सौरमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर

सौरमंडल से संबंधित प्रश्न उत्तर



1. सौरमंडल (Solar System) क्या है ?
Ans-सौर मंडल एक ऐसा परिवार है जिसमें सूर्य के साथ आठ ग्रह उनके उपग्रह, कुछ क्षुद्र ग्रह तथा बड़ी संख्या में धूमकेतू शामिल हैं ।

2. ग्रह क्या हैं ?
Ans-सूर्य की परिक्रमा करने वाले खगोलीय पिंड को ग्रह कहते हैं ।

3. उपग्रह क्या हैं ?
Ans-ग्रहों की परिक्रमा करने वाले छोटे आकाशीय पिंड को उपग्रह कहते हैं ।

4. ग्रहों की गति का नियम किसने प्रतिपादित किया ?
Ans-केपलर

5. सूर्य अपने अक्ष से किस ओर धूमता है ?
Ans-पूरब से पश्चिम



6. सूर्य क्या है ?
Ans- सूर्य एक गैसीय गोला है । इसे तारा भी कहते हैं । इसमें 71 प्रतिशत हाइड्रोजन, 26.5 प्रतिशत हीलियम और 2 प्रतिशत अन्य भारी तत्व मौजूद हैं ।

7. सूर्य का केंद्रीय भाग क्या कहलाता है ?
Ans- कोर

8. सूर्य की उर्जा का स्त्रोत क्या है ?
Ans- नाभकीय संलयन । जिसमें हाइड्रोजन का हीलियम में रुपांतरण होता है ।

9. सूर्य के केंद्रीय भाग कोर का तापमान कितना है ?
Ans- 15 मिलियन केल्विन

10. सबसे पहले किसने बताया कि सूर्य के केंद्र पर चार हाइड्रोजन नाभिक मिलकर एक हीलियम नाभिक का निर्माण करता है ?
Ans-हैंसबेथ

11. सूर्य की दिप्तीमान सतह को क्या कहते हैं ?
Ans-प्रकाश मंडल



12. सूर्य का व्यास कितना है ?
Ans-13 लाख 92 हजार किलोमीटर

13. सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास से कितना गुना है ?
Ans-110 गुना

14. सूर्य हमारी पृथ्वी से कितना गुना बड़ा है ?
Ans-13 लाख गुना

15. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुंचने में कितना वक्त लगता है ?
Ans-8 मिनट 16.6 सेकेंड

16. सूर्य की सतह पर कुछ काली रेखाएं दिखाई पड़ती हैं । इन्हें क्या कहते हैं ?
Ans- फ्रानहॉफर रेखाएं

17. सूर्य ग्रहण के समय सूर्य के दिखाई देने वाले भाग को क्या कहते हैं ?
Ans-सूर्य किरीट (corona)

18. सूर्य किरीट से कौन सी किरण उत्सर्जित होती है ?
Ans-एक्स-रे

19. सू्र्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाले ग्रहों के सिलसिलेवार नाम क्या हैं ?
Ans-बुध, मंगल, शुक्र, पृथ्वी, बृहस्पति, शनि, अरुण और वरुण ।

20. सौर मंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ?
Ans-बृहस्पति



21. सौर मंडल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ?
Ans-बुध

22. किन पांच ग्रहों को खुली आंखों से देखा जा सकता है ?
Ans-बुध, शुक्र, शनि, बृहस्पति और मंगल ।

23. आकार के अनुसार घटते क्रम में ग्रहों की स्थिति क्या है ?
Ans-बृहस्पति- शनि- अरुण- वरुण- पृथ्वी- शुक्र- मंगल- बुध

24. सूर्य से बढ़ती हुई दूरी के क्रम में ग्रहों की स्थिति क्या है ?
Ans-बुध- शुक्र- पृथ्वी- मंगल- बृहस्पति- शनि- अरुण- वरुण

अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक(Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Solar System


Answer to questions related to the Solar System

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *