तंत्रिका तंत्र

तंत्रिका तंत्र | the nervous system

तंत्रिका तंत्र- मानव तंत्रिका तंत्र एक ऐसा तंत्र होता है जो अंगो व वातावरण के मध्य सामंजस्य स्थापित करता है तथा विभिन्न अंगो के कार्यो को नियंत्रित करता है | मानव तंत्रिका तंत्र को तीन भागो में विभक्त किया गया है |

(  1  ) केंद्रीय तंत्रिका तंत्र- केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में मुख्य रूप से मस्तिष्क , मेरुरज्जु तथा इनसे निकलने वाली तंत्रिका कोशिकाए शामिल होती है |

(A) मस्तिष्क – मानव मस्तिष्क केंद्रीय तंत्र का एक महत्वपूर्ण अंग है यह हमारे शरीर का समन्वय अंग है | मस्तिष्क अस्थियो के खोल में बंद रहता है जिसे क्रेनियम कहते है | मानव मस्तिष्क का औसतम वजन 1350-1450 ग्राम होता है | मस्तिष्क के उपर तीन झिल्लियो का आवरण होता है | सबसे बाहरी आवरण द्रढतनिका , मध्य स्तर मृदूतानिका कहलाता है | तथा सबसे आंतरिक भाग जालतानिका कहलाता है | इन झिल्लियो के मध्य एक द्रव पाया जाता है जिसे प्रमस्तिष्क मेरु द्रव कहते है | यह द्रव मस्तिष्क की बाह्य आघातों से सुरक्षा करता है | मस्तिष्क को तीन भागो में बांटा गया है |

(1)अग्रमस्तिष्क यह पुरे मस्तिष्क का 2/3 भाग होता है | अग्र मस्तिष्क तीन भागो से मिलकर बना है –

प्रमस्तिष्क – प्रमस्तिष्क मान मस्तिष्क का 80 से 85% भाग होता है | प्रमस्तिष्क में ज्ञान , चेतना व सोचने विचारने का कार्य संपन्न होता है |

थैलेमस- थैलेमस संवेदी व प्रेरक संकेतो का केंद्र है | सभी संवेदी सुचनाए थैलेमस में से होकर गुजरती है |

हाइपोथैलेमस – यह थैलेमस में नीचे स्थित होता है | यह भाग भूख, प्यास, निंद्रा, घ्रणा , क्रोध आदि का ज्ञान करवाता है |



(2)मध्यमस्तिष्क – यह चार पिंडो से मिलकर बना होता है जो पश्च मस्तिष्क व हाइपोथैलेमस के मध्य स्थित होता है | प्रत्येक पिंड को कॉपोरा क्वाड्रीजिमेन कहते है |

उपर दो पिंड देखने के लिए व निचे दो पिंड सुनने के लिए उत्तरदाई होते है |

पश्चमस्तिष्क – पश्चमस्तिष्क अनुमस्तिष्क , पाँस तथा मेंडूला आँबलागेट ( मध्यांश ) से मिलकर बना होता है |

अनुमस्तिष्क – यह मस्तिष्क का दूसरा सबसे बड़ा भाग है जो एच्छीक पेशियों को नियंत्रित करता है |  अनुमस्तिष्क चलने , फिरने दौड़ने आदि में सहायता करता है |

वांस यह मस्तिष्क के विभिन्न भागो को आपस में जोडता है |

मेडुला आँबलागेट  ( मध्यांश ) – यह समस्त अनएच्छीक क्रियाओ को नियंत्रित करता है | जैसे-खांसना , छिकना , ह्रदय  की धड़कन आदि |

(  2  ) परीधीय तंत्रिका तंत्र – परीधीय तंत्रिका तंत्र की 12 जोड़ी कपाल तंत्रिका व 31 जोड़ी मेरु तंत्रिका से मिलकर बना होता है | परीधीय तंत्रिका तंत्र को सन्देश पहुचाने का कार्य करता है |

(  3  ) स्वायत तंत्रिका तंत्र – यह तंत्र उन अंगो की क्रियाओ को नियंत्रित करता है जो व्यक्ति की इच्छा से नहीं बल्कि अपितु स्वन्तय ही कार्य करता है | इसे दो भागो में बांटा गया है –

(A) अनुकम्पी तंत्रिका तंत्र – यह व्यक्ति से शरीर को आपातकालीन स्थिति में अतिरिक्त उर्जा प्रदान करता है | आपातकालीन स्थिति में ह्रदय की गति का तेज होना , श्वास की गति का बढना आदि क्रियाए इसी के द्वारा संपन्न होती है |



(B) परानुकम्पी तंत्रिका तंत्र – यह तंत्र शारीरिक उर्जा का संचयन करता है | यह आँख की पुतली को सिकोड़ता है तथा लार व पाचक रसो में वर्धि करता है |

%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25A4%25E0%25A4%2582%25E0%25A4%25A4%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%25B0 - तंत्रिका तंत्र
तंत्रिका तंत्र the nervous system



तंत्रिका कोशिकातंत्रिका कोशिका तंत्रिका तंत्र की   संरचनात्मक इकाई है | तंत्रिका कोशिका के  द्वारा संदेशो को  एक स्थान से दुसरे स्थान तक भेजा जाता है | तंत्रिका कोशिकाए शरीर के प्रत्येक अंग को  केंद्रीय तंत्रिका तंत्र से जोडकर  रखती है |  तंत्रिका कोशिका के  निम्नलिखित तीन भाग होते है –

(1)द्रुममाश्य – ये कोशिका काय से निकले छोटे छोटे तंतु होते है | ये तंतु ब्राह्य उद्दीपनो को कोशिका काय की और भेजते है |

(2) कोशिका काय ( साईंटान ) – ये कोशिका काय में एक केंद्र तथा प्रारूपिक कोशिकांग पाए जाते है |

(3) तंत्रिकाक्ष (  एक्सान ) – यह एक लम्बा    बेलनाकार प्रवर्ध है जो कोशिका काय के एक भाग से शुरू होकर धागेनुमा शाखाए बनाता है |

तत्रिका कोशिका की क्रिया विधि – सर्वप्रथम पर्यावरण से सुचनाए को द्रुमाशय द्वारा ग्रहण किया जाता है | जिससे यह रासायनिक क्रिया द्वारा बिधुत आवेग उत्पन्न किया जाता है | यह आवेग कोशिकाय तक  जाता है और तंत्रिकाक्ष से होता हुवा इसके अंतिम सिरे तक पहुच जाता है | तंत्रिकाक्ष के अंतिम सिरे पर एक रासायनिक पदार्थ स्त्रावित होता है | यह रासायनिक पदार्थ दूसरी तंत्रिका के द्रुमाशय में विधुत आवेश उत्पन्न कर देता है |

अन्त: स्त्रावी तंत्र – अन्त:स्त्रावी तंत्र एक एसा तंत्र है जो तंत्रिका तंत्र के साथ मिलकर शरीर की कोशिकीय क्रियाओ में समन्वय स्थापित करता है | यह तंत्र अंत: स्त्रावी ग्रन्थियो के माध्यम से कार्य करता है |



प्रमुख मानव अन्त: स्त्रावी ग्रन्थियाँ –

  1. पीयूष ग्रन्थि ( पीट्युटरी ) – यह ग्रन्थि मस्तिष्क के हाइपोथैलेमस भाग में स्थित होता है | इस ग्रन्थि का आकार मटर के दाने जितना होता है | इसे मास्टर ग्रन्थि भी कहते है | इस ग्रन्थि द्वारा हार्मोन स्त्रावित होते है | जैसे- व्रद्धी हार्मोन , वेसोप्रसिन हार्मोन , ऑक्सीटोसीन हार्मोन और प्रोलैक्टिन हार्मोन इत्यादि |
  2. पीनियल ग्रन्थि ( आक्रति , जैविक घडी , क्रियाशील , तृतीय नेत्र ) – यह ग्रन्थि अग्र मस्तिष्क के हार्मोन के उपरी भाग में पाई जाती है | इस ग्रन्थि द्वारा मेलेटोनिन हार्मोन स्त्रावित होता है | जो त्वचा के रंग को हल्का करता  है तथा जननांगो के विकाश में विलब करता है |
  3. थायराइड ग्रन्थि – इसे अवतु ग्रन्थि भी कहते है | यह ग्रन्थि गले में स्थित होती है | इसक आकार अंग्रेजी के U आकार जैसा होता है | थायराइड ग्रन्थि से थाईरोक्सिंन हार्मोन स्त्रावित होता है | जो उपापचयी क्रियाओ को नियंत्रित करता है | थाईरोक्सिंन हार्मोन की कमी से गलगंड व  घेघा रोग होता है |
  4. पैराथाइराइड ग्रन्थि – यह ग्रन्थि थायराइड ग्रन्थि पीछे स्थित  होती है |  ग्रन्थि के द्वारा एक हार्मोन स्त्रावित होता है जिसे पैराथार्मोंन    कहते है | जो रक्त में कैल्सियम की मात्रा की नियंत्रित करता  है | इस हार्मोन की कमी  से टिटेनी रोग हो जाता है |
  5. अग्नाशय ग्रन्थि – इसे मिश्रित ग्रन्थि भी कहते है | इसमें कोशिकाओ के कुछ विषेश अवशेष पाए जाते है जिन्हें लैंगर हैंस द्वीप कहते है | इनमे दो प्रकार की कोशिकाए पाई जाती है जिन्हें क्रमश: α कोशिका  β कोशिका  कहते है | कोशिका से ग्लुकोश हार्मोन स्र्तावित होता है | जो ग्लुकोजन को  ग्लुकोश में  परिवर्तित कर देते है | β कोशिकाओ से इन्सुलिन हार्मोन की कमी से   मूत्र में ग्लुकोश को मात्रा बढ़ जाती   है जिससे मधुमेह ( डायबिटिज मेलिटस ) रोग कहते है |
  6. थाईमस ग्रन्थि – थाईमस ग्रन्थि द्वारा ह्रदय के आस पास स्थित होती है | यह ग्रन्थि छोटे बच्चो में सर्वाधिक विकसित होती है | इस ग्रन्थि से थाईमोसिन नामक हार्मोन स्त्रावित होता है | जो शरीर को रोग प्रतिरोधकता क्षमता को बढाता है | यह 10 से 12 वर्ष की आयु में सक्रिय रहता है |
  7. एड्रीनल ( अधिवृक्क ) ग्रन्थि – यह ग्रन्थि  वृक्को के ऊपर स्थित  होती  है | इस  ग्रन्थि से  दो हार्मोन  निकलते है | जिन्हे क्रमश: एड्रीनलिन तथा नॉटएड्रीनलिन कहा जाता है | एड्रीनलिन हार्मोन व्यक्ति को आपातकालीन  परिस्थितियों से सामना करने के लिए तैयार  रहता है | इसलिए   इसे आपातकालीन हार्मोन या करो या मरो हार्मोन या 3F  हार्मोन कहते है |
  8. जनन ग्रन्थियाँ – ये दो प्रकार की होती है –

(A) वृर्षण – ये नर जनन ग्रन्थिया होती है | इससे टेस्टोंस्टेरोंन नामक हार्मोन स्त्रावित होता है जो नर में द्वितीयक लैंगिक   लक्षणों का विकाश करता है | इसकी कमी से नपुसंगता हो सकती है |

(B) अंडाशय – ये मादा जनन ग्रन्थियाँ होती है इसमें एस्ट्रोजन नामक हार्मोन स्त्रावित होती है | जो मादा में द्वितीयक लैंगिक लक्षणों के लिए उत्तरदाई होती है | इसकी कमी से स्त्रियों में बंध्यता आ जाती है |

अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक(Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now


नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें