201किस प्रकार के ऊतक शरीर की सुरक्षा कवच का कार्य करते हैंएपिथिलियमी ऊतक
202किस प्रक्रम में वेनेडियम पेण्टाक्साइड को एक उत्प्रेरक के रूप में प्रयोग किया जाता है?संस्पर्श प्रक्रम
203किस प्रक्रिया द्वारा श्वसन के दौरान गैसे रुधिर में प्रवेश करती हैं और फिर उसे छोड़ती हैपरासरण
204किस फसल में एजोला एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है?चावल
205किस बिन्दु पर फारेनहाइट तापक्रम सेन्टीग्रेड तापक्रम का दोगुना होता है160॰
206किस रंग का तरंगदैर्ध्य अधिकतम होता हैलाल
207किस रेडियोएक्टिव तत्व का नाम उसके खोजकर्ता के देश के नाम पर रखा गया है?पोलोनियम
208किस रेडियोधर्मी तत्व की किरणों का कैंसर के उपचार में प्रयोग किया जाता है?कोबाल्ट
209किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं, परन्तु बीज नग्न रूप में पौधे पर लगे रहते हैजिन्मोस्पर्म
210किस वायु प्रदूषक के कारण मनुष्य में तंत्रिका तंत्र सम्बन्धी रोग पैदा होता है?सीसा
211किस विटामिन की कमी से रक्त का थक्का नही बनता है।विटामिन k की कमी
212किस विधि से ऊष्मा स्थानान्तरण को न्यूनतम करने के लिए थर्मस फ्लास्क की दीवारों पर कलई की जाती हैविकिरण
213किस वैज्ञानिक ने खोज की थी कि मलेरिया मच्छरों द्वारा होता है?रोनाल्ड रॉस
214किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम ‘आवर्त सारणी’ का निर्माण कियामेंडेलीफ
215किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बताया की प्रकाष तंरगों के रूप से संचारित होता है।हाइगन्स
216किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?डेवी
217किस समूह के जीवों का डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व हैडायटम
218किस हैलोजन सदस्य का उपयोग कीटाणुनाशक के रूप में होता हैक्लोरीन
219किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अंतर पाया जाता हैकोशिका भित्ति
220किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दुधिया हो जाता हैकार्बन डाइऑक्साइड
221किसकी चिकित्सा में डायलिसिस का प्रयोग होता है ? –गुर्दे की
222किसकी चिकित्सा में डायलिसिस का प्रयोग होता है।गुर्दा
223किसके कारण आकाश नीला दिखाई पड़ता हैप्रकीर्णन (Scattering)
224किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को ‘आनुवंशिकी’ कहा गयावाटसन
225किसके द्वारा आनुवांशिकता के विज्ञान को ‘आनुवांशिकी’(Genetics) कहा गयावाटसन
226किसके द्वारा सबसे अधिक ध्वनि प्रदूषण होता हैहवाई जहाज की उड़ान भरना
227किसके निष्कर्षण के लिए सायनाइड विधि प्रयुक्त की जाती हैचांदी
228किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैंब्रह्मगुप्त
229किसने सर्वप्रथम यह दिखलाया कि प्रकाश तरंगों का विवर्तन होता हैग्रेमाल्डी
230किसमें सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता हैजल
231किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का चभ् स्तर क्या होता है7.35-7.45
232किसी गैस का अणुभार उसके वाष्प घनत्व का कितना होता हैदुगना
233किसी जलाषय का बांध अधिकतम दाब अनुपात करता है।पारा
234किसी झील की सतह का पानी बस जमने ही वाला है। झील के अधः स्तल में जल का क्या तापमान होगा4॰C
235किसी ठोस का बिना द्रव में बदलें सीधें गैसों में बदलना कहलाता हैउर्ध्वपातन
236किसी तत्व के समस्थानिकों के बीच अंतर किनकी भिन्न (अलग) संख्या की उपस्थिति के कारण होता है?न्यूट्रॉन
237किसी तुल्यकारी उपग्रह की पृथ्वी की सतह से ऊँचाई लगभग कितनी होती है36000 km
238किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैंवाष्पीकरण
239किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता हैनाइक्रोम
240किसी वस्तु की विशिष्ट ऊष्मा किस पर निर्भर करती हैपिण्ड के द्रव्य पर
241कुत्ते में ताप नियमन में सहायक है।– जीभ
242कूनों अभयारण किस प्रदेष में स्थित है।मध्यप्रदेष में
243कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता हैएक्स किरणें
244कूलिज-नालिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिये किया जाता हैएक्स किरणें
245कृत्रिम रेसा है।नॉयलान
246कृत्रिम वर्षा करने में किस रसायन का प्रयोग किया जाता हैसिल्वर आयोडाइड
247कृष्ण छिद्र (Black Hole) सिद्धांत  को किसने प्रतिपादित किया थाएस. चन्द्रशेखर ने
248केथोड किरणें बनती है।इलेक्ट्रोनो से
249कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता हैउत्तल
250कॉंच के निर्माण में प्रयुक्त महत्वपूर्ण पदार्थ है।Sio2
251कॉंच के निर्माण में प्रयुक्त सर्वाधिक महत्वपूर्ण पदार्थ है।सिलिका
252कोयले की विभिन्न किस्मों में से किसमें कार्बन की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक होती हैएन्थ्रासाइट
253कोलकाता किस नदी के तट पर बसा है।हुगली
254कोशिका का ऊर्जा गृह (Power House) किसको कहा जाता है?माइटोकॉण्ड्रिया
255कोशिका में राइबोसोम की अनुपस्थिति में निम्न में से कौन-सा कार्य सम्पादित नहीं होगाप्रोटीन संश्लेषण
256कोशिकीय व आण्विक जीव विज्ञान केन्द्र कहाँ स्थित हैहैदराबाद
257कोषिक द्रव्य में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा होती है1 प्रतिषत
258कोषिका का षक्ति ग्रह है ? –माइटोकान्ड्रिया
259कोषिका की अनियंत्रित वृद्धि से होने वाला घातक रोग है।कैंसर
260कोषिका की खोज किसने की – – रॉबर्ट हुक
261कोषिका भिति किसकी बनी होती हैसेलूलोज
262कोषिका में सबसे बड़ा कोषिकांग है।गाल्जीकाय
263कोहनी की सन्धि होती है।कोर सन्धि
264कौन सी धातु अर्धचालक की भांति ट्रांजिस्टर में प्रयुक्त होती हैजर्मेनियम
265कौन सी धातु इस्पात के बराबर मजबूत,किन्तु भार में उसकी आधी होती हैटैटेनियम
266कौन सी धातु रौशनी के बल्बों के फिलामेंट  के रूप में प्रयुक्त होती हैटंगस्टन
267कौन-सा  सिद्धांत प्रकाश के तरंग प्रक्रति की पुष्टि करता हैव्यतिकरण का सिद्धांत
268कौन-सा 1kg द्रव्यमान के पिण्ड पर कार्यशील पृथ्वी के गुरुत्वबल का सही मान है9.8 N
269कौन-सा अंगक प्रायः जन्तु कोशिका में उपस्थित नहीं होता है?लवक
270कौन-सा उपकरण चिकित्सकों द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैस्टेथोस्कोप
271कौन-सा एन्जाइम ग्लूकोस को ऐल्कोहॉल में परिवर्तित करता है?जाइमेस
272कौन-सा कृषि कार्य पर्यावरणीय दृष्टि से उपयुक्त हैकार्बनिक कृषि
273कौन-सा कोशिकांग प्रोटीन संश्लेषण में प्रमुख भूमिका निभाता हैएण्डोप्लाज्मिक रेटिकुलम एवं राइबोसोम
274कौन-सा जीवित ऊतक उच्चवर्गीय पौधों में जैव पोषक वाहक का कार्य करता हैफ्लोएम
275कौन-सा तत्व ब्रह्माण्ड में सर्वाधिक मात्रा में उपलब्ध हैहाइड्रोजन
276कौन-सा तत्व सबसे पहले ड्डत्रिम रूप से उत्पादित किया गया थाप्लूटोनियम
277कौन-सा तत्व स्टील में संरक्षण प्रतिरोध उत्पन्न करता हैनिकेल
278कौन-सा पदार्थ अमोनिया की हैबर विधि में आयरन (Fe) उत्प्रेरक के लिए निरोधक का कार्य करता है?CO
279कौन-सा पदार्थ ऑक्सीकारक तथा अवकारक दोनों की तरह प्रयुक्त किया जाता है?सोडियम नाइट्राइट
280कौनसा पदार्थ केवल एक ही तत्व से बना होता हैहीरा
281कौन-सा पदार्थ प्रड्डति में तीन अवस्थाओं ;ठोस, द्रव एवं गैस में पाया जाता है?H2O
282कौनसा पादप अच्छा प्रकाष संष्लेषी है।गन्ना
283कौनसा मात्रक दाब का है।न्यूटन
284कौन-सा हैलोजन तत्व जीनॉन के साथ मिलकर अधिकतम यौगिक बनाता हैफ्लोरीन
285कौनसी अदिष राषि है।आयतन
286कौन-सी गैस पृथ्वी पर ‘हरित गृह प्रभाव’ में सर्वाधिक योगदान करती है?कार्बन डाइऑक्साइड
287कौन-सी गैस हीमोग्लोबीन से संयोग कर रक्त में एक विषैला पदार्थ बनाती है?CO
288कौनसी ग्रंथि अन्तः स्त्रावी व बही स्त्रावी दोनों प्रकार की होती है ? –अग्नाष्य ग्रंथि
289कौन-सी घटना प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती हैध्रुवण
290कौन-सी तरंगें शून्य में संचरण नहीं कर सकतींध्वनि
291कौन-सी प्रक्रिया प्रकाश और ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती हैध्रुवण
292कौन-सी रचना जन्तु कोशिका को वनस्पति कोशिका से विभेदित करती हैसेण्ट्रिओल
293क्क्रतकनाशी (रोडेंटनाशी) के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?जिंक फॉस्फाइड
294क्युरी किसकी इकाई का नाम हैरेडियोएक्टिव धर्मिता
295क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम दूरी तक जा सकेक्षैतिज से 45॰ का कोण
296खरपतवार नाषक हार्मोन है२,४,डी
297खाद्य श्रृंखला से अभिप्राय है, इनमें से किसके द्वारा ऊर्जा अंतरणएक जीव से दूसरे के
298खाना पकाने के तेल को किस प्रक्रिया द्वारा ‘वनस्पति घी’ में परिवर्तित किया जा सकता हैहाइड्रोजनीकरण द्वारा
299खाली चट्टानों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता हैसेक्सीकोल्स
300गंधक के कितने परमाणु आपस में जुड़कर गंधक की वलय जैसी संरचना बनाते हैं8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नवीन जिलों का गठन (राजस्थान) | Formation Of New Districts Rajasthan राजस्थान में स्त्री के आभूषण (women’s jewelery in rajasthan) Best Places to visit in Rajasthan (राजस्थान में घूमने के लिए बेहतरीन जगह) हिमाचल प्रदेश में घूमने की जगह {places to visit in himachal pradesh} उत्तराखंड में घूमने की जगह (places to visit in uttarakhand) भारत में राष्ट्रीय राजमार्ग की सूची Human heart (मनुष्य हृदय) लीवर खराब होने के लक्षण (symptoms of liver damage) दौड़ने के लिए कुछ टिप्स विश्व का सबसे छोटा महासागर हिंदी नोट्स राजस्थान के राज्यपालों की सूची Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं कक्षा 12 जीव विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न हिंदी में अलंकार की परिभाषा, भेद और उदाहरण Class 12 Chemistry MCQ in Hindi Biology MCQ in Hindi जीव विज्ञान नोट्स हिंदी में कक्षा 12 वीं भारत देश के बारे में सामान्य जानकारी राजस्थान की खारे पानी की झील राजस्थान का एकीकरण राजस्थान में मीठे पानी की झीलें