कम्‍प्‍यूटर में नया फान्‍ट install कैसे करें

How to install a new font in computer कम्‍प्‍यूटर में नया फान्‍ट install कैसे करें

How to install a new font in computer – for windows 7 & 8 (विण्‍डोज 7 व 8 के लिये )
    1. दिये गये लिंक से फान्‍ट को डाउनलोड कीजिये। 
    2. डाउनलोड करने के बाद जिप  File को Extract करा लीजिये। 
    3. अब Extract फोल्‍डर में से .ttf  फान्‍ट फाइल को ढूढकर खोलिये। 
    4. जब माउस की डबल क्लिक कर आप .ttf  को खोलेगें, आपको खुली हुई विण्‍डो में  install button  दिखाई देगा।
    5. अब install button पर क्लिक कर दीजिये।




 How to install a new font in computer – for windows xp (विण्‍डोज XP के लिये )

      1. दिये गये लिंक से फान्‍ट को डाउनलोड कीजिये। 
      2. डाउनलोड करने के बाद जिप  File को Extract करा लीजिये। 
      3. अब Extract फोल्‍डर में से .ttf  फान्‍ट फाइल को ढूढकर कर माउस द्वारा कॉपी कर लीजिये।
      4. अब स्‍टार्ट बटन पर क्लिक कर Control Panel को खोलिये।
      5. Control Panel में Font Folder को खोलिये। 
      6.  Font Folder में कॉपी किये हुए Font को पेस्‍ट कर दीजिये।




अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

1 thought on “कम्‍प्‍यूटर में नया फान्‍ट install कैसे करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *