प्रतापगढ़ महाराष्ट्र

प्रतापगढ़ महाराष्ट्र

प्रतापगढ़ महाराष्ट्र राज्य के महाबलेश्वर से बारह मील पश्चिम की ओर शिवाजी के कृत्यों से सम्बन्धित पहाड़ी स्थान है।

250px Pratapgad - प्रतापगढ़ महाराष्ट्र


  • शिवाजी बीजापुर रियासत के भेजे हुए हुए सरदार अफ़ज़ल ख़ाँ का इसी स्थान पर बघनख द्वारा वध किया था।
  • यहाँ का दुर्ग समुद्रतल से 3543 फुट ऊँची पहाड़ी पर बना है। इसका निर्माण शिवाजी ने 1656 ई. में करवाया था।
  • शिवाजी की अधिष्ठात्री देवी भवानी का मन्दिर यहाँ का प्रसिद्ध स्मारक है।
  • अफ़ज़ल ख़ाँ का मक़बरा यही पर स्थित है, जिसमें उसका कटा हुआ सिर दफ़नाया गया था।

अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *