दौसा का दुर्ग




दौसा का दुर्ग
%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%258C%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE%2B%25E0%25A4%25A6%25E0%25A5%2581%25E0%25A4%25B0%25E0%25A5%258D%25E0%25A4%2597 - दौसा का दुर्ग
विवरण ‘दौसा का दुर्ग’ राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक दुर्गों में से एक है। ‘देवागिरि’ नामक पहाड़ी पर स्थित यह दुर्ग एक शानदार पर्यटन स्थल है।
राज्य राजस्थान
ज़िला दौसा
निर्माण इस दुर्ग का निर्माण सम्भवत: ‘बड़गूजरों’ (गुर्जर-प्रतिहारों) द्वारा करवाया गया था।
संबंधित लेख राजस्थान, राजस्थान का इतिहास, राजस्थान पर्यटन
अन्य जानकारी इस दुर्ग में ‘हाथीपोल’ तथा ‘मोरी दरवाज़ा’ नाम के दो दरवाज़े हैं। क़िले के अंदर भीतर वाले परकोटे के प्रांगण में ‘रामचंद्रजी’, ‘दुर्गामाता’, ‘जैन मंदिर’ तथा एक मस्जिद स्थित है।

दौसा का दुर्ग राजस्थान के दौसा नगर में ‘देवागिरि’ नामक पहाड़ी पर स्थित है। यह कछवाहा राजवंश की पहली राजधानी थी। प्रसिद्ध पुरातत्त्ववेत्ता कार्लाइल ने इसे राजपूताना के क़िलों में रखा। इसकी आकृति ‘सूप’ के समान है।

  • इस दुर्ग का निर्माण सम्भवत: बड़गूजरों (गुर्जर-प्रतिहारों) द्वारा करवाया गया था। बाद में कछवाहा शासकों ने इसका निर्माण करवाया।
  • यह विशाल मैदान से घिरा हुआ गिरिदुर्ग है। इसमें प्रवेश के दो दरवाज़े हैं-
  1. हाथीपोल
  2. मोरी दरवाज़ा




  • मोरी दरवाज़ा छोटा तथा संकरा है, जो सागर नामक जलाशय में खुलता है।
  • क़िले के सामने वाला भाग दोहरे परकोटे से परिवेष्टित है। इसमें मोरी दरवाज़े के पास ‘राजाजी का कुँआ’ स्थित है। इसके पास में ही चार मंजिल की विशाल बावड़ी स्थित है।
  • बावड़ी के निकट बैजनाथ महादे’ का मंदिर अवस्थित है।
  • क़िले के अंदर भीतर वाले परकोटे के प्रांगण में ‘रामचंद्रजी’, ‘दुर्गामाता’, ‘जैन मंदिर’ तथा एक मस्जिद स्थित है।
  • दौसा दुर्ग की ऊँची चोटी पर गढ़ी में नीलकण्ठ महादेव का मंदिर है। गढ़ी के सामने 13.6 फीट लम्बी तोप स्थित है।
  • गढ़ी के भीतर अश्वशाला ‘चौदह राजाओं की साल’, प्राचीन कुण्ड तथा सैनिकों के विश्रामगृह स्थित हैं।
  • राजा भारमल के शासन काल में आमेर के दिवंगत राणा पूरणमल के विद्रोही पुत्र ‘सूजा’ (सूजामल) की हत्या लाला नरुका ने दौसा में की थी, जिसका स्मारक क़िले में मोरी दरवाज़े के बाहर सूर्य मंदिर के पार्श्व में स्थित है। यह जनमानस में ‘सूरज प्रेतेश्वर भौमिया जी’ के नाम से प्रसिद्ध है।

अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक (Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *