को चाहिए कि वे उचित…. से आवेदन करें।

(A)विचार
(B) अधिकारी
(C)प्रकार
(D)माध्यम
Answer- (D)

(513) महात्मा बुद्ध ने लोगों को अहिंसा का ….. दिया।

(A)पाठ
(B) संदेश
(C) शिक्षा
(D)उपदेश
Answer- (D)

(514) इस…..परिस्थिति में आपकी सहायता करना कठिन है।

(A)तीक्ष्ण
(B) कठिन
(C) गंभीर
(D)विषम
Answer- (D)

(515) साहित्यकार की रचना करने की इच्छा…. कहलाती है।

(A)सर्जना
(B)मुमूर्षा
(C)मुमुक्षा
(D)सिसृक्षा
Answer- (A)

(516) गुलामी की प्रथा से…..होकर साहित्यकारों ने अनेक मर्मस्पर्शी कहानियाँ लिखी है।

(A)व्यथित
(B)उत्क्षिप्त
(C)उत्थित
(D)आह्यदित
Answer- (A)

(517) लाखा डाकू को….कराने में जनता ने सहयोग दिया।

(A)कारादंड
(B)कारावास
(C)गिरफ्तार
(D)कैद
Answer- (C)

(518) तुलसी जैसे …. महाकवि विरले ही होते हैं।

(A)अविजेय
(B)अजेय
(C)कालजयी
(D)दिग्विजयी
Answer- (B)

(519) सभ्यता की दौड़ में संवेदनशीलता जैसे मनोवेगों का साथ….छूट जाता है।

(A)स्वतः
(B)सर्वथा
(C)ही
(D)आप
Answer- (A)

(520) योग साधना में….. और शाकाहार का विशेष महत्व है।

(A)अल्पाहार
(B)फलाहार
(C)मिताहार
(D)आहार
Answer- (B)

Hindi Grammar MCQ

(521) विदूषक को देखकर दर्शकों ने …. किया।

(A)परिहास
(B)हास
(C)अतिहास
(D)अट्टहास
Answer- (D)

(522) प्रेमचन्द्र ने अपनी कहानियों द्वारा साहित्य में….पैदा कर दी।

(A)कान्ति
(B)क्रान्ति
(C)तरणी
(D)भुक्ता
Answer- (C)

(523)अतिशय ….. के क्षणों में आँसू अनायास टपक पड़ते हैं।

(A)रहस्य
(B)हर्ष
(C)उत्कर्ष
(D)संघर्ष
Answer- (B)

(524) यदि हमें आगे बढ़ना है, तो उसके लिए …. तो करने ही पड़ेंगे।

(A)प्रयास
(B)चक्कर
(C)कार्य
(D)अनुभव
Answer- (A)

(525) सरकार द्वारा नियुक्त जाँच समिति ने अपना …. जो व्यक्तियों के साक्ष्य और विस्तृत प्रश्नावली पर आधारित सर्वेक्षण है, आज प्रस्तुत कर दिया है।

(A)प्रतिवेदन
(B)अंकेक्षण
(C)परिवाद
(D)आकलन
Answer- (A)

(526) कैसी ….है कि निर्धन और धनी, निर्बल और सबल, युवक और वृद्ध सभी वर्तमान से असंतुष्ट है।

(A)दुविधा
(B)विपत्ति
(C)वेदना
(D)विडम्बना
Answer- (D)

(527) लम्बे समय से लम्बित पड़े मुकदमों को …. के लिए न्यायपालिका को विशेष प्रयत्न करना चाहिए।

(A)निपटाने
(B)निभाने
(C)पूरा करने
(D)सुलझाने
Answer- (A)

(528) जैसे-जैसे अंधेरा…..हमें आगे बढ़ने में कठिनाई होने लगी।

(A)निकलता गया
(B)चढ़ता गया
(C)फैलता गया
(D)आता गया
Answer- (C)

(529) अतः नम्र …. है कि मुझे एक सप्ताह का अवकाश प्रदान किया जाए।

(A)निवेदन
(B)आवेदन
(C)आग्रह
(D)विनय
Answer- (A)

(530) बड़े उद्देश्यों में सफलता…. हमें छोटे स्वार्थों को छोड़ना पड़ता है।

(A)हेतु
(B)कारण
(C)लिए
(D)खातिर
Answer- (A)

Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें भारत के राज्य , राजधानियां व जिलों की संख्या भारत में कम बजट में घूमने वाली जगह राजस्थान के प्रमुख किले एवं उनके निर्माणकर्ता जयपुर के दर्शनीय स्थल | जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल 12th chemistry Notes in Hindi | रसायन विज्ञान नोट्स हिंदी में RSCIT Notes in Hindi | RSCIT ke notes राजस्थान के संभाग हिंदी में | राजस्थान के संभाग याद करने की ट्रिक Rajasthan & India GK Tricks in Hindi भारत के पड़ोसी देशों के नाम हिंदी और इंग्लिश में Biology notes in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं और 11 वीं Rajasthan GK In Hindi | राजस्थान सामान्य ज्ञान हिंदी भाषा में