पद परिचय हिंदी व्याकरण – 2

पद परिचय हिंदी व्याकरण – 2

निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्द का उचित व्याकरणिक परिचय छाँटिए –

Q.1)  बालक कक्षा में पढ़ रहा है |

a) संज्ञा (व्यक्तिवाचक), पुल्लिंग, बहुवचन
b) संज्ञा (जातिवाचक), पुल्लिंग, एकवचन
c) समुदायवाचक, पुल्लिंग, एकवचन

Q.2) राधा घर में रहती है |

a) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन स्त्रीलिंग, कर्म कारक
b) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन पुल्लिंग, कर्ता कारक
c) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक
d) व्यक्तिवाचक संज्ञा, बहुवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक

Q.3) मैं पिछले साल उसे दिल्ली में मिला था |

a) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन
b)जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन
c) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन
d) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन

Q.4) मोहन आज दिल्ली जाएँगा |

a) समुदायवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग
b) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन
c) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन

Q.5) शाम तक वर्षा हो सकती है |

a) कालवाचक क्रियाविशेषण “हो सकती है” क्रिया से संबद्ध है |
b) स्थानवाचक क्रियाविशेषण “हो सकती है” क्रिया से संबद्ध
c) रीतिवाचक क्रियाविशेषण “हो सकती है” क्रिया से संबद्ध

Q.6) वह कल आएगा

a) सर्वनाम, मध्यम पुरुष ,एकवचन, पुल्लिंग
b) सर्वनाम, अन्य पुरुष, एकवचन, पुल्लिंग
c) सर्वनाम, उत्तम पुरुष ,बहुवचन, स्त्रीलिंग
d) विशेषण, अन्य पुरुष ,बहुवचन, पुल्लिंग

Q.7) दादी जी सुबह – शाम धीरे-धीरे टहलती हैं |

a) रीतिवाचक क्रियाविशेषण “टहलती हैं” क्रिया से संबद्ध
b) स्थानवाचक क्रियाविशेषण “टहलती हैं” क्रिया से संबद्ध
c) कालवाचक क्रियाविशेषण “टहलती हैं” क्रिया से संबद्ध

Q.8) हम सब वहाँ पहुँचे |

a) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण, पुल्लिंग, बहुवचन
b) निश्चित संख्यावाचक विशेषण, पुल्लिंग, बहुवचन
c) अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण, पुल्लिंग, एकवचन

Q.9) गीता इसी  मकान में  रहती हैं |

a) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक “रहना” क्रिया का कर्म
b) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक “रहना” क्रिया का कर्म
c) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, बहुवचन, अधिकरण कारक “रहना” क्रिया का कर्म

Q.10) वह तेज – तेज चलती है |

a) गुणवाचक विशेषण, एकवचन
b) कालवाचक क्रियाविशेषण, सहायक क्रिया
c) गुणवाचक विशेषण, कर्ता से संबद्ध
d) रीतिवाचक क्रियाविशेषण “चलती है” क्रिया से संबद्ध

Q.11) पिता जी पत्र पढ़ते हैं |

a) सकर्मक क्रिया, कर्तृवाच्य, स्त्रीलिंग, सामान्य भूतकाल, अन्य पुरुष, एकवचन, “पिता जी” कर्ता के अनुसार प्रयोग, निश्चयार्थ
b) सकर्मक क्रिया, कर्तृवाच्य, पुल्लिंग, सामान्य वर्तमानकाल, अन्य पुरुष, बहुवचन, “पिता जी” कर्ता के अनुसार प्रयोग, निश्चयार्थ
c) अकर्मक क्रिया, कर्तृवाच्य, स्त्रीलिंग, सामान्य वर्तमानकाल, अन्य पुरुष, एकवचन, “पिता जी” कर्ता के अनुसार प्रयोग

Q.12) वह पुरुष विश्वास के योग्य है |

a) सार्वनामिक विशेषण, उत्तरावस्था, एकवचन, लिंग, इसका विशेष्य ‘पुरुष’ है|
b) परिमाणवाचक विशेषण, मूलावस्था, एकवचन, लिंग, इसका विशेष्य ‘पुरुष’ है|
c) गुणवाचक विशेषण, मूलावस्था, एकवचन, लिंग, इसका विशेष्य ‘पुरुष’ है |

Q.13) राधा रोज सवेरे धीरे-धीरे टहलती है |

a) क्रियाविशेषण, कालवाचक क्रियाविशेषण, ‘टहलती है’ क्रिया से संबद्ध
b) रीतिवाचक क्रियाविशेषण, ‘टहलती है’ क्रिया से संबद्ध
c) क्रियाविशेषण, स्थानवाचक ‘टहलती है’ क्रिया से संबद्ध

Q.14) ठीक ! मैं रोज़ आऊँगा

a) विस्मयादिबोधक, हर्ष – उल्लास
b) विस्मयादिबोधक, स्वीकारबोधक
c) विस्मयादिबोधक, आश्चर्यबोधक

Q.15) क्या तुमने यह पानी गिराया है ?

a) विशेषण, मध्यम पुरुष, पुल्लिंग, एकवचन
b) सर्वनाम, अन्य पुरुष, पुल्लिंग, एकवचन
c) सर्वनाम, मध्यम पुरुष, पुल्लिंग, एकवचन

Q.16) तुम भी पुस्तक पढ़ सकते हो |

a) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, कर्म कारक “पढ़ सकते हो’’ क्रिया का कर्म
b) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, कर्म कारक
c) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, कर्म कारक “पढ़ सकते हो’’ क्रिया का कर्म

Q.17) मोहन कक्षा में पढ़ रहा है |

a) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक
b) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, अधिकरण कारक “पढ़” क्रिया से संबंध
c) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, अधिकरण कारक “पढ़” क्रिया से संबंध

Q.18) नेहा कविता लिखती है |

a) सकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, एकवचन, “लिख्” धातु वर्तमान काल
b) अकर्मक क्रिया, स्त्रीलिंग, बहुवचन, “लिख्” धातु वर्तमान काल
c) सकर्मक क्रिया, पुल्लिंग, बहुवचन, “लिख्” धातु वर्तमान काल

Q.19) यह वही कार है |

a) सर्वनाम, अनिश्चयवाचक, मध्यम पुरुष, पुल्लिंग, बहुवचन
b) विशेषण, अनिश्चयवाचक, अन्य पुरुष, पुल्लिंग, एकवचन
c) सर्वनाम, निश्चयवाचक, अन्य पुरुष, स्त्रीलिंग, एकवचन

Q.20) मैं तुम्हारे साथ चलता हूँ |

a) सर्वनाम,  उत्तम पुरुष​, पुल्लिंग, एकवचन
b) सर्वनाम, मध्यम पुरुष, बहुवचन, पुल्लिंग
c) सर्वनाम, अन्य पुरुष,​ पुल्लिंग, बहुवचन

पद परिचय हिंदी व्याकरण – 1                   पद परिचय हिंदी व्याकरण – 3

पद परिचय हिंदी व्याकरण




अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक(Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

1 thought on “पद परिचय हिंदी व्याकरण – 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *