hndi grammer in hindihndi grammer in hindi

वाक्य-क्रम व्यवस्थापन हिंदी व्याकरण Sentence-Order Management Hindi Grammar

1. (1) सामान्य व्यक्ति
(य) तो असीम सुख और सन्तोष का
(र) अपने प्रेम की सीमा रेखा अपने परिवार
(ल) लेकिन यदि इसका क्षेत्र और व्यापक किया जा सके
(व) प्रियजन व मित्रों तक सीमित रखते हैं

(6) आनन्द प्राप्त हो सकता हैं।
(A) ल व र य
(B) र व य ल
(C) व य र ल
(D) य र ल व
उत्तर- (B)

2. (1) भारत की लोकतान्त्रिक
(य) केन्द्रीय तथा राज्य
(र) व्यवस्था केवल
(ल) सरकारों तक ही
(व) सीमित नहीं हैं

(6) स्थानीय स्तर पर भी वह लोकतान्त्रिक है।
(A) र य ल व
(B) ल र व य
(C) य र ल व
(D) व र ल य
उत्तर- (A)

3. (1) भरतनाट्मय नर्तकी का श्रृंगार
(य) की जाती है कि उसका रूप
(र) सूक्ष्मता व चतुरता से
(ल) लावण्य व आकर्षण अपने
(व) व साज-सज्जा उतनी सावधानी

(6) चरम सौन्दर्य पर पहुँच जाता है।
(A) र य ल व
(B) ल र व य
(C) य र ल व
(D) व र ल य
उत्तर- (A)

4. (1) पौराणिक दृष्टान्त के अनुसार
(य) कदाचित इसलिए वैष्णव भक्तों ने
(र) भगवान विष्णु ने लोगों को
(ल) मोहिनी का रूप धारण किया था
(व) आकृष्ट करने के लिए

(6) इस नृत्य-नाटिका को ‘मोहिनीअटट्म्’ की संज्ञा से विभूषित किया।
(A) य र ल व
(B) र व ल य
(C) ल व य र
(D) र य व ल
उत्तर- (B)

5. (1) क्रोध से मूढ़ता
(य) भ्रम से बुद्धि का नाश होता है
(र) स्मृति में भ्रम होता है
(ल) उत्पन्न होती है, मूढ़ता से
(व) और बुद्धि नष्ट होने से

(6) प्राणी स्वयं नष्ट हो जाता है।
(A) व ल र य
(B) र ल व य
(C) ल र य व
(D) य र ल व
उत्तर- (C)

6.(1) बुद्धिमान के पास थोड़ा-सा धना
(य) बढ़ता रहता है
(र) हो तो वह भी
(ल) काम करते हुए संयम के द्वारा
(व) वह दक्षतापूर्वक

(6) सर्वत्र प्रतिष्ठा प्राप्त कर लेता हैं।
(A) र य व ल
(B) य र ल व
(C) ल व र य
(D) व य ल र
उत्तर- (A)

7. (1) पुरुषार्थ उसी में हैं
(य) जो संकट
(र) निर्णय लेने
(ल) की घड़ी में
(व) में कोई

(6) संकोच नहीं करता
(A) य र ल व
(B) य ल र व
(C) ल व र य
(D) व र ल य
उत्तर- (B)

8. (1) मानव जीवन का उद्देश्य
(य) उपाय पारमार्थिक भाव से
(र) और उसकी सिद्धि का
(ल) आत्मदर्शन है
(व) मुख्य एवं एकमात्र

(6) जीव मात्र की सेवा करना है।
(A) ल र व य
(B) र य ल व
(C) व ल र य
(D) य र ल व
उत्तर- (A)

9. (1) आण्विक अस्त्रों के विरोध में
(य) उद्घाटन करते हुए राजेन्द्र बाबू ने भारत को
(र) अपनी सेनाएँ विघटित कर दे तो
(ल) यह सुझाव दिया था कि यह देश
(व) दिल्ली में जो सार्वभौम समारोह हुआ था, उसका

(6) इससे संसार को एक नया रास्ता मिल सकता हैं।
(A) र व य ल
(B) ल य र व
(C) व य ल र
(D) य ल व र
उत्तर- (C)

10. (1) आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी
(य) और नवयुग की चेतना लेकर निबन्ध के
(र) एवं विचारात्मक कोटियों में रखे जा सकते हैं जो
(ल) प्राचीन सांस्कृतिक परम्परा का गम्भीर ज्ञान

(व) क्षेत्र में अवतरित हुए तथा इनके निबन्ध भावात्मक

(6) इनके व्यक्तित्व की छाप लिए हुए हैं।
(A) व र ल य
(B) य र ल व
(C) र व य ल
(D) ल य व र
उत्तर- (D)

11. (1) जाति देश और काल की सीमाओं में
(य) साहित्यिक मूल्यांकन प्रस्तुत करेंगे, तो
(र) सामयिक आवश्यकता-रागात्मक एकता
(ल) साहित्य के उद्देश्य तथा
(व) बँधे रहकर यदि हम

(6) से ही दूर जा पड़ेंगे।
(A) व य ल र
(B) ल र य व
(C) व र ल य
(D) य ल र व
उत्तर- (A)

12. (1) मनुष्य पाँव से चलता है
(य) समुदाय से चलता है
(र) तब उसे जीवन कहते हैं
(ल) प्राणों से चलता है
(व) तब उसे यात्रा कहते हैं

(6) तब उसे समाज कहते हैं।
(A) व ल र य
(B) य र ल व
(C) र ल व य
(D) ल य र व
उत्तर- (A)

13. (1) मनोविनोद की क्षमता से युक्त होने के
(य) जहाँ एक ओर हास्य कविता की लोकप्रियता बढ़ी है
(र) कि उसमें घटिया और भौंडी बातों के समावेश से
(ल) और इसलिए कवि-सम्मेलनों के आश्रय में विकसित होने के कारण
(व) वहीं दूसरी ओर एक हानि यह भी हुई है

(6) सूक्ष्म और परिष्कृत हास्य का स्तर यह भी हुई है
(A) य र ल व
(B) र व ल य
(C) व य र ल
(D) ल य व र
उत्तर- (D)

14. (1) कुल मिलाकर आत्मरक्षा
(य) की रपट तथा पुलिस अधिकारियों की
(र) बातों से यही निष्कर्ष सामने आता है कि
(ल) छात्राओं की आत्मरक्षा के लिए सुरक्षा के तरीकों में
(व) के मामले में महिला आयोग

(6) निपुण किया जाता है।
(A) व य र ल
(B) य र ल व
(C) ल य र व
(D) र ल व य
उत्तर- (A)

15. (1) भाग्य के भरोसे
(य) भाग्य भी सोया
(र) बाँधकर खड़े होने पर
(ल) रहता है और हिम्मत
(व) बैठे रहने पर

(6) भाग्य भी उठ खड़ा होता है।
(A) व य ल र
(B) ल र य व
(C) य र ल व
(D) र ल व य
उत्तर- (A)

16. (1) अच्छी तरह सोचना
(य) काम को पूरा करना
(र) उत्तम है और अच्छी तरह
(ल) अच्छी योजना बनाना
(व) बुद्धिमता है

(6) सबसे अच्छी बुद्धिमता है।
(A) य र ल व
(B) व ल र य
(C) व य र ल
(D) र व य ल
उत्तर- (B)

17. (1) हमारी प्रार्थना
(य) सर्व-सामान्य की भलाई
(र) क्योंकि ईश्वर
(ल) के लिए होनी चाहिए
(व) जानता है कि

(6) हमारे लिए अच्छा क्या है?
(A) र ल य व
(B) व र ल य
(C) ल र व य
(D) य ल र व
उत्तर- (D)

18. (1) सच्चे वीर पुरुष धीर, गम्भीर और आजाद होते हैं।
(य) उनके मन की गम्भीरता और शान्ति समुद्र की तरह विशाल और गहरी होती हैं।
(र) सच है कि सच्चे वीरों की नींद आसानी से नहीं खुलती
(ल) रामायण में वाल्मीकि ने कुम्भकर्ण की गाढ़ी नींद में वीरता का चिह्न दिखलाया है।
(व) वे कभी चंचल नहीं होते।

(6) वे सत्त्वगुण के क्षीर समुद्र में ऐसे डूबे रहते हैं कि उनको दुनिया की खबर ही नहीं होती।
(A) र ल व य
(B) य व ल र
(C) ल य व र
(D) व ल र य
उत्तर- (B)

19. (1) भाषा को सीखना उसके साहित्य को मानना है
(य) जब हम साहित्य के स्वर में बोलते हैं तब वे स्वर दुस्तर समुद्रों पर सेतु बाँधकर
(र) और साहित्य को जानना मानव-एकता की स्वानुभूति है
(ल) दुर्लघ्य पर्वतों को राजपथ बनाकर
(व) मनुष्य की सुख-दुःख की कथा

(6) मनुष्य तक अनायास पहुँचा देते हैं।
(A) ल र व य
(B) व र य ल
(C) र य ल व
(D) य र ल व
उत्तर- (C)

20. (1) दहेज प्रथा का जन्म पुरानी सामाजिक प्रथाओं में ढूँढा जा सकता है।
(य) उसे नई गृहस्थी बसानी होती है।
(र) विवाह के बाद लड़की नए घर में जाती है।
(ल) अपना नया घोंसला बनाने में उसे अधिक असुविधा न हो, इसलिए उसे कुछ उपहार देने का रिवाज था।
(व) उपहार में उसे गृहस्थी में काम आने वाली वस्तुएँ स्वेच्छा से दी जाती थीं, कोई बाध्यता नहीं होती थी।

(6) पर धीरे-धीरे इसमें बुराइयाँ आती गई।
(A) ल य र व
(B) व र य ल
(C) य र ल व
(D) र य ल व
उत्तर- (D)

21. (1) कला के सम्बन्ध में हमारा दृष्टिकोण
(य) ईमानदारी के प्रति ही आग्रहशील होना चाहिए
(र) वस्तुतः कलात्मक सौन्दर्य केवल कल्पना विलास
(ल) आदर्श अथवा यथार्थ सम्बन्धी पूर्वाग्रहों के स्थान पर अनुभूति की
(व) अथवा यथार्थ के प्रत्यांकन में निहित न होकर

(6) इन दोनों के समन्वय में निहित है।
(A) ल य र व
(B) य र ल व
(C) र ल य व
(D) व र ल य
उत्तर- (A)

22. (1) साहस और आत्मविश्वास के साथ जीना ही सच्चा जीवन हैं।
(य) ऐसे व्यक्ति के सामने पहाड़ भी अपना सिर झुका लेते हैं।
(र) एक बार असफल होने पर भी नई उमंग, नए विश्वास व नए साहस से फिर प्रयत्न करता है।
(ल) और दुराशा उसके पास तक नहीं फटकती।
(व) साहसी व्यक्ति कभी भी अपना कर्म नहीं छोड़ता।

(6) ऐसे ही व्यक्ति अपने राष्ट्र व समाज के नेता होते हैं।
(A) र ल व य
(B) ल र व य
(C) व र य ल
(D) य र ल व
उत्तर- (C)

23. (1) मानस-सिन्धु में उठने वाली स्मृति-तरंगे
(य) जो कभी हमारे थे
(र) पर वे अपनी मूक भाषा में एक सन्देश हमें दे जाती हैं
(ल) और उन क्षणों को
(व) काल के विषम तट से टकराकर विलीन भले ही हो जाएँ

(6) पुनर्जीवित-सा कर जाती हैं।
(A) व र ल य
(B) य र ल व
(C) र ल व य
(D) ल य र व
उत्तर-(A)

24. (1) भू-धर और सागर के बीच अपनापन खोजने में सरिता को जो कठिनाई होती है।
(य) वह बेचारी बार-बार अपने गंतव्य को भूलती-सी
(र) पछाड़ें खाकर लोट-लोट जाना चाहती है
(ल) मरुस्थल की अनन्त प्यास बुझाने के लिए
(व) इसे आज तक कोई जान पाया

(6) पर स्वयं अपनी ही बनाई तटों की कारा में बहने के लिए विवश है।
(A) ल र य वै
(B) र ल व यै
(C) व य ल रै
(D) य र ल वै
उत्तर-(C)

25. (1) स्वतन्त्रता के बाद हमारे इतिहासकारों को समझना चाहिए था
(य) भारत के इतिहास का रूप ही बदल दिया
(र) तथा हमारे अन्दर हीनता की भावना उत्पन्न करने के लिए
(ल) कि अंग्रेजों ने अपने आपको
(व) मुगलों का क़ानूनी उत्तराधिकारी सिद्ध करने के लिए

(6) आधुनिक इतिहासकारों को नए इतिहास की खोज करना चाहिए
(A) व ल र य
(B) र ल व य
(C) ल व र य
(D) य र ल व
उत्तर- (C)

26. (1) क्रोध अत्यन्त कठोर होता है
(य) लेकिन मौन वह मन्त्र है, जिसके आगे उसकी सारी शक्ति विफल हो जाती हैं।
(र) वह मौन को सहन नहीं कर सकता।
(ल) वह देखना चाहता है कि मेरा एक-एक वाक्य निशाने पर बैठता है या नहीं।
(व) उसकी शक्ति अपार है, ऐसा कोई घातक अस्त्र नहीं है जिससे बढ़कर काट करने वाले मन्त्र उसकी शस्त्रशाला में न हों।

(6) मौन उसके लिए अजेय है।
(A) ल र व य
(B) य व र ल
(C) र ल व य
(D) व र ल य
उत्तर- (A)

27. (1) भारत कृषि-प्रधान देश है।
(य) कृषि हमारे देश के अर्थतन्त्र की रीढ़ है।
(र) यहाँ के लगभग सत्तर प्रतिशत निवासियों का व्यवसाय कृषि है।
(ल) इसी पर हमारे अन्य उद्योगों का विकास निर्भर है।
(व) यही कारण है कि हमारी विभिन्न आर्थिक समस्याएँ कृषि समस्या से जुड़ी हैं।

(6) उन्हीं में से एक खाद्य समस्या भी है।
(A) ल य व र
(B) व ल र य
(C) र य ल व
(D) य र ल व
उत्तर- (C)

28. (1) जीवन एक संघर्ष है।
(य) असहाय स्थिति में भी संघर्ष में कूदा जा सकता है।
(र) मान लिया कि आपके पास साधनों का अभाव है, लेकिन आप तो हैं।
(ल) भले ही आप कमजोर हैं, लेकिन विपदाओं से भिड़ने का, कुछ न कुछ करने का साहस तो आप में है।
(व) इस संघर्ष में अपने आप को असहाय समझना और संघर्ष से मुँह मोड़ लेना उचित नहीं है।

(6) यही बहुत है।
(A) र ल व य
(B) य र व ल
(C) व य र ल
(D) य व र ल
उत्तर- (C)

29. (1) हमारा देश त्यौहारों का देश है।
(य) ये त्यौहार उल्लास जगाते हैं।
(र) यहाँ अनेक त्यौहार मनाए जाते हैं।
(ल) समन्वय की भावना भी उत्पन्न करते है।
(व) जनमानस में देश-भक्ति जगाते हैं।

(6) इन अवसरों पर हम सब खुशियाँ मनाते है।
(A) र ल व य
(B) र य व ल
(C) ल व य र
(D) व य र ल
उत्तर- (B)

30. (1) मजदूरों की बस्तियों में
(य) वहाँ के बेकार रहने वाले व्यक्तियों के
(र) व्यक्तियों के अपेक्षाकृत अनजान होने के
(ल) और कल्याणकारी कार्यकलापों के न होने से
(व) तथा मनोरंजन, शिक्षा आदि की सुविधाओं

(6) बिगड़ने की संभावना बनी रहती है।
(A) य ल र व
(B) व ल य र
(C) र व ल य
(D) ल र व य
उत्तर- (C)

वाक्य-क्रम व्यवस्थापन हिंदी व्याकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुबह 7 बजे से पहले ये 7 कार्य अवश्य करें | नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण