सौरमंडल के ग्रह | Planets of the Solar System

Solar System in Hindi -सौरमंडल के ग्रह (Planets)

solar system - सौरमंडल के ग्रह | Planets of the Solar System

वैसे तो हमने बचपन में सौरमंडल (solar system) के बारे में हमेशा school books में पढ़ा है मगर आज भी competitive exams में सौरमंडल से सम्बंधित ऐसे टेढ़े-टेढ़े सवाल पूछे जाते हैं जिन्हें हल करने में हमारे पसीने छूट जाते हैं. आज मैं सौरमंडल व planets से सम्बंधित उन्हीं तथ्यों को आपके सामने रखूँगा जो आपके काम आ सके.

Solar System in Hindi -सौरमंडल में ग्रह (Planets)

article2159.w l - सौरमंडल के ग्रह | Planets of the Solar System




बुध (Mercury)

१. यह सूर्य के सबसे निकट है (nearest to the sun).
२. यह सबसे छोटा ग्रह है (smallest planet)
३. अपनी धुरी (axis) पर 58.65 दिल में एक घूमता है.
४. यह सूर्य के चारों ओर 88 दिन में एक बार चक्कर (rotation) लगाता है.
५. यहाँ दिन अत्यधिक गर्म और रातें बर्फीली होती हैं.
६. परिमाण (mass) में यह पृथ्वी का 18वां भाग है.
७. इसका गुरुत्वाकर्षण (gravity) पृथ्वी का 3/8 भाग है.

शुक्र (Venus)

१. यह ग्रहों में पृथ्वी के निकटतम (nearest to the earth) है.
२. यह सौरमंडल में सूर्य से दूसरे निकटतम स्थान पर है.
३. यह “शाम का तारा- evening star” और “सुबह का तारा- morning star” के रूप में ज्यादा प्रसिद्ध है.
४. यह सबसे गर्म ग्रह है (hottest planet) —लोग बुध को सबसे गर्म ग्रह मानने की गलती कर देते हैं क्योंकि वह सूर्य के सबसे नजदीक है.
५. यहाँ रात तथा दिन के तापमान (temperature) लगभग समान होते हैं.
६. शुक्र ग्रह के वायुमंडल में 90-95 % CO2 है.
७. इसका कोई उपग्रह (satellite) नहीं है.
८. इसे पृथ्वी की बहन (sister planet of the earth) भी कहा जाता है क्योंकि पृथ्वी और शुक्र के कई लक्षण (features) एक समान हैं (भार, आकार etc)…
९. यह सूर्य की परिक्रमा 225 दिन में पूरी करता है.
१०. इसके चारों और Sulfuric Acid के जमे हुए बादल हैं. 




मंगल (Mars)

1. यह सौरमंडल में सूर्य से चौथे स्थान पर स्थित है.
२. इसके दो उपग्रह हैं – फोबस और डीमोस (Phobos and Deimos)
३. सबसे ऊंचा पर्वत “निक्स ओलम्पिया” (Nix Olympia)  है जो एवरेस्ट से भी तीन गुना ऊँचा है.
४. इस ग्रह को  “लाल ग्रह” (red planet)  भी कहते हैं.
५. सूर्य से इसकी दूरी 22.79 cr km. है.
६. मंगल के दो ध्रुव (poles) हैं तथा यहाँ भी पृथ्वी की भांति ऋतु परिवर्तन (climate change) होता है. ऐसा पृथ्वी की तरह इसकी धुरी झुकी होने के कारण होता है.

बृहस्पति (Jupiter)

1. यह सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह है.
२. यह सूर्य से पाँचवे स्थान पर है.
३. इसका घनत्व (density) पृथ्वी के घनत्व का एक चौथाई है.
४. यह सूर्य की परिक्रमा (orbit)  में 11.9 वर्ष लगाता है.
५. इसका द्रव्यमान सौरमंडल के सभी ग्रहों का 71% एवं आयतन (volume) उनका डेढ़ गुना है.
६. यह तारों की तरह सूर्य से प्राप्त ऊर्जा (energy) से दोगुनी या तिगुनी ऊर्जा उत्सर्जित (release) करता है.
७. इसकी अपनी रेडियो उर्जा (radio energy) है.
८. इसके वायुमंडल में अधिकांशतः हाइड्रोजन (hydrogen) और हीलियम (helium) गैसें हैं.
९. इसके 6 उपग्रह (satellites) हैं.
१०. शनि के समान इसके उपग्रहों में कुछ विपरीत तो कुछ अनुकूल दिशा में परिक्रमा करते हैं.




शनि (Saturn)

१. यह नंगी आँखों द्वारा दिखने वाला सबसे दूर का ग्रह (farthest planet) है.
२. यह बृहस्पति के बाद दूसरा सबसे बड़ा ग्रह है.
३. इसके सबसे ज्यादा उपग्रह हैं – 21
४. इसका व्यास (diameter) 1,20,0000 कि.मी. है.
५. यह सूर्य की परिक्रमा 29.5 वर्ष में पूरी करता है.
६. इसका सबसे बड़ा उपग्रह टाइटन (Titan) है.
७. यह सूर्य से छठे स्थान पर स्थित है.
८. इसका घनत्व पृथ्वी से कम है.
९. इसके उपग्रह “टाइटन” पर नाइट्रोजन वाला वायुमंडल है.

अरुण (Uranus)

१. यह ग्रह सूर्य से सातवें स्थान  पर स्थित है.
२. इसके 15 उपग्रह हैं.
३. इसके चारों और पाँच बहुत धुँधले वलय (rings) अल्फ़ा (alpha), बीटा (beta), गामा (gamma), डेल्टा (delta) और इप्सिलान (epsilon) के हैं.
४. इसके वायुमंडल में मिथेन गैस (methane gas) हैं.
५. इस ग्रह की खोज (discovery) 1781 ई. में William Herschel ने की थी.
६. यह 84 वर्ष में सूर्य की परिक्रमा करता है.
७. यह एकमात्र ऐसा planet है जो एक ध्रुव से दूसरे ध्रुव तक अपने परिक्रमा कक्ष (orbit) में लगातार सूर्य के सामने रहता है.

वरुण (Neptune)

१. यह सूर्य से आठवाँ सबसे दूर स्थित planet है (farthest from the sun).
२. “ट्राइटन (triton)” और “Proteus” दो उपग्रह इसके सबसे बड़े उपग्रहों में से हैं. टाइटन उपग्रह पर वायुमंडल है. इसमें मुख्यतः नाइट्रोजन व्याप्त है.
३. यह सौरमंडल का तीसरा पिंड (third body) है, जहाँ जागृत ज्वालामुखी (active volcano) पाया गया है.

यम (Pluto)

१. यह नव अण्वेषित कुईपर बेल्ट का एक बड़ा पिंड है.
२. प्लूटो बौने ग्रह (dwarf planet) की श्रेणी में आता है.  अंतर्राष्ट्रीय खगोलीय संघ ने 3 सितम्बर 2006 को ऐलान किया कि प्लूटो ग्रह नहीं है.
३. इसका व्यास 300 कि.मी. है.
४. यह सूर्य से 586.56 कि.मी. दूर है और यह सूर्य की परिक्रमा 248 वर्ष में पूरी करता है.
६. प्लूटो के पाँच ज्ञात उपग्रह हैं – शैरन (Charon) सबसे बड़ा है.
७. 1930 में अमेरिकी खगोलशास्त्री Clyde Tombaugh ने प्लूटो को खोज निकाला और इसे सौर मण्डल का नौंवा ग्रह माना था.

पृथ्वी (Earth)

१. पृथ्वी का भूमध्यरेखीय व्यास (equatorial diameter) 12,757 कि.मी. (7,927 मील) एवं ध्रुवीय व्यास (polar diameter) 12,714 कि.मी. (7,900 मील) है.
२. पृथ्वी की भूमध्यरेखीय परिधि (equatorial circumference) 40, 075 किलोमीटर (24, 900 मील) है.
३. पृथ्वी 107160 कि.मी. प्रति घंटे की गति (speed per hour) से 365 दिन, 5 घंटे, 48 मि. एवं 46 सेकंड में सूर्य का चक्कर लगाती है.




४. पृथ्वी अपनी धुरी पर पश्चिम से पूर्व की ओर 1610 कि.मी. प्रति घंटे की गति से 23 घंटे 56 मिनट एवं 4 सेकंड में एक चक्कर लगाती है.
५. पृथ्वी का 71% भाग जलमंडल (hydrosphere) एवं 29% भाग स्थलमंडल (lithosphere) है.
६. पृथ्वी की दैनिक घूर्णन गति के कारण दिन एवं रात तथा वार्षिक परिभ्रमण गति के कारण ऋतु परिवर्तन होता है.
७. पृथ्वी का परिभ्रमण पथ दीर्घ (Elliptical) है एवं पृथ्वी तथा सूर्य के बीच की दूरी में परिवर्तन होता रहता है. यह दूरी 3 जनवरी को न्यूनतम (minimum) एवं 4 जुलाई को अधिकतम (maximum) होती है.
८. न्यूनतम दूरी की अवस्था को उपसौर (Perihelion) एवं अधिकतम दूरी की अवस्था को सूर्योच्च (Aphelion) कहा जाता है.
९. पृथ्वी अपने कक्ष तल (Plane of orbit) के साथ 66½° कोण बनाती है.
१०. 21 June को कर्क रेखा पर सूर्य की किरणें 90° लम्बवत् पड़ती हैं, अतः इस तिथि को उत्तरी गोलार्ध में दिन की अवधि सर्वाधिक लम्बी होती है जिसे Summer Solstice कहा जाता है.
११. इसी प्रकार 22 दिसम्बर को मकर रेखा पर सूर्य की किरणें लम्बवत् पड़ती हैं जिसे Winter Solstice कहा जाता है और इस तिथि को दक्षिणी गोलार्ध (south hemisphere) में दिन की अवधि सर्वाधिक लम्बी होती है.
१२. 21 मार्च एवं 23 दिसम्बर को विषुवत् रेखा पर सूर्य की किरणें लम्बवत् पड़ती हैं. इस दिन पृथ्वी पर सभी जगह दिन एवं रात को अवधि समान (12-12 घंटे) होती है.




अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now
नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें