प्रतापगढ़ महाराष्ट्र
प्रतापगढ़ महाराष्ट्र राज्य के महाबलेश्वर से बारह मील पश्चिम की ओर शिवाजी के कृत्यों से सम्बन्धित पहाड़ी स्थान है।
- शिवाजी बीजापुर रियासत के भेजे हुए हुए सरदार अफ़ज़ल ख़ाँ का इसी स्थान पर बघनख द्वारा वध किया था।
- यहाँ का दुर्ग समुद्रतल से 3543 फुट ऊँची पहाड़ी पर बना है। इसका निर्माण शिवाजी ने 1656 ई. में करवाया था।
- शिवाजी की अधिष्ठात्री देवी भवानी का मन्दिर यहाँ का प्रसिद्ध स्मारक है।
- अफ़ज़ल ख़ाँ का मक़बरा यही पर स्थित है, जिसमें उसका कटा हुआ सिर दफ़नाया गया था।
अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now