Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams 04

hndi grammer in hindi

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams 04

(111) ‘सिरतोड़’ में कौन सा समास है ?

(A)करण-तत्पुरुष
(B) संप्रदान-तत्पुरुष
(C) कर्म- तत्पुरुष
(D) अपादान- तत्पुरुष
Answer- (C)

(112) ‘महात्मा’ में कौन सा समास है ?

(A)तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) अव्ययीभाव समास
Answer- (B)

(113) पत्र-लेखन कितने प्रकार के होते है ?

(A)3
(B) 8
(C) 2
(D) 5
Answer- (A)

(114) हिन्दी के प्रसिद्ध कहानीकार कौन है ?

(A)प्रेमचंद
(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी
(C) जायसी
(D) मोहन राकेश
Answer- (A)

(115) ‘तितली’ उपन्यास के लेखक कौन है ?

(A) अज्ञेय
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) प्रेमचंद
(D) मोहन राकेश
Answer- (B)

(116) ‘तितली’ उपन्यास के लेखक कौन है ?

(A) अज्ञेय
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) प्रेमचंद
(D) मोहन राकेश
Answer- (B)

(117) इनमें से अलंकार के कौन सा भेद है ?

(A) शब्दालंकार
(B) छेकानुप्रास
(C) लाटानुप्रास
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)

(118 ) अर्थालंकार के कितने भेद होते है ?

(A) 14
(B) 12
(C) 10
(D) 18
Answer- (B)

(119) इनमें से रस के कौन सा भेद है ?

(A) रूपक
(B) उल्लेख
(C) करुण
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(120 ) इनमें से अर्थ के अनेकार्थक शब्द क्या है ?

(A)कारण, मतलब, धन
(B) सत्य, जल, धर्म
(C) सूर्य, प्रिय, सहयोगी
(D)रहित, दीन, उद्देश्य
Answer- (A)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams 04

(121) हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ?

(A) भारोपीय
(B) द्रविड़
(C) आस्ट्रिक
(D) चीनी-तिब्बती
Answer-(a)

(122) भारत में सर्वाधिक बोले जाने वाली भाषा कौन-सी है ?

(A)हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) तमिल
(D) उर्दू
Answer-(A)

(123) हिन्दी भाषा का जन्म हुआ है-

(A)अपभ्रंश से
(B) लौकिक संस्कृत से
(C) पालि-प्राकृत से
(D) वैदिक संस्कृत से
Answer-(A)

(124) निम्नलिखित में से कौन सी बोली अथवा भाषा हिन्दी के अंतर्गत नहीं आती है ?

(A)कन्नौजी
(B) बांगरू
(C) अवधी
(D) तेलुगू
Answer-(D)

(125)हिन्दी की विशिष्ट बोली ‘ब्रजभाषा’ किस रूप में सबसे अधिक प्रसिद्ध है ?

(A)राजभाषा
(B) तकनीकी भाषा
(C) राष्ट्रभाषा
(D)काव्यभाषा
Answer-(D)

(126)भारतवर्ष में हिन्दी को आप किस वर्ग में रखेंगे ?

(A)राजभाषा
(B) राष्ट्रभाषा
(C) विभाषा
(D)तकनीकी भाषा
Answer-(A)

(127)’ढुँढाड़ी’ बोली है-

(A)पश्चिमी राजस्थान की
(B) पूर्वी राजस्थान की
(C) दक्षिणी राजस्थान की
(D)उत्तरी राजस्थान की
Answer-(B)

(128) ‘ब्रजबुलि’ नाम से जानी जाती है-

(A)पंजाबी
(B) मराठी
(C) गुजराती
(D)पुरानी बांग्ला
Answer-(D)

(129) निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा देवनागिरी लिपि में लिखी जाती है ?

(A)गुजराती
(B) उड़िया
(C) मराठी
(D)सिंधी
Answer-(C)

(130)’एक मनई के दुई बेटवे रहिन। ओह मॉ लहुरा अपने बाप से कहिस-दादा धन मॉ जवन हमरा बखरा लागत होय तवन हमका दै द।
‘यह अवतरण हिन्दी की किस बोली में है ?

(A)भोजपुरी
(B) कन्नौजी
(C) अवधी
(D)खड़ी बोली
Answer-(C)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(131)निम्नलिखित में कौन-सी भाषा संस्कृत भाषा की अपभ्रंश है ?

(A)खड़ी बोली
(B) ब्रजभाषा
(C) अवधी
(D)पालि
Answer-(D)

(132)अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि से हुआ ?

(A)शारदा लिपि
(B) खरोष्ठी लिपि
(C) कुटिल लिपि
(D)ब्राह्मी लिपि
Answer-(D)

(133)हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है ?

(A)गुरुमुखी
(B) ब्राह्मी
(C) देवनागिरी
(D)सौराष्ट्री
Answer-(C)

(134)वर्तमान हिन्दी का प्रचलित रूप है-

(A)अवधी
(B) ब्रजभाषा
(C) खड़ी बोली
(D)देवनागिरी
Answer-(C)

(135)हिन्दी भाषा की बोलियों के वर्गीकरण के आधार पर छत्तीसगढ़ी बोली है-

(A)पूर्वी हिन्दी
(B) पश्चिमी हिन्दी
(C) पहाड़ी हिन्दी
(D)राजस्थानी हिन्दी
Answer-(A)

(136) निम्नलिखित में से कौन-सी पश्चिमी हिन्दी की बोली नहीं है ?

(A)बुन्देली
(B) ब्रज
(C) कन्नौजी
(D)बघेली
Answer-(D)

(137) भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा संबंधी प्रावधानों का उल्लेख है ?

(A)343-351 तक
(B) 434-315 तक
(C) 443-135 तक
(D)334-153 तक
Answer-(A)

(138) दक्षिणी भारत हिन्दी प्रचार सभा का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?

(A)हैदराबाद
(B) बंगलौर
(C) चेन्नई
(D)मैसूर
Answer-(C)

(139) हिन्दी भाषा के विकास का सही अनुक्रम कौन-सा है ?

(A)प्रालि-प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी
(B)प्राकृत-अपभ्रंश-हिन्दी-पालि
(C) अपभ्रंश-पालि-प्राकृत-हिन्दी
(D)हिन्दी-पालि-अपभ्रंश-प्राकृत
Answer-(A)

(140) संविधान के अनुच्छेद 351 में किस विषय का वर्णन है ?

(A)संघ की राजभाषा
(B)उच्चतम न्यालय की भाषा
(C) पत्राचार की भाषा
(D)हिन्दी के विकास के लिए निदेश
Answer-(D)

Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams

(141) ‘ब्रजभाषा’ है-

(A)पूर्वी हिन्दी
(B)पश्चिमी हिन्दी
(C) बिहारी हिन्दी
(D)पहाड़ी हिन्दी
Answer-(B)

(142) ‘मगही’ किस उपभाषा की बोली है ?

(A)राजस्थानी
(B)पश्चिमी हिन्दी
(C) पूर्वी हिन्दी
(D)बिहारी
Answer-(D)

(143) हिन्दी खड़ी बोली किस अपभ्रंश से विकसित हुई है ?

(A)मागधी
(B)अर्द्धमागधी
(C) शौरसेनी
(D)ब्राचड़
Answer-(C)

(144) भाषा के आधार पर भारतीय राज्यों की पुनः संरचना की गई थी-

(A)1952 ई० में
(B)1953 ई० में
(C) 1954 ई० में
(D)1956 ई० में
Answer-(D)

(145) भाषाई आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ ?

(A)पंजाब
(B)जम्मू-कश्मीर
(C)राजस्थान
(D)आंध्र प्रदेश
Answer-(D)

(146) ‘बघेली’ बोली का संबंध किस उपभाषा से है ?

(A)राजस्थानी
(B)पूर्वी हिन्दी
(C)बिहारी
(D)पश्चिमी
Answer-(B)

(147) किस तिथि को हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया गया ?

(A)15 अगस्त, 1947 ई०
(B)26 जनवरी, 1950 ई०
(C)14 सितम्बर, 1949 ई०
(D) 14 सितम्बर, 1950 ई०
Answer-(C)

(148) वर्ष 1955 ई० में गठित प्रथम राजभाषा आयोग के अध्यक्ष थे-

(A)बी० जी० खेर
(B)सुनीति कुमार चटर्जी
(C)जी० बी० पंत
(D) पी० सुब्बोरोयान
Answer-(A)

(149)भरतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल भाषाओं की संख्या है-

(A)14
(B)15
(C)18
(D) 22
Answer-(D)

(150) हिन्दी की आदि जननी है-

(A)संस्कृत
(B)पालि
(C)प्राकृत
(D) अपभ्रंश
Answer-(A)

Hindi Grammar MCQ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *