चर्चित व्यक्ति / कला / फिल्म / प्रमुख तिथियाँ : सामान्य ज्ञान

1. ‘प्रसिद्ध क्राफ्ट मेले का आयोजन किस राज्य में आयोजित किया जाता है?
(A) उत्तर प्रदेश (B) हरियाणा (C) महाराष्ट्र (D) पंजाब
Ans : (B)

2. प्रसिद्ध जगन्नाथ उत्सव का सम्बन्ध किस राज्य से है?
(A) तमिलनाडु (B) केरल (C) कर्नाटक (D) उड़ीसा
Ans : (D)

3. निम्नलिखित में से तंत्री वाध कौन–सा है?
(A) मृदंगम (B) तबला (C) शहनाई (D) सन्तूर
Ans : (D)

4. भारत में बनने वाली सर्वप्रथम कथा फिल्म (टॉकी) थी–
(A) हातिमताई (B) आलम आरा (C) पुण्डलीक (D) राजा हरिशचन्द्र
Ans : (B)

5. ओणम किस प्रदेश का त्यौहार है?
(A) कर्नाटक का (B) असम का (C) केरल का (D) तमिलनाडु का
Ans : (C)

6. भारत में प्रथम पूर्ण रूप से भारतीय फिल्म का निर्माण 1913 में हुआ, उसका नाम क्या था?
(A) रानी लक्ष्मीबाई (B) राजा हरिश्चन्द्र (C) आलमआरा (D) पुण्डालिक
Ans : (B)

7. भारत का फिल्म निर्माण में विश्व में कौन–सा स्थान है?
(A) द्वितीय (B) तृतीय (C) चतुर्थ (D) प्रथम
Ans : (D)

8. नार्मन अर्नेस्ट बोरलॉग, जो भारत की हरित क्रांति के जनक माने जाते हैं, किस देश से हैं?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका (B) मैकिसको (C) आस्ट्रेलिया (D) न्यूजीलैंड
Ans : (A)

9. संसार को ‘इण्टरनेट किसने दिया?
(A) विंटन सर्फ (B) हीविटट ल्लीलोन (C) थोमस हार्डी (D) एलडोर
Ans : (A)

10. यामिनी कृष्णामूर्ति किस नृत्य में निपुण हैं?
(A) कत्थक (B) कुचिपुड़ी (C) भरतनाटयम (D) ओडिसी
Ans : (C)

11. निम्नलिखित में कौन-सी एक महिला नृत्यांगना नहीं है?
(A) गीता चन्द्रन (B) ममता शंकर (C) किशोरी अमोंकर (D) स्वप्न सुन्दरी
Ans : (C)

12. ‘केप ऑफ़ गुट होप के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी?
(A) वास्को डि गामा (B) अमंडसेन (C) क्रिस्टोफर (D) जॉन काबोट
Ans : (A)

13. फिलिप कोटलर किस रूप में प्रसिद्ध हैं?
(A) फिल्म कलाकार (B) तैराक (C) प्रबन्धन विशेषज्ञ (D) फैशन डिजाइनर
Ans : (C)

14. दक्षिण ध्रुव की खोज किसने की थी?
(A) रॉबर्ट पियरी (B) ऐमंडसन (C) जॉन कैबोट (D) तस्मान
Ans : (B)

15. विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है–
(A) 28 फरवरी को (B) 22 मार्च को (C) 5 जून को (D) 11 जुलाई को
Ans : (B)

16. सैलुलर फोन का प्रवर्तक कौन है?
(A) लाइनस टोरअल्डस (B) परसी लेबारोन स्पेन्सर (C) फ्रैड मोरीसन (D) मार्टिन कूपर
Ans : (C)

17. बांडुंग जहाँ अफ्रीकी तथा एशियाई देशों का सम्मेलन हुआ जिसके फलस्वरूप गुट–निरपेक्ष आंदोलन की स्थापना हुई, कौन–से देश में स्थित है?
(A) थाईलैण्ड (B) मिस्त्र (C) इण्डोनेशिया (D) फिलीपीन
Ans : (B)

18. www के आविष्कारक तथा संस्थापक कौन हैं–
(A) टींबर्नरूस (B) एन. रसेल (C) ली. एन. फियोंग (D) बिल गेटस
Ans : (A)

19. भारत की पहली सवाक फिल्म आलमआरा का निर्देशक कौन था?
(A) दादा साहेब फाल्के (B) शान्ताराम (C) एम. ईरानी (D) दादा कोंडके
Ans : (C)

20. कौन–सा दिन ‘डायबिटीज दिवस के रूप में जाना जाता है?
(A) 14 फरवरी (B) 14 मई (C) 14 सितंबर (D) 14 नवंबर
Ans : (D)

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर व सरकारी नौकरी के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें