शब्द विचार की परिभाषा –
हिंदी व्याकरण के तीन खंड होते हैं, वर्ण, शब्द और वाक्य विचार। शब्द विचार हिंदी व्याकरण का दूसरा खंड है, जिसके अंतर्गत ध्वनियों के मेल से बने सार्थक वर्ण समूह जैसे – शब्द की परिभाषा, भेद-उपभेद, संधि, विच्छेद, रूपांतरण, निर्माण आदि से संबंधित नियमों पर विचार किया जाता है।