Tense (काल)

Tense in hindi

Tense (काल)

Tense किसी भी वाक्य में क्रिया का वह रुप है जिसके माध्यम से यह पता चलता है कि वाक्य में किये कार्य का समय के साथ क्या सम्बन्ध है; कार्य वर्तमान में हो रहा है, बीते हुए समय में हुआ था या भविष्य में होने वाला है। यही कारण है कि वर्तमान, भूतकाल व भविश्य काल के वाक्यों में सहायक क्रियाएँ भिन्न होती है।

  • वाक्य(Sentence) के तीन भाग होते हैं: Subject, Verb और
  • 1st Person, 2nd Person और 3rd Person के Singular-Plural Subject  का Concept
  • Sentences के Types: Affirmative, Negative, Interrogative & Negative Interrogative
  • Main verbs(मुख्य क्रिया) की 3 forms होती हैं
  • ‘WH’ Family

Table 1:- 

Examples:    Sentences & Their Parts: “Subject”, Main Verb” & Object”

 

Sentence Subject Main Verb Object
राम घूमता है। राम घूमना
लोग नाच रहे हैं। लोग नाचना
हम लोग टीवी देख रहे हैं। हम लोग देखना टीवी
मुझे एक घड़ी मिली है। मुझे मिलना घड़ी
गिलास से पानी निकल रहा है। पानी निकलना गिलास

Tense (काल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *