State and central taxes (tax) and the army post trick
केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रमुख कर (TAX)
TRICK :
केंद्र सरकार-
उत्पादन शुल्क,
निगम कर,
आयकर,
उपहार कर,
सम्पती कर,
सीमा कर।
राज्य सरकार-
भू-राजस्व कर,
बिक्री कर, मनोरंजन कर,
स्टाम्प कर,
पथनिर्माण कर,
मोटर वाहन कर।
थल सेना के पद क्रमबद्ध
TRICK-जेल मे बिगङी क्युकी कल मेरा कैप्टन लेट था.
1 जे :- जेनरल
2 ल :- लेफ्टीनेट जेनरल
3 मे :- मेजर जेनरल
4 बिगङी:- ब्रिगेडीयर
5 क :- कर्नल
6 ल:- लेफ्टीनेट कर्नल
7 मेरा :- मेजर
8 कैप्टन
9 लेट:- लेफ्टीनट
(थ :- थल सेना के पद है ये सब)
प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) –
GK Tricks – “ म्रत्यु आया क्रषि,व्यवसाय,धन,संपत्ति,निगम,भू–पूंजी हार के “
म्रत्यु – म्रत्यु कर
आया – आय कर
क्रषि – क्रषि कर
व्यवसाय – व्यवसाय कर
धन – धन कर
संपत्ति – संपत्ति कर
निगम – निगम कर
भू – भू-राजस्व कर
पूंजी – पूंजी लाभ कर
हार – उपहार कर
अप्रत्यक्ष कर (Indirect Tax) –
ऐसे कर को अप्रत्यक्ष कर कहा जाता है, जिसका मौद्रिक भार दूसरों पर डाला जाता है अर्थात कर का वास्तविक भार उस व्यक्ति पर नही पडता जो उसे अदा करता है ! इस ट्रिक के माध्यम से आप यह जान पाऐंगे कि कौन कौन से कर अप्रत्यक्ष कर है !
GK Tricks – ” EXCUSE ME SS (Shahrukh , Salman) “
EX – Excise Tax (उत्पाद कर)
CU – Custom Tax (सीमा शुल्क)
SE – Services Tax (सेवा कर)
M – Market Tax/Vat (बाजार कर)
E – Entertainment Tax (मनोरंजन कर)
S – Sales Tax (बिक्री कर)
S – Stamp Duty (स्टाम्प शुल्क)
अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now