पद परिचय हिंदी व्याकरण – 1

पद परिचय हिंदी व्याकरण – 1

Q.1) संज्ञा पद के पद – परिचय में क्या नहीं बतलाया जाता ?

a) काल
b) वचन
c) संज्ञा का प्रकार
d) लिंग

Q.2) पद का प्रकार, लिंग, वचन, वाच्य, काल तथा अन्य शब्दों के साथ संबंध, किसके पद परिचय में बतलाया जाता है ?

a) क्रिया
b) संज्ञा
c) विशेषण
d) सर्वनाम

Q.3) तेज दौड़ती हुई बच्ची को उसने पकड़ लिया | रेखांकित पद है –

a) सर्वनाम पद
b) क्रिया पद
c) क्रियाविशेषण पद
d) विशेषण पद

Q.4) वाक्य में प्रयुक्त सार्थक शब्द कहलाते हैं –

a) पद
b) सर्वनाम
c) क्रिया
d) संज्ञा

Q.5) पद – परिचय कितने प्रकार के होते हैं –

a) 3
b) 5
c) 2
d) 4

Q.6) किसके पद परिचय में केवल पद का प्रकार, उसकी विशेषता या संबंध ही बतलाया जाता हैं –

a) संज्ञा
b) सर्वनाम
c) अव्यय
d) विशेषण

Q.7) ‘विशेषण’ शब्द के पद परिचय में क्या नहीं बतलाया जाता |

a) लिंग
b) कारक
c) वचन
d) अवस्था

Q.8) गीता पुस्तक पढ़ती है | रेखांकित पद है –

a) व्यक्तिवाचक संज्ञा
b) समुदाय वाचक संज्ञा
c) भाववाचक संज्ञा
d) जातिवाचक संज्ञा

Q.9) यह वहीँ साइकिल है, जिसे कोई चुराकर ले गया था ?

a) निश्चयवाचक सर्वनाम
b) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
c) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
d) निजवाचक सर्वनाम

Q.10) ​पद परिचय में मुख्य ता क्या करना होता है ?

a) पद का भावार्थ बताना
b) पद का सरलार्थ बताना
c) शब्द का व्याकरणिक परिचय बताना
d) पद पर नियुक्ति बताना




पद परिचय हिंदी व्याकरण नोट्स हिंदी में

पद परिचय हिंदी व्याकरण – 2

अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक(Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

1 thought on “पद परिचय हिंदी व्याकरण – 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *