Current Affairs March 2018 राजस्थान संशिप्तकी

राजस्थान संशिप्तकी

Rajasthan - Current Affairs March 2018 राजस्थान संशिप्तकी
Current Affairs March 2018




दुर्गाप्रदास चौधरी हिदी सेवा सम्मान

  • हिदी के वैश्विक प्रचार-प्रसार के लिए दैनिक नवज्योति की ओर से स्थापित अखिल भारतीय कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी हिदी सेवा सम्मान-2018 मेरठ के प्रख्यात कवि हरिओम पंवार को 26 जनवरी 2018 को दिया गया |
  • दैनिक नवज्योति की और से 2012 में स्थापित अखिल भारतीय कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी हिद्नी सेवा सम्मान से सुप्रिसिद्द कवियों को सम्मानित किया जा चुका है | जिनमे सुरेन्द्र शर्मा (2013), गोपाल प्रसाद नीरज (2014), आसकरण अटल (2015), मधुप पांडे (2016) और शैलेश लोढ़ा (2017) शामिल है |

बद्रीलाल

  • राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मिनिएचर आर्टिस्ट बद्रीलाल का 21 जनवरी 2018 को निधन हो गया | वह 98 वर्ष के थे |
  • बद्रीलाल को 1987 में राष्ट्रपति आर. वेंकटमन ने राष्ट्रीय पुरस्कार व 2006 में उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत ने शिल्प गुरु सम्मान से नवाजा गया |

अजय सिंह

  • राजस्थान के अजय सिंह ने मंगलौर में सीनियर राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक विजेता सतीश शिवालिंगम को पराजित कर स्वर्ण पदक जीता |
  • सेना का प्रतिनिधित्व कर रहे अजय ने 77 किग्रा भार वर्ग में 326 किलो (स्नैच में 144 किग्रा. और जर्क में 182 किग्रा.) वजन उठाया |
  • उल्लेखनीय है की अजय सिंह को पिछले वर्ष राज्य सरकार ने ‘महाराणा प्रताप अवार्ड’ से सम्मानित किया था |

अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव-2018

  • जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव-2018 ला आयोजन 13-14 जनवरी 2018 को बीकानेर में किया गया |

इण्डिया एफ जेमस्टोन शो

  • राजधानी जयपुर में इण्डिया एफ जेमस्टोन शो की शुरुआत 8 जनवरी 2018 को हुई |
  • तीन दिवसीय इस शो में 8 देशो की 35 से अधिक कम्पनियों ने हिस्सा लिया |
  • उनमे मेडागास्कर , कनाडा, अफगानिस्तान, हान्कान्ग, जाम्बिया, थाईलैंड और तन्जारिया के रंगीन रत्न खानों के मालिक उपस्थित थे |




स्वाति दूधवाल

  • राजस्थान यूनिवर्सिटी की स्वाति दुधवाल ने आल इण्डिया इंटर यूनिवर्सिटी तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीता |
  • स्वाति कम्पाउंड इंवेंट में ओवर आल चैम्पियन बनी | स्वाति ने 684 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया |
  • यह टूर्नामेंट केआईआईटी यूनिवर्सिटी , भुवनेश्वर में 25-30 दिसम्बर 2017 में आयोजित किया गया |

इण्डिया इंडस्ट्रियल फेयर-2018

  • लघु उद्योग भारती और एमएसई राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वाधान में 5-8 जनवरी 2018 को जेईसीसी सीतापुरा जयपुर में उद्योग मार्गदर्शन इण्डिया इंडस्ट्रियल फेयर का आयोजन किया गया |
  • इस मेले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 7 जनवरी को सम्बोधित किया |

जयपुर परिधान एक्सपो

  • केंद्र सरकार के एमएसऍमई व राजस्थान के उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय जयपुर परिधान एक्सपो का आयोजन 27-29 फरवरी 2018 को एमएसएमई विकास संस्थान में किया गया |

20वीं राष्ट्रीय यूथ बालीबाल चैम्पियन

  • मध्य प्रदेश के खंडवा में 9 जनवरी 2018 को संपन्न 20 वीं नेशनल वालीबाल चैम्पियन का खिताब राजस्थान ने जीता वही महिला वर्ग ने यह खिताब केरल ने जीता |
  • राजस्थान इस प्रतियोगिता में पहली बार चैम्पियन बना वही केरल की तीन ने 15 वीं बार यह चैम्पियन शिप अपने नाम की |
  • राजस्थान के परमजीत सिंह को ‘टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ‘ चुना गया |

चित्तौड़गढ़ दुर्ग देश के 100 आदर्शो में शामिल

  • चित्तौड़गढ़ दुर्ग को राजस्थान के 100 आदर्श स्मारकों में शामिल किया गया है |
  • भारतीय पुरातत्व एवं सर्वेक्षण विभाग की आदर्श स्मारक योजना में 25 एतिहासिक स्मारक ही शामिल थे | चितौड़गढ़ सहित देश के 75 और स्मारकों को इसमें शामिल किया गया है |
  • इस सूची में शामिल होने से दुर्ग पर पर्यटन सुविधाए विकसित करने के लिए अलग से बजट मिलेगा |

नागौर पशु मेला

  • राजस्थान के दूसरा सबसे बड़ा पशु मेला नागौर में 22-25 जनवरी 2018 को नागौर जिले में सम्पन्न हुआ |
  • यह पशु मेला पशुपालन विभाग और पर्यटन विभाग , राजस्थान सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया |

प्रमोद कुमार अग्रवाल : जीजेईपीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त

  • केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन कार्यरत रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के दिवार्षिक चुनाओं में 12 जनवरी 2018 को जयपुर के डेरेवाला इंडस्ट्री के चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है |
  • श्री अग्रवाल इस पद पर दो वर्ष तक राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहेंगे |

दयाल सिंह शेखावत

  • अजमेर के दयाल सिंह शेखावत ने रांची में जनवरी 2018 के पूर्वार्द्ध में संपन्न रुरल नेशनल फैडरेशन कप में मुक्केबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने में सफलता प्राप्त की |

राजस्थान राउंड-अप

  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएसन पर पिछले चार वर्ष लगा प्रतिबंध हटा लिया है | आरसीए पर से बैन हटाने का फैसला बोर्ड की विशेष बैठक में लिया गया | बोर्ड इस फैसले के बाद आरसीए अब बीसीसीआई के अभी तरह के अनुदान प्राप्त करने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय मैचो की मेजबानी भी कर सकेगा | उल्लेखनीय है की बीसीसीआई और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के टकराव के चलते 2014 में बोर्ड ने आरसीए पर प्रतिबंध लगा दिया था |
  • केंद्रीय शहरी विकास स=मन्त्रालय ने जयपुर शहर को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया है | शहर के सभी 91 वार्ड ओडीएफ हो गये है |
  • देश के उपराष्ट्रपति एम. वेकैया नायडू 7 जनवरी 2018 को वनस्थली विधापीठ के 34 वीं दीक्षांत समारोह में मुख्या अथिति के रूप में शामिल हुए |
  • चिकित्सा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार मुख्यमंत्री बीपीएल योजना बंद कर दी गई है |योजना में इलाज करा रहे मरीज भामाशाह स्वास्थय बीमा और दवा-जाँच योजना के तहत इलाज किया जाएगा |
  • जोधपुर के डा. मोहनलाल गुप्ता को राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर की सरस्वती सभा में सदस्य मनोनीत किया है |श्री गुप्ता सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रहे है |




अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमे फेसबुक(Facebook) पर ज्वाइन करे Click Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *