जन्‍तर मन्‍तर जयपुर




जन्‍तर मन्‍तर जयपुर
200px Jantar Mantar Jaipur - जन्‍तर मन्‍तर जयपुर
विवरणजन्‍तर मन्‍तर राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में स्थित है।
राज्यराजस्थान
ज़िलाजयपुर
निर्मातासवाई जयसिंह
निर्माण काल1718 ई.-1724 ई.
स्थापना1718 ई.
भौगोलिक स्थितिउत्तर -26° 55′ 28.99″, पूर्व -75° 49′ 27.98″
कैसे पहुँचेंहवाई जहाज़, रेल, बस आदि से पहुँचा जा सकता है।
Airplane - जन्‍तर मन्‍तर जयपुरजयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
Train - जन्‍तर मन्‍तर जयपुरजयपुर रेलवे स्टेशन, बैस गोदाम रेलवे स्टेशन
Tour info - जन्‍तर मन्‍तर जयपुरसिन्धी कैंप बस अड्डा
Taxi - जन्‍तर मन्‍तर जयपुरस्थानीय बस, ऑटो रिक्शा, साईकिल रिक्शा
क्या देखेंआर्ट गैलरी, छवि निवास, मुकुट महल, श्री गोविन्द देव मंदिर।
कहाँ ठहरेंहोटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
एस.टी.डी. कोड0141
ए.टी.एमलगभग सभी
Map icon - जन्‍तर मन्‍तर जयपुरगूगल मानचित्र
संबंधित लेखसिटी पैलेस, हवा महल, अल्‍बर्ट हॉल संग्रहालय, जल महल, ईसरलाट, आमेर का क़िला
अन्य जानकारीजयपुर की वेधशाला सबसे विशाल एवं विश्व विख्यात हैं। यहाँ स्थित सम्राट यंत्र विश्व की सबसे बडी सौर घड़ी मानी जाती हैं।
अद्यतन‎





जन्‍तर मन्‍तर राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में स्थित है।

  • महाराजा सवाई जयसिंह ने सन 1718 में इस वैधशाला की आधार शिला रखी।
  • इस ज्‍योतिष यंत्रालय में समय की जानकारी, सूर्योदय, सूर्योस्‍त एवं नक्षत्रों की जानकारी प्राप्‍त करने के उपकरण अवस्थित हैं।
  • वैधशाला में स्‍थापित यंत्रों में वृहत सम्राट यंत्र, जय प्रकाश यंत्र, राम यंत्र, कपाली यंत्र, नाडी वलय यंत्र, घोटा यंत्र आदि मुख्‍य है।
  • देश में सबसे पहली वेधशाला दिल्ली में 1724 में बनवाई गई और उसके दस वर्ष बाद जयपुर में वेधशाला बनाई गई थी|
  • जयपुर के बाद उज्जैन, बनारस और मथुरा में वेधशालाएं बनवायी गई।
  • जयपुर की वेधशाला सबसे विशाल एवं विश्व विख्यात हैं।
  • यहाँ स्थित सम्राट यंत्र विश्व की सबसे बडी सौर घड़ी मानी जाती हैं।

अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *