सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : अमरीकी राष्ट्रपति

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी : अमरीकी राष्ट्रपति




1. संयुक्त राज्य अमरीका के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?— जार्ज वाशिंगटन
2. फादर ऑफ हिज कंट्री के नाम से कौन राष्ट्रपति प्रसिद्ध् हैं?— जार्ज वाशिंगटन
3. किस राष्ट्रपति को मैन ऑफ द पीपुल्स कहा जाता है?— थामस जैफरसन
4. फादर ऑफ द कांस्टीटयूशन के नाम से कौन जाने जाते हैं?— जेम्स मैडिसन
5. अमरीकी राष्ट्रपति के निवासकार्यालय का क्या नाम है?— ह्वाइट हाउस
6. ह्वाइट हाउस में रहने वाले प्रथम अमरीकी राष्ट्रपति कौन थे?— जान एडम्स
7. ह्वाइट हाउस को शुरू में प्रेसीडेंशियल पैलेस या एक्जीक्यूटिव मैंशन के नाम से जाना जाता था। इसका नामकरण ह्वाइट हाउस किस राष्ट्रपति ने किया ?— एंड्रयू जैक्सन
8. अमरीकी राष्ट्रपति का वेतन कितना है?— 2,00,000 डालर वार्षिक
9. अमरीकी राष्ट्रपति को पदभार के लिए शपथ कौन दिलवाता है?— सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
10. अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव वर्ष के अगले वर्ष के किस तिथि को पदभार ग्रहण करता है?— 20 जनवरी
11. अमरीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति कौन हैं?— बराक ओबामा




12. “Democracy means the government of the people and by the people and for the people” किसने कहा था?— अब्राहम लिंकन
13. सं. रा. अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति कौन हैं?— 13. क्रमश: बराक ओबामा व जान बीडेन
14. ‘डिक्लरेशन ऑफ अमरीकन इनिडपेन्डेन्स’ का प्रारूप किसने बनाया था?— थामस जेफरसन
15. “We do not fear to negotiate, but we do negotiate out of fear.” कथन किसका हैं?— जान एफ. कैनेडी
16. अमरीका के इतिहास में पिता-पुत्र के राष्ट्रपति बनने के दो उदाहरण हैं। वे चारों राष्ट्रपति कौन हैं?— जान एडम्स ( 1797–1801 ) तथा जान किवन्सी एडम्स ( 1825–1829 ) और जार्ज बुश ( 1989–1993 ), तथा जार्ज वाकर बुश ( 2001– 2009 )
17. अमरीकी इतिहास में पितामह-पौत्र के राष्ट्रपति बनने के एक उदाहरण हैं। उनके नाम बताएं?— विलियम हेनरी हैरिसन ( 1891 ) तथा बेंजामिन हैरिसन ( 1889–1843 )

सामान्य ज्ञान, करेन्ट अफेयर के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करे!

सुबह 7 बजे से पहले ये 7 कार्य अवश्य करें | नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण