लिंग हिंदी व्याकरण
(1) संज्ञा के जिस रूप से पुरुषत्व या स्त्रीत्व का बोध हो उसे क्या कहते हैं?
(A) वचन
(B) कारक
(C) लिंग
(D) क्रिया
उत्तर- (C)
(2) हिन्दी भाषा में लिंग के कितने भेद हैं?
(A) तीन
(B) दो
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर- (B)
(3) निम्नलिखित में से किनके नाम प्रायः पुल्लिंग होते हैं?
(A) भाषाओं के नाम
(B) नदियों के नाम
(C) तिथियों के नाम
(D) दिनों के नाम
उत्तर- (D)
(4) निम्नलिखित में से किनके नाम प्रायः स्त्रीलिंग होते हैं?
(A) बोलियों के नाम
(B) पेड़ों के नाम
(C) फलों के नाम
(D) सागरों के नाम
उत्तर- (A)
(5) कवि का स्त्रीलिंग रूप होगा?
(A) कवित्री
(B) लेखिका
(C) कवीत्री
(D) कवयित्री
उत्तर- (D)
(6) विदुषी का पुल्लिंग रूप होगा?
(A) विदवान
(B) विदाता
(C) विद्वान
(D) विद्योता
उत्तर-(C)
(7) ‘राजा ने दान दिया।’ वाक्य का स्त्रीलिंग रूप होगा?
(A) राजाओं ने दान दिया
(B) रानी ने दान दिया
(C) राजा ने प्रजा को दान दिया
(D) रानियों ने दान दिया
उत्तर- (B)
(8) छात्र ने परीक्षा उत्तीर्ण की। (रेखांकित शब्द का स्त्रीलिंग लिखिए)
(A) छात्रों
(B) छात्रा
(C) छात्राएँ
(D) छात्री
उत्तर- (B)
(9) मगरमच्छ का स्त्रीलिंग है?
(A) मगरमच्छी
(B) मगरमच्छवी
(C) मादा मगरमच्छ
(D) मगरमच्छानी
उत्तर- (C)
(10) निम्नलिखित में कौन शब्द पुल्लिंग प्रयोग नहीं होता?
(A) हाथी
(B) दही
(C) नदी
(D) पानी
उत्तर- (C)
(11) ‘हमारी अध्यापिका आज नहीं आएँगी’ इस वाक्य का पुल्लिंग वाक्य कौन-सा है?
(A) हमारा अध्यापक आज नहीं आएगा।
(B) हमारी अध्यापक आज नहीं आएगी।
(C) हमारे अध्यापक आज नहीं आएगा।
(D) हमारे अध्यापक आज नहीं आएँगे।
उत्तर- (D)
(12) इनमें से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग है?
(A) क्रोध
(B) बुढ़ापा
(C) छाया
(D) चयन
उत्तर- (C)
(13) ‘नौकर आज छुट्टी पर हैं’ इस वाक्य का स्त्रीलिंग वाक्य है।
(A) क्रोध
(B) बुढ़ापा
(C) छाया
(D) चयन
उत्तर- (C)
(14) बछड़ा का अन्य लिंग रूप है?
(A) बछड़ी
(B) बछिया
(C) बछैया
(D) बछड़िया
उत्तर-(B)
(15) पुल्लिंग-स्त्रीलिंग शब्द-युग्म की दृष्टि से कौन-सा युग्म अशुद्ध है?
(A) कर्ता-कत्री
(B) नेता-नेत्री
(C) धाता-धात्री
(D) दाता-दात्री
उत्तर- (A)
(16) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द युग्म गलत है?
(A) चिड़िया-चिड़ियाँ
(B) तिथि-तिथियाँ
(C) नदी-नदियाँ
(D) जनता-जनताएँ
उत्तर- (D)
(17) निम्नांकित में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं हैं?
(A) सन्तान
(B) सवारी
(C) बुलबुल
(D) भेड़िया
उत्तर- (D)
(18) ‘बेटा’ शब्द का स्त्रीलिंग बताइए?
(A) लड़की
(B) पुत्री
(C) बेटी
(D) कन्या
उत्तर- (C)
(19) ‘विद्वान’ शब्द का स्त्रीलिंग क्या होगा?
(A) विधावंक्ती
(B) विदुषी
(C) विद्वन्ती
(D) विद्यामती
उत्तर- (B)
(20) निम्नलिखित शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द बताइए।
(A) दही
(B) मसि
(C) सिरका
(D) आसव
उत्तर- (B)
(21) कौन-सा स्त्रीलिंग शब्द बिना प्रत्यय जुड़े बना है?
(A) बहिन
(B) बाघिन
(C) हिरनी
(D) नातिन
उत्तर- (A)
(22) ‘लिंग’ की दृष्टि से ‘दही’ शब्द है?
(A) स्त्रीलिंग
(B) पुल्लिंग
(C) नपुंसक लिंग
(D) उभयलिंग
उत्तर- (B)
(23) निम्न प्रश्न लिंग से संबंधित हैं?
निम्न कथनों पर विचार कीजिए और सही उत्तर चुनिए।
1. अकारांत तथा आकारांत पुल्लिंग शब्दों को ईकारांत कर देने से वे स्त्रीलिंग हो जाते हैं।
2. जातिबोधक शब्दों के अंतिम स्वर को लोप कर उनमें कहीं ‘इन’ और कही ‘आइन’ प्रत्यय लगाकर स्त्रीलिंग बनाया जाता हैं।
(A) केवल 1 सही है
(B) केवल 2 सही है
(C) 1 और 2 दोनों सही है
(D) 1 और 2 दोनों गलत है
उत्तर- (C)
(24) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग हैं?
(A) देश
(B) नगर
(C) द्वीप
(D) झील
उत्तर- (D)
(25) निम्न में कौन-सा शब्द पुल्लिंग हैं?
(A) दया
(B) माया
(C) भाषा
(D) आभार
उत्तर- (D)
(26) निम्न में कौन-सा शब्द पुल्लिंग हैं?
(A) आशा
(B) कष्ट
(C) क्षमा
(D) सेना
उत्तर- (B)
(27) निम्न में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग हैं?
(A) विवाद
(B) सार
(C) रूप
(D) आय
उत्तर- (D)
(28) निम्न में कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग हैं?
(A) गृह
(B) चंदन
(C) पता
(D) सभा
उत्तर- (D)
(29) निम्न में स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा हैं?
(A) दुःख
(B) गरिमा
(C) लेख
(D) स्पर्श
उत्तर- (B)
(30) निम्न में पुल्लिंग शब्द कौन-सा हैं?
(A) क्षमा
(B) घटना
(C) क्षेत्र
(D) रीति
उत्तर- (C)
(31) कौन-सा स्त्रीलिंग शब्द हैं?
(A) छाछ
(B) तिल
(C) काढ़ा
(D) टेसू
उत्तर- (A)
(32) निम्नलिखित में से पुल्लिंग शब्द छाँटिए?
(A) चाहत
(B) रंगत
(C) मेहनत
(D) आहार
उत्तर- (D)
(33) भील का स्त्रीलिंग हैं?
(A) भालू
(B) भीलनी
(C) भीलीनी
(D) भालना
उत्तर- (B)
(34) स्त्रीलिंग शब्द हैं?
(A) सलाद
(B) सनक
(C) सारस
(D) सलाम
उत्तर- (B)
(35) पुल्लिंग वाचक शब्द छाँटिए?
(A) कैमरा
(B) पायल
(C) प्लेट
(D) तलवार
उत्तर- (A)
(36) निम्नलिखित शब्दों में से कौन-सा शब्द सदैव बहुवचन होता हैं?
(A) लड़का
(B) प्राण
(C) घोड़ी
(D) चिड़िया
उत्तर- (B)
(37) स्त्रीलिंग-पुल्लिंग का कौन-सा जोड़ा सही नहीं हैं?
(A) देव-देवी
(B) मामा-मामी
(C) कान्त-कान्ती
(D) गधा-गधी
उत्तर- (C)
(38) निम्न में स्त्रीलिंग शब्द कौन-सा हैं?
(A) शोभा
(B) शस्त्र
(C) पालन
(D) नृत्य
उत्तर- (A)
(39) निम्न में पुल्लिंग शब्द कौन-सा हैं?
(A) दया
(B) प्रार्थना
(C) वायु
(D) नेत्र
उत्तर- (D)
(40) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द उभयलिंगी हैं?
(A) डॉक्टर
(B) विद्वान
(C) अभिनेत्री
(D) गायक
उत्तर- (A)
(41) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग में प्रयुक्त होता हैं?
(A) ऋतु
(B) पण्डित
(C) हंस
(D) आचार्य
उत्तर- (A)
(42) निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द हैं?
(A) किन्नर
(B) अहिंसा
(C) अंतरी
(D) अपरिग्रह
उत्तर- (B)
(43) लिंग बताइए?
मन-गढ़न्त
(A) पुल्लिंग
(B) स्त्रीलिंग
(C) उभयलिंग
(D) नपुंसकलिंग
उत्तर- (C)
(44) ‘भारतीय’ शब्द का बहुवचन क्या होता हैं?
(A) भारतीयों
(B) भारती
(C) भारतियों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A)
(45) ‘हाथी’ का स्त्रीलिंग होगा?
(A) हाथिन
(B) हाथीनी
(C) हथिनी
(D) हाथिनी
उत्तर- (C)
(46) निम्नलिखित ईकारान्त शब्दों में एक पुल्लिंग हैं, उसे चयनित कीजिए?
(A) पानी
(B) नदी
(C) रोटी
(D) बकरी
उत्तर- (C)
(47) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द पुल्लिंग हैं?
(A) आय
(B) व्यय
(C) नहर
(D) लहर
उत्तर- (B)
(48) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं हैं?
(A) झुरमुट
(B) अन्त्येष्टि
(C) इच्छा
(D) निराशा
उत्तर- (A)
(49) निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द हैं?
(A) सरसों
(B) मकई
(C) सारस
(D) मूँग
उत्तर- (C)
(50) निम्नलिखित में पुल्लिंग शब्द नहीं हैं?
(A) रत्न
(B) मोती
(C) नकल
(D) बचपन
उत्तर- (C)
(51) निम्नलिखित शब्दों में किस एक का लिंग परिवर्तन हिंदी भाषा में प्रचलित नहीं हैं?
(A) चाचा
(B) बहन
(C) कोयल
(D) भैंस
उत्तर- (C)
(52) निम्नलिखित शब्दों में कौन स्त्रीलिंग नहीं हैं?
(A) रोटी
(B) पूड़ी
(C) पानी
(D) नदी
उत्तर- (C)
(53) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग नहीं हैं?
(A) सुबह
(B) दोपहर
(C) साँझ
(D) दिन
उत्तर- (D)
(54) ‘ऋषि’ की स्त्रीलिंग हैं?
(A) ऋषिणी
(B) ऋषिपत्नी
(C) ऋषिका
(D) ऋषी
उत्तर- (C)
(55) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग हैं?
(A) उत्साह
(B) चक्रव्यूह
(C) मृत्यु
(D) संकल्प
उत्तर- (C)
(56) कौन सा स्त्रीलिंग हैं?
(A) मित्र
(B) सूचना
(C) उपहार
(D) अध्याय
उत्तर- (B)
(57) पुल्लिंग और स्त्रीलिंग में से कौन सा जोड़ा सही नहीं हैं?
(A) मोटा-मोटी
(B) धोबी-धोबिन
(C) दाता-दानी
(D) तेली-तेलिन
उत्तर- (C)
(58) निम्नलिखित शब्दों में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए?
(A) सूची-पत्र
(B) किताब
(C) गंगा
(D) संसद
उत्तर- (A)
(59) निम्नलिखित ईकरात शब्दों में एक पुल्लिंग हैं, उसे चयनित कीजिए?
(A) पानी
(B) नदी
(C) रोटी
(D) बकरी
उत्तर- (A)
(60) हिन्दी के शब्दों का लिंग-निर्धारण किसके आधार पर होता हैं?
(A) प्रत्यय
(B) संज्ञा
(C) क्रिया
(D) सर्वनाम
उत्तर- (C)
(61) निम्नलिखित में ‘पुल्लिंग’ शब्द हैं?
(A) बुढ़ापा
(B) जड़ता
(C) पटना
(D) दया
उत्तर- (A)
(62) ‘वीर’ का स्त्रीलिंग हैं?
(A) वारांगना
(B) वीरगति
(C) वीरांगना
(D) वीरावती
उत्तर- (C)
(63) ‘दाता’ शब्द का स्त्रीलिंग शब्द क्या हैं?
(A) दाती
(B) दातृ
(C) दात्री
(D) यात्री
उत्तर- (C)
(64) ‘ठठेरा’ शब्द का लिंग परिवर्तित कीजिए?
(A) ठठेरी
(B) ठठारी
(C) ठठेरिन
(D) ठठेरिनी
उत्तर- (C)
(65) ‘नायक’ शब्द का स्त्रीलिंग हैं?
(A) नायिका
(B) नायकी
(C) नायिकाएँ
(D) नायकि
उत्तर- (A)
(66) निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द हैं?
(A) किन्नर
(B) अहिंसा
(C) अंतरी
(D) अपरिग्रह
उत्तर- (B)
(67) निम्न में पुल्लिंग शब्द हैं?
(A) रात
(B) बात
(C) गीत
(D) मात
उत्तर- (C)
(68) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग हैं?
(A) फुटपाथ
(B) स्कूल
(C) स्टोव
(D) केतली
उत्तर- (D)
(69) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग हैं?
(A) जहाज
(B) जलयान
(C) जमीन
(D) जुलूस
उत्तर- (C)
(70) निम्न में से पुल्लिंग शब्द का चयन कीजिए?
(A) पहिया
(B) लिखावट
(C) पखावज
(D) मँझधार
उत्तर- (A)