राजस्थान की झीलें जिलानुसार 

 राजस्थान की झीलें जिलानुसार

Rajasthan GK in Hindi - राजस्थान की झीलें जिलानुसार 
राजस्थान की झीलें जिलानुसार 


जिला झीलें/बांध




जानिये कोनसे जिले में कोनसी झील है और यदि आप खारे और मीठे पानी की झीलों के लिये आप Search Box में search कर सकते है | 

अजमेर – आना सागर, फाई सागर, पुष्कर, नारायण सागर बांध
अलवर – राजसमन्द, सिलीसेढ़
बाँसवाड़ा – बजाज सागर बांध, कहाणा बांध
भरतपुर – शाही बांध, बारेण बांध, बन्ध बरेठा बांध
भीलबाड़ा – सरेपी बांध, उन्मेद सागर, मांड़लीस, बखड़ बांध, खाड़ी बांध, जैतपुर बांध
बीकानेर – गजनेर, अनुप सागर, सूर सागर, कोलायतजी
बूंदी – नवलखाँ झील
चित्तौड़गढ़ – भूपाल सागर, राणा प्रताप सागर
चुरु – छापरताल
धौलपुर – तालाबशाही
डूंगरपुर – गौरव सागर
जयपुर – गलता, रामगढ़ बांध, छापरवाड़ा
जैसलमेर – धारसी सागर, गढ़ीसर, अमर सागर, बुझ झील
जोधपुर – बीसलपुर बांध, बालसमन्द, प्रताप सागर, उम्मेद सागर, कायलाना, तख्त सागर, पिचियाक बांध
कोटा – जवाहर सागर बांध, कोटा बांध
पाली – हेमा बास बांध, जवाई बांध, बांकली, सरदार समन्द
सिरोही – नक्की झील (आबू पर्वत)
उदयपुर – जयसमन्द, राजसमन्द, उदयसागर, फतेह सागर, स्वरुप सागर और पिछोला।




राजस्थान की झीले

खारेपानी की झीले

मीठे पानी की झीलें

सांभर- जयपुर जयसमंद- उदयपुर
पचभदरा- बाड़मेर राजसमंद- राजसमंद
डीडवाना- नागौर बालसमंद- जोधपुर
लुणकरणसर- बीकानेर आनासागर- अजमेर
फलौदी- जोधपुर फतेहसागर- उदयपुर
कावोद- जैसलमेर फायसागर- अजमेर
रेवासा- सीकर उदयसागर- उदयपुर
तालछापर- चुरू पुष्कर- अजमेर
कुचामन- नागौर कोलायत- बीकानेर
डेगाना- नागौर नक्की- सिरोही
पौकरण- जैसलमेर सिलिसेढ- अलवर
बाप- जोधपुर पिछौला- उदयपुर
  कायलाना- जोधपुर




अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक(Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें भारत के राज्य , राजधानियां व जिलों की संख्या भारत में कम बजट में घूमने वाली जगह राजस्थान के प्रमुख किले एवं उनके निर्माणकर्ता जयपुर के दर्शनीय स्थल | जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल 12th chemistry Notes in Hindi | रसायन विज्ञान नोट्स हिंदी में RSCIT Notes in Hindi | RSCIT ke notes राजस्थान के संभाग हिंदी में | राजस्थान के संभाग याद करने की ट्रिक Rajasthan & India GK Tricks in Hindi भारत के पड़ोसी देशों के नाम हिंदी और इंग्लिश में Biology notes in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं और 11 वीं Rajasthan GK In Hindi | राजस्थान सामान्य ज्ञान हिंदी भाषा में