जयपुर को ‘चाइल्ड लेबर फ्री’ बनाने के लिए छिड़ी संयुक्त मुहिम
राजस्थान पत्रिका
बालश्रम का कलंक झेल रही राजधानी जयपुर को ‘चाइल्ड लेबर फ्री’ बनाने के लिए अब एक संयुक्त मुहिम चलाई जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार, कार्पोरेट, सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधि और विभिन्न संगठन मिलकर इस पहल को कामयाब करने में जुटे है। इनका मकसद है जयपुर को एक ऐसे आदर्श के रुप में प्रस्तुत करना जो अन्य राज्यों के लिए मिसाल बन सके। ये पूरी मुहिम चिल्ड्रन्स इन्वेस्टमेंट फंड फाउंडेशन, ब्रिटिश एशिया ट्रस्ट, सी एंड ए फाउंडेशन और द फ्रीडम फंड के सहयोग से चलाई जाएगी।
मुहिम की जानकारी देते हुए द ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के प्रोग्राम मैनेजर करण मलिक ने बताया कि यह अनूठी पहल साझेदारी के रुप में तैयार की गई है। जो जयपुर में बाल मजदूरी की समस्या को हल करने में योगदान देगी।
जयपुर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र सिखवाल ने कहा कि इस मुहिम की शुरुआत जयपुर से हो रही है निश्चित ही संयुक्त प्रयास सफल होंगे क्योंकि इस मुहिम का एकमात्र लक्ष्य है जयपुर को पूरी तरह से बालश्रम मुक्त करना। इसके लिए अलग-अलग तरह से काम किया जाएगा। कहीं पर शिविर तो कहीं नुक्कड़ नाटक और घर-घर जाकर भी लोगों को जागरुक किया जाएगा।