योजना / परियोजना
नर्मदा पार्वती लिंक योजना
मद्य प्रदेश के मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न नर्मदा नियंत्रण मण्डल की बैठक में 12 दिसम्बर 2017 की 7,546 करोड़ लागत की नर्मदा-पार्वती लिंक परियोजना की स्वीकृति दी गई मालवा अंचल के लिए नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना, नर्मदा-गंभीर लिंक परियोजना और नर्मदा-कालिसिंधी परियोजना के बाद यह चौथी महत्वाकांशी परियोजना है इससे 2 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी नर्मदा-क्षिप्रा लिंक परियोजना से देवास और उज्जैन की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हुआ है पचास हजार हेक्टेयर सिंचाई क्षमता की नर्मदा-गंभीर लिंक परियोजना का निर्माण कार्य जारी है |
पट्टाभि सीतारमैया स्व-व्यवसाय समूह योजना
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू द्वारा राज्य की ग्रामीण महिलाओ को व्यवसाय प्रारम्भ करने हेतु एक ऋण योजना ( पीएस- एसबीजी ) का सुभारम्भ 21 नवम्बर 2017 की किया गया इस योजना के तहत आंध्रा बैक द्वारा व्यक्तिगत या समूह की कार्यशील पूंजी के आधार पर 25 लाख तक का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा | यह योजना आंध्र प्रदेश के 7 जिलो और तेलंगाना के 2 जिलो में उपलब्ध होगी | आन्ध्र प्रदेश देश का पहला राज्य है जो ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओ एवं बच्चो का विकास और एसएचजी समूह की प्रत्येक महिला को 10,000 मुहैया कराता है |
द मिलियन फार्मर्स स्कुल
विश्व मृदा दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 दिसम्बर 2017 को ‘द मिलियन फार्मर्स स्कुल’ ( किसान पाठशाला ) का शुभारम्भ अपने सरकारी आवास पर किया. इस कार्यक्रम के तहत 15 हजार पाठशालाओ के आयोजन के माध्यम से प्रदेश के लगभग 10 लाख किसानो को मिट्टी के स्वास्थ्य के संरक्षण व संवर्द्धन के संबंध में जागरूक करने के साथ ही किसानो की आय का दोगुना करने हेतु कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की जायेगी |
विवेकानंद यूथ अवार्ड योजना
उत्तर प्रदेश द्वारा प्रान्तीय रक्षक दल/विकास दल एवं युवा अवार्ड योजना को 4 दिसम्बर 2017 को पुन: संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया राज्य सरकार ने इस योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली इकाइयों को पुरुस्कृत करने के लिए 3 लाख 75 हजार की धनराशी आवंटित की है | योजना के तहत युवक मण्डल दलों एवं महिला दलों में से जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता इकाई को पुरस्कृत किये जाने हेतु प्रति जनपद 5 हजार का आवंटन किया है | प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार युवक एवं महिला मंगल दलों के कार्यकलापो और उपल्बधियों के मात्राकरण का आकलन कर पूर्व निर्धारित 10 बिन्दुओ को आवश्यकता अनूसार घटाते और बढाते हुए और अधिक व्यवहारिक बनाया गया है |
दीनदयाल दिव्यांगजन सहज्य योजना
अन्तराष्ट्रीय विकलांगजन दिवस के अवसर पर उपराष्ट्रपति एम. वेकैया नायडू ने 3 दिसम्बर 2017 की गुवाहाटी असम में दीनदयाल दिव्यांगजन सहज्य योजना का शुभारम्भ किया योजना के तहत राज्य के प्रत्येक दिव्यांगजन व्यक्ति को उपचार हेतु राज्य सरकार एक मुश्त 5,000 राशि का अनुदान प्रदत करेगी वर्ष 2011 प्रतिशत जनसंख्या विकलांगता की शिकार है |
न्याय ग्राम योजना
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 16 दिसम्बर 2017 को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की न्याय ग्राम परियोजना की आधारशिला रखी इस परियोजना के अन्तर्गत न्याय ग्राम परिसर में एक न्यायिक अकादमी स्थापित की जायेगी यह अकादमी उत्तर प्रदेश की निचिली अदालतों की क्षमता विकास म महत्वपूर्ण योगदान करेगी इस परिसर में अकादमी के अलावा ऑडिटोरिम और आवास आदि भी बनाये जायेगे |
उजाला मित्र योजना
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ‘उजाला मित्र’ योजना का शुभारम्भ देहरादून में 14 दिसम्बर 2017 को किया | योजना का उद्देश्य प्रदेश में ईईएसएल ने उजाला कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश में 1 करोड़ एलईडी बल्बों के वितरण हेतु ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा सहयोग लिए जाने हेतु राज्य के विभिन्न जनपदों से आई समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये इन समूहों के एलईडी लाइटों की बिक्री पर 10 रु.प्रति बल्ब एलईडी लाइटों की बिक्री पर 15 रु. प्रति लाईट और ऊर्जा दक्ष पंखो पर 56 रु. प्रति पंखे की दर से मानदेय मिलेगा |