Cause And Result | कारण एवं परिणाम
निर्देश- प्रश्न 1 से 5 तक नीचे प्रत्येक प्रश्न में प् और प्प् दो कथन दिए गए है। ये कथन या तो स्वतंत्र कारण हो सकते हे। या स्वतंत्र कारणों के या एक सामान्य कारण के परिणाम हो सकते है। इनमे ंसे एक कथन दूसरे कथन के परिणाम हो सकता है। दोनो कथनों को पढिए और तय कीजिए कि निम्नलिखित में से किस उत्तर का चुनाव इन देनों कथनों के बीच सही सम्बन्ध बताता है। उत्तर दीजिए।
1. यदि कथन प् कारण है और कथन प्प् उसका परिणाम है।
2. यदि कथन प्प् है और कथन प् उसका परिणाम है।
3. यदि कथन प् और प्प् दोनों कथन स्वतंत्र कारण है।
4. यदि कथन प् और प्प् दोनों कथन स्वतंत्र कारणों के परिणाम है।
5. यदि कथन प् और प्प् दोनो कथन किसी सामान्य कारण के परिणाम है।
1 प्ण् शहर में तीर्थयात्रियों के आने के कारण शहर की कई सड़कों का एक दिन के ब्लॉक करने की घोषणा स्थानीय प्रशासन ने की
प्प्ण् जिस दिन शहर में तीर्थयात्री आए , उस दिन शहर के बहुत से स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी ।
2 प्ण् पिछले दो हफ्तों के दौरान सब्जियों की कीमतों में काफी ज्यादा कमी हुई है।
प्प्ण् पिछले दो हफ्तों के दौरान खाद्यानों की कीमतों में काफी ज्यादा की कमी हुई है।
3 प्ण् एक संस्था की यूनियन के कर्मचारियों ने आने वाले महीनों के दौरान उत्पादन बढ़ाने के लिए अपने सदस्यों से अपने श्रेष्ठ प्रयत्न करने का आग्रह किया ।
प्प्ण् एक संस्था के प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों के लिए उत्पादकता से जुडी बोनस योजना की घोषण की ।
4 प्ण् चालू वर्ष में गेहॅू के उत्पादन ने पिछले सारे रिकार्डो को पार कर लिया है।
प्प्ण् पिछले वर्ष गेंहॅू का उत्पादन पिछले वर्ष के इसके उत्पादन से काफी कम था ।
5 प्ण् कंपनी के बहुसंख्यक शेयर धारकों ने अल्प संख्यक शेयरधारकों के शेयरों को खरीदने का निर्णय लिया ।
प्प्ण् कंपनी को पिछली तीन तिमाहियों से हानि हो रही है।
निर्देश- प्रश्न 6-10 तक नीचे प्रत्येक प्रश्न में प् और प्प् दो कथन दिए गए है। ये कथन या तो स्वतंत्र कारण हो सकते है। या स्वतंत्र कारणों या सामान्य कारण के परिणाम हो सकते हे। इनमें से एक कथन दूसरे कथान का परिणाम हो सकता है। देनों कथनों को पढिए और तय कीजिए कि निम्न लिखित में से किस उत्तर का चुनाव इन दिनों कथनों के बीच सही सम्बन्ध बताता है , उत्तर दीजिए।
1. यदि कथन प् कारण है और कथन प्प् परिणाम है
2. यदि कथन प्प् कारण है और कथन प्परिणाम है।
3. यदि कथन प् और प्प् दोनों कथन स्वंतत्र कारण है।
4. यदि कथन प् और प्प् दोनों कथन स्वतंत्र कारणों के परिणाम है।
5. यदि कथन प् और प्प् दोनों कथन किसी सामान्य कारण के परिणाम है।
6 प्ण् कई स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए कम्प्यूटर शिक्षा को अनिवार्य कर दिया गया है।
प्प्ण् वर्तमान नौकरी बाजार में कम्प्यूटर शिक्षित श्रमशक्ति को प्राथमिकता मिलती है।
7 प्ण् राज्य के सांध्य कालेजों में शिक्षा के स्तर में गिरावट आई हे।
प्प्ण् राज्य की स्कूली शिक्षा के स्तर में तेजी से गिरावट आई है।
8 प्ण् सभी घरेलू एयरलाइनों ने सभी सैक्टरों में तत्काल प्रभाव से किराए बढ़ा लिए।
प्प्ण् रेल्वे ने अपनी सभी श्रेणियों के किराए तत्काल प्रभाव से किराए बढ़ा लिए।
9 प्ण् पिछले कुछ दिनों में फल और सब्जियों की कीमतों में काफी कमी आई।
प्प्ण् पिछले कुछ दिनों में फल और सब्जियों की क्वालिटी में काफी सुधार आया है।
10 प्ण् इलाके में हाल में आई बाढ़ से मिट्टी के पोषक तत्वों में परिवर्तन आ गया है।
प्प्ण् इलाके के किसानों ने गेहॅू के बजाय धान की खेती करना शुरू कर दिया ।
निर्देश- प्रश्न 11 से 15 तक नीचे प्रत्येक प्रश्न मे ंप् और प्प् दो कथन दिए गए है ये कथन या तो स्वतंत्र कारण हो सकते हे। या स्वतत्र कारणों के या एक सामान्य कारण के परिणाम हो सकते है। इनमें से एक कथन दूसरे कथन का परिणाम हो सकता है दोनो कथनों को पढ़िए आर तय कीजिए कि निम्नलिखित में से किस उत्तर का चुनाव इन दोनों कथनों के बीच सही सम्बन्ध बताता है। उत्तर दीजिए।
1. यदि कथन प् कारण है और कथन प्प् उसका परिणाम है।
2. यदि कथन प् कारण है और कथन प् उसका परिणाम है
3. यदि कथन प् और प्प् दोनों कथन स्वतंत्र
4. यदि कथन प् और प्प् दोनों स्वतंत्र कारणों के परिणम है।
5. यदि कथन प् और प्प् दोनों किसी सामान्य कारण से परिणाम है।
11 प्ण् कथन- बहुत से स्कूलों ने अपने परिसर में फास्ट फूड की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है।
प्प्ण् युवाओं में मोटापें को उनकी खाने की खराब आदतों से जोड़ा गया है।
12 प्ण् कथन- शेयरों की कीमतें अब तक के सबसे निम्न स्तर पर हैं।
प्प्ण् अधिकांश संगठन – कर्मचारियों का ग्राउडिंग या सेवा समाप्ति कर रहे है जहां कहीं संभव हो , खर्च कम करने की कार्यवाही कर रहे है।
13 प्ण् कथन- विद्यार्थियों में अस्वस्थ स्पर्धा में बहुत वृद्वि देखी गई है।
प्प्ण् 10 वीं और 12वीं की परीक्षा के बाद परिणामों की घोषणा के बाद, आत्महत्या के मामलों में प्रतिवर्ष 23 प्रतिशत वृद्वि देखी गई है।
14 प्ण् कथन- पृथ्वी के ध्रुवों पर हिमनदियां तेजी से पिघल रही हें।
प्प्ण् वर्तमान समय मे ंधरती कंप और ज्वालामुखी फूटने की घटनाओं में पर्याप्त वृद्वि हुई है।
15 प्ण् कथन- यद्यपि ग्रामीण भारत में मोबाइल फोनों के प्रयोक्ताओं की संख्या बहुत है फिर भी कम्प्यूटर और इंटरनेट दूर का सपना है।
प्प्ण् हाल ही में बडे़ पैमाने में ग्रामीण क्षेत्रों से लोग शहरी क्षेत्रों में स्थानांतरित हुए है।
निर्देश- 16 से 21 तक नीचे प्रत्येक प्रश्न में प् और प्प् दो कथन दिए गए है ये कथन या तो स्वतंत्र कारण हो सकते हैं या स्वतंत्र कारणों या सामान्य कारण के परिणाम हो सकते है इनमें से एक कथन दूसरे कथन का परिणाम हो सकता हे, दोनों कथनों का पढ़िए और तय कीजिए कि निम्नलिखित में से किस उत्तर का चुनाव इन दोनों कथनों के बीच सही सम्बन्ध बताता है।
1. यदि कथन प् कारण है और कथन प्प् परिणाम है।
2. यदि कथन प्प् कारण है और कथन प् परिणाम है ।
3. यदि कथन प् और प्प् दोनों कथन स्वतंत्र कारण है।
4. यदि कथन प् और प्प् दोनों कथन स्वतंत्र कारणों के परिणाम है।
5. यदि कथन प् और प्प् दोनों कथन किसी सामान्य कारण के परिणाम है।
16 प्ण् ग्रामवासियों ने आने वाले एसेम्बली चुनावों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया हे।
प्प्ण् राज्य सरकार ने हाल ही में निर्वाचक नामावली संशोधित की है।
17 प्ण् थोक बाजार में भरपूर नया स्टाक आ गया हे।
प्प्ण् हालही में सरकार ने अनाज की खरीदी की कीमत बढ़ा दी हे।
18 प्ण् स्कूल प्राधिकरण ने कक्षा ग् के विद्यार्थियों का रविवारों के आयोजित होने वाले विशेष वर्गो में उपस्थित रहने के लिए कहा है।
प्प्ण् कक्षा ग् के विद्यार्थियों के माता-पिताओं ने अपने प्रतिपाल्यों से रविवारों को आयोजित प्राइवेट टयूशन्य छुड़वा दिए है।
19 प्ण् हाल ही में पुलिस प्राधिकरण ने गृहभेदकों की एक टोली को पकड़ लिया है।
प्प्ण् उस इलाके के नागरिक समूह ने उस क्षेत्र में रात्रि पहरा आरंभ कर दिया हे।
20 प्ण् सरकार की मालिकी ने तेल कंपलियों ने तत्काल रूप से प्रभावी पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें कम कर दी है।
प्प्ण् सरकार ने लोगों से पैट्रोलियम उत्पादों का उपभोग कम करने की अपील की है।
21 प्ण् सरकार ने प्राइवेट विश्वविद्यालयों को अनावश्यक अनुमोदनों के प्राप्ति के बाद अपने स्वयं के पाठ्यक्रम चलाने की छूट दे दी हे।
प्प्ण् सरकार द्वारा चलाए जा रहे विश्वविद्यालयों के विभिन्न् पाठयक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या सतत कम हुई है।
निर्देश- प्रश्न 22 से 26 तक नीचे प्रत्येक प्रश्न में प् और प्प् दो कथन दिए गए ये कथन या तो स्वतंत्र कारण हो सकते है या स्वतंत्र कारणों या सामान्य कारण के परिणाम हो सकते है इनमें से एक कथन दूसरे कथन का परिणाम हो सकता है दोनों कथनों को पढ़िए और तय कीजिए कि निम्नलिखित में से किस उत्तर का चुनाव इन दोनों के बीच सही सम्बन्ध बताता है।
1. यदि कथन प् कारण है और कथान प्प् परिणाम है
2. यदि कथन प् प् कारण है और कथन प् परिणाम है
3. यदि कथन प् और प्प् दोनों कथन स्वतंत्र कारण है।
4. यदि कथन प् और प्प् दोनों कथन स्वतंत्र कारणों के परिणाम है ।
5. यदि कथन प् और प्प् दोनों कथन किसी सामान्य कारण के परिणाम है।
22 प्ण् पिछले कुछ वर्षो से मध्यवर्गीय समाज का जीवन- स्तर लगातार बढ़ रहा है।
प्प्ण् भारतीय अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय वृद्वि दिख रही हे।
23 प्ण् एयरपोर्ट प्राधिकरणों के स्टॉक के निजीकरण के विरोध में जो हड़ताल की थी वह समाप्त कर दी ।
प्प्ण् एयरपोर्ट प्राधिकारणों का स्टाफ अपनी नौकरी पर खतरे का आभास पाकर हड़ताल पर चला गया ।
24 प्ण् समाज के सभी वर्ग योग और व्यायाम के महत्व का समझने लगे है।
प्प्ण् समाज में विशेषकर अधेड़ वर्ग के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
25 प्ण् आज का जीवन बेहद तेज है अपेक्षाओं से भरा हुआ है और चौतरफा विविधताओं से सरोबार है जिससे कई बार तनावपूर्ण स्थितियां पैदा हो जाती है।
प्प्ण् किशोरों में आत्महत्या की संख्या बढ़ती जा रही है।
26 प्ण् भारत के ग्रामीण और अर्ध- शहरी इलाके काफी समय से लोड शेडिंग झेल रहे हे।
प्प्ण् यदि सरकार बिजली -संकट को दूर न कर सकी तो लोड-शेंडिग शहरी क्षेत्रों में भी होने लगेगी।