Calendar केलेंडर

Calendar केलेंडर




1 लोकेश को याद है कि उसका भाई लक्ष्मण का जन्मदिन 20 अगस्त के बाद लेकिन 28 अगस्त से पहले है। जबकि रीता के अनुसार लक्ष्मण का जन्मदिन 22 अगस्त से पहले लेकिन 12 अगस्त के बाद है। बताओं कि लक्ष्मण का जन्मदिन कितने तारीख को है।
(1) 20 अगस्त (2) 21 अगस्त (3) 22 अगस्त (4) तय नहीं किया जा सकता
2 यदि किसी मास की 8 तारीख रविवार के तीन दिन बाद पड़ती है। तो उस मास की 17 तारीख को कौन सा दिन होगा ।
(1) रविवार (2) शनिवार (3) गुरूवार (4) मंगलवार
3 निम्न वर्षो में कौनसा लीप वर्ष है।
(1) 1982 (2) 1704 (3) 1954 (4) 1978
4 निम्न वर्षा मे कौनसा लीप वर्ष नहीं है।
(1) 2000 (2) 800 (3) 1200 (4) 700
5 यदि 4 सितम्बर 1987 को रविवार हो तो 31 दिसम्बर 1987 को कौन सा वार होगा ।
(1) सोमवार (2) शनिवार (3) मंगलवार (4) शुक्रवार
6 मोहन का जन्म 29 फरवरी 1960 को हुआ था । बताओ 29 फरवरी 1976 तक वह कितने जन्म दिन मना चुका है।
(1) 16 (2) 10 (3) 8 (4) 4
7 यदि मास का 5वां दिन सोमवार के दो दिन बाद पड़ता है। तो महीने की 19 तारीख को कौनसा दिन होगा ।
(1) गुरूवार (2) मंगलवार (3) बुधवार (4) सोमवार
8 एक बालक किसी वर्ष 1 अक्टूबकर शुक्रवार को पैदा हुआ था उसकी आयु 1 अक्टूबर 1980 बुधवार के दिन कितनी होगी ।
(1) 2 वर्ष (2) 4 वर्ष (3) 7 वर्ष (4) 6 वर्ष
9 राजेश 3 मार्च 1960 को पैदा हुआ था । रवि, राजेश ने 6 दिन पहले पैदा हुआ था यदि उस वर्ष गणतंत्र दिवस रविवार को पड़ा हो तो रवि किस दिन पैदा हुआ ।
(1) शुक्रवार (2) बुधवार (3) गुरूवार (4) सोमवार
10 यदि आने वाले कल से तीन दिन बाद शुक्रवार हो तो बीते हुए कल से तीन दिनों पहले कौन सा दिन था ।
(1) शुक्रवार (2) सोमवार (3) रविवार (4) गुरूवार
11 परसों के दिन होई अष्ठमी होगी । अगले सप्ताह के इसी दिन दीपावली है। यदि आज रविवार है तो दीपावली के चार दिन बाद कौनसा दिन होगा ।
(1) शनिवार (2) गुरूवार (3) शुक्रवार (4) इनमें से कोई नहीं
12 सुरेश,राजेन्द्र से 314 दिन बड़ा है। तथा कमला,सुरेश से 70 सप्ताह बड़ी है। यदि कमला का जन्म बुधवार को हुआ था तो राजेन्द्र का जन्म किस दिन हुआ था ।
(1) सोमवार (2) मंगलवार (3) गुरूवार (4) शुक्रवार



13 आगरा पहॅुचने पर आंनद ने कहा कि वह निश्चित समय से तीन दिन पहले वहां पहुॅच गया था। उमेश वहां पर निश्चित समय से चार दिन बाद पहुॅचा ।यदि आनंद आगरा शुक्रवार को पहॅुचा तो उतेश वहां किस दिन पहुॅचा ।
(1) गुरूवार (2) शनिवार (3) रविवार (4) शुक्रवार
14 परसों अर्थात् आज से तीसरे दिन बड़ा दिन (किसमस डे) है। यदि आज रविवार है तो आने वाले नये वर्ष का प्रथम दिवस क्या होगा ।
(1) सोमवार (2) रविवार (3) मंगलवार (4) शनिवार ।
15 यदि 17 मार्च 1980 को सोमवार था तो 13 जुलाई 1980 को कोन-सा दिन होगा ।
(1) गुरूवार (2) शनिवार (3) रविवार (4) सोमवार
16 एक आवेदन पत्र किस दिन दोपहर बाद पावती क्लर्क के पास दिया गया । अगले दिन उसने वरिष्ठ क्लर्क के पास भेज दिया । लेकिन वरिष्ठ क्लर्क उस दिन छुट्टी पर था । वरिष्ठ क्लर्क ने अगले दिन शाम को वह आवेदन पत्र डेस्क ऑफिसर के समक्ष पेश किया । डेस्क ऑफिसर ने उस आवेदन पत्र का अध्ययन करके उसी दिन अर्थात् शुक्रवार को ही उसके संबंध में निर्णय कर दिया । पावती क्लर्क के पास आवेदन किस दिन पहॅुचा ।
(1) मंगलवार (2) पिछले सप्ताह के शनिवार (3) बुधवार (4) सोमवार
17 महात्मा गांधी के जन्म दिन 2 अक्टूबर 1869 को क्या वार था ।
(1) शनिवार (2) शुक्रवार (3) गुरूवार (4) सोमवार
18 वर्ल्ड-ट्रेण्ड -सेंटर पर आतंकी हमले की सूचना जयपुर वासियो ने राजस्थान पत्रिका में किस वार को पढ़ी ।
(1) मंगलवार (2) बुधवार (3) शुक्रवार (4) गुरूवार
19 निम्न में से लीप शताब्दी कौन सी है।
(1) 1800 (2) 1900 (3) 2000 (4) 2100
20 यदि 20 जनवरी 2001 को रविवार हो तो 20 जनवरी 2000 को क्या वार होगा ।
(1) सोमवार (2) रविवार (3) शनिवार (4) शुक्रवार
21 यदि 18 मार्च 1996 को सोमवार हो तो 18 मार्च 1997 को क्या वार होगा ।
(1) मंगलवार (2) बुधवार (3) गुरूवार (4) रविवार
22 यदि 26 जनवरी 1992 को बुधवार हो तो 26 जनवरी 1993 को क्या वार होगा ।
(1) गुरूवार (2) शुक्रवार (3) सोमवार (4) रविवार
23 संसद भवन पर गोली काण्ड 13 दिसम्बर 2001 को क्या वार था ।
(1) शुक्रवार (2) शनिवार (3) गुरूवार (4) रविवार
24 यदि 20 जुलाई 2003 का रविवार हो तो इसी वर्ष किस अन्य मास की 20 तारीख को रविवार होगा ।
(1) जनवरी (2) मार्च (3) अप्रैल (4) मई



25 यदि 29 फरवरी को मंगलवार हो तो उसी वर्ष किस अन्य मास की 29 तारीख को मंगलवार होगा ।
(1) अगस्त (2) सितम्बर (3) मार्च (4) जनवरी
26 यदि 26 दिसम्बर को शुक्रवार हो तो उसी वर्ष किस अन्य मास की 26 तारीख को शुक्रवार होगा ।
(1) अगस्त (2) सितम्बर (3) जनवरी (4) जुलाई
27 26 जनवरी 2001 को क्या वार था ।
(1) रविवार (2) शनिवार (3) शुक्रवार (4) गुरूवार
28 यदि 16फरवरी 2003 को रविवार हो तो 11 मई 2003 को क्या वार होगा ।
(1) शुक्रवार (2) रविवार (3) शनिवार (4) मंगलवार
29 यदि 18 मई के दो दिन बाद मंगलवार हो तो 1 अप्रैल को कौन सा वार हो सकता है।
(1) गुरूवार (2) रविवार (3) बुधवार (4) शनिवार
30 यदि अप्रैल के मास में 5 रविवार हों तो निम्न के 1 अप्रैल को कौनसा वार हो सकता है।
(1) सोमवार (2) गुरूवार (3) बुधवार (4) शनिवार
31 निम्नलिखित में से कौन सा लीप वर्ष नहीं है।
(1) 1796 (2) 1992 (3) 1700 (4) 1984
32 निम्न में से कौनसा लीप वर्ष है।
(1) 1972 (2) 1898 (3) 1374 (4) 1530
33 यदि 13 जनवरी 1984 को बुधवार रहा हो तो बताओ 11 अगस्त 1984 को कौनसा दिन रहा होगा ।
(1) सोमवार (2) गुरूवार (3) बुधवार (4) मंगलवार
34 यदि 5 जनवरी 1991 को सोमवार रहा हो, तो बताओ 5 जनवरी 1990 के 3दिन बाद कौनसा दिन रहा होगा ।
(1) बुधवार (2) रविवार (3) मंगलवार (4) सोमवार
35 यदि29 अगस्त 1982 को गुरूवार रहा हो तो बताओ 31 जनवरी 1982 को कौन-सा दिन था ।
(1) मंगलवार (2) शुक्रवार (3) शनिवार (4) गुरूवार
36 यदि 8 जनवरी के बाद चौथे दिन शनिवार पड़ता हे। तो पिछले वर्ष 1 दिसम्बर को कौनसा दिन था ।
(1) मंगलवार (2) शुक्रवार (3) शनिवार (4) गुरूवार
37 मेरा भाई मुझसे 562 दिन बड़ा है। जबकि मेरी बहिन उससे 75 सप्ताह बड़ी है यदि मेरी बहन मंगलवार को पैदा हुई हो तो मेरा जन्म किस दिन हुआ ।
(1) रविवार (2) बुधवार (3) शनिवार (4) गुरूवार
38 मेरी बहन मुझसे 352 दिन बड़ी है जबकि मेरा भाई उससे 65 सप्ताह बड़ा है । यदि मेरा भाई शनिवार को पैदा हुआ हो तो मेरा जन्म किस दिन हुआ
(1) रविवार (2) बुधवार (3) सोमवार (4) मंगलवार
39 राजीव 19 मार्च 1863 को पैदा हुआ था । संजीव, राजीव से 25 दिन पहले पैदा हुआ था । यदि उस वर्ष 5 जनवरी को सोमवार था तो बताओ संजीव किस दिन पैदा हुआ था ।
(1) सोमवार (2) शनिवार (3) रविवार (4) शुक्रवार
40 प्रिया का जन्म रविवार 8 मार्च 1920 को हुआ था । सप्ताह के किस दिन उसकी आयु 12 वर्ष 2 माह तथा 4 दिन की है।
(1) सोमवार (2) मंगलवार (3) बुधवार (4) रविवार



calender - Calendar केलेंडर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *