Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams
(531) विधि का यही…. है कि जो जन्मा है उसकी मृत्यु अवश्य होगी।
(A)अध्यादेश
(B)विधान
(C)प्रावधान
(D)अनुदेश
Answer- (B)
(532) संविधान में हिन्दी को … कहा गया है।
(A)आर्यभाषा
(B)सम्पर्क भाषा
(C)राष्ट्र भाषा
(D)राजभाषा
Answer- (D)
(533) ….. पूर्ण व्यवहार भारतीय समाज की सबसे बड़ी समस्या है।
(A)अनुशासन
(B)व्यवस्था
(C)प्रशासन
(D)परम्परापूर्ण
Answer- (A)
(534) वर्तमान …. में भी महात्मा गाँधी के विचारों का महत्व कम नहीं होता।
(A)सन्दर्भ
(B)क्षेत्र
(C)घटनाओं
(D)कार्यकलापों
Answer- (A)
(535) राम ने अपने पुत्र के नाम बैंक में दस वर्ष के लिए….. जमा खाता खुलवाया है।
(A)अनुवर्ती
(B)आवर्ती
(C)समवर्ती
(D)प्रत्यावर्ती
Answer- (A)
(536) कोई व्यक्ति किसी का मार्गदर्शन कैसे कर सकता है, जब वह स्वयं ही मार्ग से… है।
(A)अज्ञात
(B)अभिज्ञ
(C)अनभिज्ञ
(D)अवगत
Answer- (D)
(537) देशवासियों में परस्पर …. होना देश की उन्नति के लिए अनिवार्य शर्त है।
(A)सहयोग
(B)सहानुभूति
(C)सदभाव
(D)सम्बन्ध
Answer- (C)
(538) एक-न-एक दिन परिश्रम का फल जरूर मिलता है, इस बात में कोई….नहीं है।
(A)भ्रम
(B)दुविधा
(C)असत्य
(D)संदेह
Answer- (D)
(539) ”चमड़ी जाए पर….. न जाए”
(A)इज्जत
(B)पैसा
(C)पगड़ी
(D)दमड़ी
Answer- (D)
(540) देवदत्त के बाण से …. पक्षी को उठाकर सिद्धार्थ उसकी सेवा शुश्रुषा करने लगे।
(A)हत
(B)आहत
(C)निहत
(D)हताहत
Answer- (B)
Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams
(541) राम पढ़ता है।
(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C)मिश्रित वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (A)
(542) उसने परिश्रम तो बहुत किया किन्तु सफलता नहीं मिली।
(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C)मिश्रित वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(543) यदि सही दिशा में परिश्रम करोगे तो अवश्य सफल हो जाओगे।
(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C)मिश्रित वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(544) ईश्वर तुम्हें सफलता दे।
(A)प्रश्नवाचक वाक्य
(B)विस्मयवाचक वाक्य
(C) निषेधवाचक
(D)इच्छावाचक वाक्य
Answer- (C)
(545) संतोष से बढ़कर सुख नहीं।
(A)मिश्र वाक्य
(B)सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(546) संतोष से बढ़कर सुख नहीं।
(A)मिश्र वाक्य
(B)सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (B)
(547) मजदूर मेहनत करता है किन्तु उसके लाभ से वंचित रहता है।
(A)मिश्र वाक्य
(B)सरल वाक्य
(C) संयुक्त वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(548) राजनीति अब एक व्यवसाय बनती जा रही है जो गुण्डागिरी के बल पर चलती है।
(A)संयुक्त वाक्य
(B)सरल वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(549) आज बहुत पानी गिरा।
(A)साधारण वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)उपवाक्य
Answer- (A)
(550)तुलसीदास ने कहा है कि विनाशकाल में मनुष्य की बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है।
(A)साधारण वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)सरल वाक्य
Answer- (C)
Hindi Grammar MCQ for Competitive Exams
(551) उससे अब अकेले नहीं रहा जाता है।
(A)कर्तृवाच्य
(B)कर्मवाच्य
(C) भाववाच्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(552) वहाँ जाओ।
(A)निषेधवाचक
(B)अनुरोधवाचक
(C) आज्ञावाचक
(D)प्रश्नवाचक
Answer- (C)
(553) जब तक वह घर पहुँचा तब तक उसके पिता जा चुके थे।
(A)सरल वाक्य
(B)संयुक्त वाक्य
(C) मिश्र वाक्य
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)
(554) मोहन नहीं आने वाला है।
(A)बलदायक
(B)संदेहवाचक
(C) स्वीकारात्मक
(D)नकारार्थक
Answer- (D)
(555) किस वाक्य में क्रिया का भाववाच्य प्रयोग है ?
(A)लड़कियों ने माँ को देखा
(B)उससे फल नहीं खाये गये
(C) घोड़ा हिनहिनाता है
(D)यह काम तुमसे ही संभव है
Answer- (B)
(556) निम्न में से भाववाच्य वाक्य का चयन कीजिए-
(A)सीता कपड़ा सीती है
(B)यहाँ बैठा नहीं जाता
(C) कपड़ा सिया जाता है
(D)मेरे द्वारा पुस्तक पढ़ी गई
Answer- (B)
(557 ) निम्न में से कर्तृवाच्य वाक्य का चयन कीजिए-
(A)मोहन पुस्तक पढ़ता है
(B)आपके द्वारा मालूम हुआ
(C) नींद नहीं आती
(D)पुस्तक पढ़ी गई
Answer- (A)
(558 ) निम्न में से सरल वाक्य का चयन कीजिए-
(A)उसने कहा कि कार्यालय बंद हो गया
(B)सुबह हुई और वह आ गया
(C) राहुल धीरे-धीरे लिखता है
(D)जो बड़े है, उन्हें सम्मान दो
Answer- (C)
(559 ) निम्न में से मिश्र वाक्य का चयन कीजिए-
(A)रोहन आम खा रहा है
(B)वह पंडित है, किन्तु हठी है
(C) आकाश में बादल गरजता है
(D)वह कौन-सा व्यक्ति है, जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो
Answer- (D)
(560) निम्न में से मिश्र वाक्य का चयन कीजिए-
(A)रोहन आम खा रहा है
(B)वह पंडित है, किन्तु हठी है
(C) आकाश में बादल गरजता है
(D)वह कौन-सा व्यक्ति है, जिसने महात्मा गाँधी का नाम न सुना हो
Answer- (D)